केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए एक सामान्य पात्रता परीक्षा आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) के निर्माण को मंजूरी दे दी। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को अब कई अलग अलग परीक्षाओं के बजाय एक सामान्य परीक्षा देनी होगी। राज्य सरकार की नौकरियों में इस NRA परीक्षा के स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को भर्ती किया जाएगा। NRA में रेल मंत्रालय, वित्त मंत्रालय/ वित्तीय सेवा विभाग, SSC, RRB और IBPS के प्रतिनिधि होंगे। अब इन सभी भर्तियों के लिए एक ही रिक्रूटमेंट एग्जाम होगा जिसे क्लियर करके छात्र रिक्रूटमेंट प्रोसेस में आगे बढ़ पाएंगे।
केंद्र सरकार की इन सरकारी नौकरियों में मिलेगी सातवें वेतन आयोग के तहत मोटी सैलरी
NRA के गठन को मंजूरी मिल गई है और जल्द ही यह परीक्षा शुरू भी हो जाएगी। इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार के कई विभागों में इस समय भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपने मतलब की नौकरी देखकर उसके लिए समय रहते आवेदन कर देना चाहिए। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां भी साथ ही दी गई हैं। किसी भी जानकारी या अपडेट के लिए उम्मीदवार इस पेज पर बने रहें।
Sarkari Naukri Job Notification 2020 LIVE Updates: Check Here
Highlights
STPI NOIDA Recruitment 2020: सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) ने मेंबर टेक्निकल सपोर्ट स्टाफ, असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट http://www.noida.stpi.in पर ऑनलाइन उपलब्ध आवेदन भर सकते हैं।
STPI NOIDA Recruitment 2020: टेक्निकल सपोर्ट स्टाफ - 2 पद
असिस्टेंट - 9 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ - 1 पोस्ट
STPI NOIDA Recruitment 2020:ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू - 22 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 20 सितंबर 2020
आवेदन की हार्ड-कॉपी की अंतिम तिथि - 05 अक्टूबर 2020
कंप्यूटर की अच्छी समझ रखने वाले और डिप्लोमा, डिग्री कर चुके युवाओं के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (STPI) ने मेंबर टेक्निकल सपोर्ट स्टाफ, असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 22 अगस्त से 20 सितंबर 2020 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुरू: 01 अगस्त 2020ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07 सितंबर 2020, ऑनलाइन शुल्क भुगतान अंतिम तिथि: 09 सितंबर 2020, ऑफलाइन शुल्क भुगतान अंतिम तिथि: 14 सितंबर 2020, ऑनलाइन परीक्षा की तारीख: 27 नवंबर 2020 से 14 दिसंबर 2020।, एडमिट कार्ड उपलब्ध: नवंबर 2020
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 (सीनियर सेकेंडरी) पास होना चाहिए। दिल्ली पुलिस के कार्मिक / मल्टीटास्किंग स्टाफ, दिल्ली पुलिस के कार्मिक / मल्टीटास्किंग स्टाफ, सेवा से सेवानिवृत्त या मृतक के पुत्र / पुत्रियां केवल दिल्ली पुलिस के लिए ही 11वीं पास की शैक्षिक योग्यता है। पुरुष उम्मीदवारों के पास PE & MT की तिथि के अनुसार LMV (मोटर साइकिल या कार) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। लर्नर लाइसेंस स्वीकार्य नहीं है।
पुरुष उम्मीदवारों के लिए 3902 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 1944 पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2020 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 07 सितंबर 2020 या इससे पहले तक ऑनलाइन मोड में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
दिल्ली पुलिस की नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल (कार्यकारी) के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसमें पुरुष और महिला दोनों के लिए आवेदन करने का मौका है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 5846 रिक्तियों को भरा जाएगा।
बिहार पुलिस दरोगा भर्ती 2019 की प्रीलिमिनरी परीक्षा के परिणाम 28 जनवरी 2020 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए थे, जिसमें मेन्स में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सूची भी जारी हुई थी। योग्य उम्मीदवारों को 23 अगस्त 2020 को होने वाली मुख्य परीक्षा में उपस्थित होना था।
बिहार पुलिस ने पुलिस सब इंस्पेक्टर / सार्जेंट / असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल (सीधी भर्ती) / असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जेल (एक्स सर्विसमैन) के 2246 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आयोग बिहार पुलिस में पुलिस उप निरीक्षक / सार्जेंट / सहायक अधीक्षक जेल (सीधी भर्ती) / सहायक अधीक्षक जेल (भूतपूर्व सैनिक) पदों के लिए एसआई मेन्स परीक्षा 2020 की अगली तारीख की घोषणा मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखने के बाद जारी करेगा। फिलहाल बोर्ड कोई संभावित तारीख की घोषणा नहीं की है।
BPSSC द्वारा जारी नोटिफिकेश के मुताबिक, बिहार पुलिस SI मेन्स परीक्षा 2020 जो 23 अगस्त 2020 को निर्धारित की गई थी, लेकिन आयोग ने राज्य भर में कोरोनावायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण परीक्षा स्थगित कर दी है।
आयोग ने सोशल डिस्टेंसिंग से एग्जाम कराने के लिए परीक्षा केंद्रों का फिर से निर्धारण किया था। इस परीक्षा में 50,072 परीक्षार्थियों को शामिल होने था। ये उम्मीदवार अब परीक्षा के स्थगित होने की जरूरी सूचना BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (Bihar Police Subordinate Services Commission, BPSSC) ने बिहार पुलिस SI Mains Exam 2020 को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए ताजा नोटिफिकेशन के मुताबिक, आयोग ने COVID-19 महामारी के कारण बिहार पुलिस दरोगा भर्ती की मुख्य परीक्षा 2020 को स्थगित करने का फैसला किया है। हालांकि यह दूसरी बार कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते मेन्स भर्ती परीक्षा को स्थगित किया गया है, इससे पहले परीक्षा 26 अप्रैल को आयोजित होनी थी।
उम्मीदवारों द्वारा डाउनलोड करने के लिए ई-एडमिट कार्ड यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। पात्र उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से तीन सप्ताह पहले ई-एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। हालांकि आयोग ने अभी तक एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख