सरकारी नौकरी पाने की कोशिश में जुटे युवाओं के लिए यह एक अच्‍छा समय है। लंबे लॉकडाउन के बाद अब भर्तियां फिर से शुरू हो रही हैं और केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के कई विभागों में नौकरियों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। प्रतियोगी अभ्‍यर्थियों के सामने एक समस्‍या यह भी रहती है कि कम पदों की या अन्‍य छोटी मोटी नौकरियों के बारे में उन्‍हें जानकारी ही नही मिल पाती और एक अच्‍छी सरकारी नौकरी का मौका हाथ से निकल जाता है। जरूरत है कि हर छोटी से छोटी नौकरी की विज्ञप्ति पर भी नज़र रखी जाए।

Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here

छात्रों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी एक ही जगह पर लेकर आए हैं ताकि उम्‍मीदवार मांगी गई योग्‍यताओं की जानकारी देखकर यह तय कर सकें कि वे किस नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी हम उम्‍मीदवारों को साथ ही देते रहते हैं। इस समय भी देशभर में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के लिए नौकरियों निकली हुई हैं। ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: Check Here

Live Blog

Highlights

    17:13 (IST)28 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: जल्द जारी होगा एग्जाम शेड्यूल

    SSC CHSL Tier 2 Revised Result 2018: उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल स्किल टेस्ट विवरण जैसे दिनांक, समय और स्थान के बारे में सूचित किया जाएगा। परीक्षा में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवारों के अंक आयोग की वेबसाइट पर 02 सितंबर 2020 को उपलब्ध कराए जाएंगे।

    16:02 (IST)28 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: 4559 उम्मीदवारों को मिली राहत

    SSC CHSL Tier 2 Revised Result 2018: नोटिस के अनुसार, “उपर्युक्त परीक्षा के कुछ उम्मीदवारों ने अनफेयर मीन्स (यूएफएम) के तहत अपनी अयोग्यता के निर्णय को फिर से जारी करने के लिए आयोग से अनुरोध किया था। आयोग ने मामले की जांच करने और अपनी सिफारिशें देने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया। समिति की सिफारिशों के आधार पर, आयोग ने आखिरकार अयोग्य घोषित किए गए 4559 उम्मीदवारों को एक बार छूट देने का फैसला किया है।

    15:32 (IST)28 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: रिक्त का विवरण

    SSC CHSL Tier 2 Revised Result 2018: संयुक्त उच्च माध्यमिक (10 + 2) स्तर परीक्षा, 2018 के टियर 2 का संशोधित परिणाम इन रिक्ति पदों की भर्ती के लिए जारी किया गया है-
    लोअर डिवीजन क्लर्क / जूनियर सचिवालय सहायक
    डाक सहायक / सोर्टिंग असिस्टेंट
    डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)

    15:07 (IST)28 Aug 2020
    SSC CHSL Tier 2 Revised Result 2018: ssc.nic.in पर चेक करें रिजल्ट

    कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने कंबाइंड हाईयर सेकंड्री लेवल एग्जाम (CHSL) 2018 टीयर- 2 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल अतिरिक्त परिणाम 2020 को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं

    13:55 (IST)28 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्‍त से शुरू हो रहे हैं तथा रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 25 सितंबर 2020 निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 निर्धारित है।

    13:35 (IST)28 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन करने के‍ लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    13:12 (IST)28 Aug 2020
    Odisha PSC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस वैकेंसी

    अनारक्षित 105
    SEBC 24
    SC 34
    ST 47
    कुल 210

    12:46 (IST)28 Aug 2020
    Odisha PSC Recruitment 2020: सिविल इंजीनियर के 200 से अधिक पदों पर मौके

    ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्‍टेंट एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर योग्य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 210 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन करने और सेलेक्‍शन की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा निर्धारित समय से पहले अपना आवेदन दर्ज करें।

    12:14 (IST)28 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्‍त से शुरू हो रहे हैं तथा रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 25 सितंबर 2020 निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 10 अक्‍टूबर 2020 निर्धारित है।

    11:45 (IST)28 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। आवेदन करने के‍ लिए आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    11:08 (IST)28 Aug 2020
    Odisha PSC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस वैकेंसी

    अनारक्षित 105
    SEBC 24
    SC 34
    ST 47
    कुल 210

    10:18 (IST)28 Aug 2020
    सिविल इंजीनियर के 200 से अधिक पदों पर मौके

    ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्‍टेंट एग्जिक्‍यूटिव इंजीनियर (सिविल) के पदों पर योग्य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 210 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं जिसके लिए आवेदन करने और सेलेक्‍शन की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा निर्धारित समय से पहले अपना आवेदन दर्ज करें।

    09:42 (IST)28 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य/ओबीसी तथा ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए तथा अन्‍य आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 150/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 31 जुलाई 2020 है जबकि आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित है। उम्‍मीदवार अपना शुल्‍क 16 सितंबर 2020 तक जमा कर सकते हैं।

    09:14 (IST)28 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: ये हैं आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को किसी मान्‍यताप्राप्‍त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही स्‍टेनो में 80 शब्द प्रति मिनट की स्‍पीड तथा 4000 की प्रति घंटे की हिंदी कम्‍प्‍यूटर टाइपिंग स्‍पीड भी अनिवार्य है। उम्‍मीदवार के पास एक वर्ष का कम्‍प्‍यूटर सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। आयुसीमा 18 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी।

    08:51 (IST)28 Aug 2020
    UKSSSC Steno Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    पर्सनल असिस्‍टेंट/ स्‍टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। कुल 158 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। बता दें कि जिन उम्‍मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा, वे 29,200 से 92,300 रुपए लेवल-5 पे-स्‍केल पर नौकरी पाने के पात्र होंगे।

    08:14 (IST)28 Aug 2020
    UKSSSC Steno Recruitment 2020: 12वीं पास के लिए नौकरी का शानदार मौका

    उत्‍तराखण्‍ड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर पर्सनल असिस्‍टेंट/ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी देखकर आवेदन कर सकते हैं।

    07:44 (IST)28 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 400/- रुपए तथा आरक्षित कैटेगरी के लिए 200/- रुपए है। PHC कैंडिडेट्स के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की डेट 05 अगस्‍त है तथा आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन 04 सितंबर तक स्‍वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन एग्‍जाम 01 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

    07:21 (IST)28 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की तीसरी अनुसूची के प्रथम या द्वितीय अनुसूची या भाग- II में शामिल मान्यता प्राप्त संस्‍थान से MBBS पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    06:59 (IST)28 Aug 2020
    JKPSC Recruitment 2020: कैटेगरी वाइस पदों का विवरण

    ओपन मेरिट 450
    RBA 90
    अनुसूचित जाति 72
    अनुसूचित जनजाति 90
    EWS 90
    ALC/ आईबी 36
    पीएसपी 36
    कुल 900

    06:19 (IST)28 Aug 2020
    JKPSC Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर के 900 पदों पर भर्ती का मौका

    जम्‍मू कश्‍मीर लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार कुल 900 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी। भर्ती के संबंध में सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जानकारियां देखकर 04 सितंबर तक ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं।

    22:32 (IST)27 Aug 2020
    Rajasthan BSTC 2020 Admit Card: एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

    राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग कोर्स (BSTC), बीकानेर ने राजस्थान प्री D.El.Ed 2020 एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस Pre D.El.Ed. Exam, विभागीय (Edn.) परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट- predeled.com से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

    22:01 (IST)27 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें?

    ECIL Recruitment 2020: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ECIL की आधिकारिक वेबसाइट: “www.ecil.co.in” पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से 30 अगस्त 2020 दोपहर 02 बजे तक चलेगी। चयन B.E / B.Tech में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर योग्यता के आधार पर होगा।

    21:31 (IST)27 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: ये चाहिए शैक्षिक योग्यता और अनुभव

    ECIL Recruitment 2020: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग / इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर हार्डवेयर, लिनक्स, विंडोज ओएस और नेटवर्किंग क्षेत्र में एक साल पद योग्यता अनुभव भी होना जरूरी है।

    21:00 (IST)27 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    ECIL Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 19 अगस्त 2020
    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2020 दोपहर 02 बजे तक।
    पूरी अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2020
    दस्तावेज़ सत्यापन: जल्द ही अधिसूचित
    एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

    20:30 (IST)27 Aug 2020
    ECIL Recruitment 2020: विभिन्‍न मुख्‍यालय में तकनीकी अधिकारी अनुबंध आधारित भर्ती 2020

    इलेक्‍ट्रॉनिक कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ECIL, पैन इंडिया में ECIL विभिन्‍न मुख्‍यालय में तकनीकी अधिकारी अनुबंध आधारित भर्ती 2020 के भर्ती पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए 19 अगस्त 2020 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।

    20:08 (IST)27 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: 12 सितंबर को होनी है भर्ती परीक्षा

    Rajasthan HC Translator Admit Card 2020: आवेदन प्रक्रिया शुरू : 10 फरवरी 2020
    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख : 05 मार्च 2020 शाम 05 बजे तक
    आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 06 मार्च 2020
    एडमिट कार्ड अपलोड: 27 अगस्त 2020
    भर्ती परीक्षा की तारीख :12 सितंबर 2020

    19:33 (IST)27 Aug 2020
    Rajasthan HC Translator Admit Card 2020: यहां से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

    राजस्थान उच्च न्यायालय आरएचसी जोधपुर और जयपुर ट्रांसलेटर के पद के लिए हाल ही में अपलोड किए गए एडमिट कार्ड हैं। उन उम्मीदवारों को आरएचसी के साथ भर्ती किया जाता है। यह रिक्ति हॉल टिकट डाउनलोड कर सकती है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक https://103.203.137.249/rhcTranslator/index.php पर विजिट कर सकते हैं।

    18:54 (IST)27 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: जानिए कैसे करें आवेदन

    Bihar Jeevika Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार 30 अगस्त 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

    18:34 (IST)27 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानिए

    Bihar Jeevika Recruitment 2020: बिहार ग्रामीण आजीविका प्रोमोशन सोसाइटी (BRLPS) ने तकनीकी विशेषज्ञ, राज्य परियोजना प्रबंधक, वित्त अधिकारी और अन्य के पद पर उम्मीदवारों का चयन योग्यता परीक्षा, अनुभव, जीडी / पीपीटी और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर किया जाएगा।

    18:01 (IST)27 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: पद के हिसाब से शैक्षिक योग्यता

    Bihar Jeevika Recruitment 2020: राज्य प्रोजेक्ट मैनेजर: एमबीए / पीजी डिप्लोमा या डिग्री / पीजी डिग्री।फाइनेंस ऑफिसर: सीए / ICWAIराज्य वित्त प्रबंधक: चार्टर्ड अकाउंटेंट / एमबीए-फाइनेंस / कॉस्ट अकाउंटेंट।प्रोजेक्ट मैनेजर: बीटेक (सीएस / आईटी) / एमसीए या समकक्ष / पीजी डिग्री / डिप्लोमा।सीनियर टेक्निकल एक्सपर्ट और टेक्निकल एक्सपर्ट: पीजी डिग्री / डिप्लोमा।

    17:36 (IST)27 Aug 2020
    Bihar Jeevika Recruitment 2020: नौकरी पाने का शानदार मौका, विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

    बिहार ग्रामीण आजीविका प्रोमोशन सोसाइटी (BRLPS) ने तकनीकी विशेषज्ञ, राज्य परियोजना प्रबंधक, वित्त अधिकारी और अन्य के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 अगस्त 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    17:01 (IST)27 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: कैसे आवेदन करें, यहां जानिए

    APSC Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.assamegras.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। सभी विवरणों को भरने के बाद, आवेदकों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ परीक्षा के आयोजन प्राधिकरण को आवेदन पत्र भेजने की आवश्यकता है। डाक का पता: उप सचिव, एपीएससी, जवाहरनगर, खानापारा, गुवाहाटी -781022

    16:17 (IST)27 Aug 2020
    APSC Recruitment 2020: असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर पद के लिए योग्यता और आयु सीमा

    APSC Recruitment 2020: असिस्टेंट इंजीनियर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदर का: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित क्षेत्र में तीन साल का डिप्लोमा होना जरूरी है।
    जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्रासंगिक क्षेत्र में इंजीनियर की डिग्री होनी चाहिए।
    आयु सीमा: इस भर्ती पर न्युनतम 18 वर्ष से अधिकतम 38 वर्ष उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

    15:45 (IST)27 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020 Live Updates: खाली पदों का विवरण और महत्वपूर्ण तारीख

    APSC Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन पत्र 2020: 19 अगस्त, 2020 को प्रारंभ करें
    आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 22 सितंबर, 2020
    APSC भर्ती 2020 - रिक्ति विवरण
    सहायक अभियंता: 269 पद
    जूनियर इंजीनियर: 368 पद

    15:12 (IST)27 Aug 2020
    APSC Recruitment 2020: जूनियर इंजीनियर और सहायक अभियंता की भर्ती

    असम लोक सेवा आयोग ने 19 अगस्त, 2020 को जूनियर इंजीनियर और सहायक अभियंता की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - http://www.assamegras.gov.in से APSC भर्ती 2020 आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। APSC भर्ती 2020 के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है।

    14:15 (IST)27 Aug 2020
    Oil India Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 200/- रुपए है जबकि अन्‍य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन 21 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं जबकि आधिकारिक वेबसाइट http://www.oil-india.com पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर निर्धारित है।

    13:44 (IST)27 Aug 2020
    Oil India Recruitment 2020: ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

    पब्लिक सेक्‍टर ऑर्गनाइज़ेशन ऑयल इंडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। हेवी मोटर वेहिकल ऑपरेटर के कुल 36 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से ही आवेदन दर्ज कर सकते हैं। भर्ती, आवेदन तथा निर्धारित योग्‍यताओं जैसी सभी जानकारियां वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में उपलब्‍ध हैं। उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा तथा अप्‍लाई करना होगा।

    13:17 (IST)27 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य और ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि SC/ST/PWD/महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है। आवेदन 16 अगस्‍त से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2020 निर्धारित है।

    12:50 (IST)27 Aug 2020
    Sarkari Naukri-Jobs 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    10वीं कक्षा या इसके समकक्ष संबंधित ट्रेडों में मान्यता प्राप्त बोर्ड और आईटीआई से कुल 50% अंकों के साथ परीक्षा पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है जिसकी गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी।

    12:20 (IST)27 Aug 2020
    Railway Apprentice Recruitment 2020: जारी रिक्‍तियों का विवरण

    कटिहार (KIR) और TDH कार्यशाला 970 पद
    अलीपुरद्वार (APDJ) 493 पद
    रंगिया (RNY) 435 पद
    लुमडिंग (LMG) और एस एंड टी / कार्यशाला 1302 पद
    तिनसुकिया (टीएसके) 484 पद
    न्यू बोंगईगांव कार्यशाला (NBQS) और EWS / BNGN 539 पद
    डिब्रूगढ़ कार्यशाला (DBWS) 276 पद
    कुल 4499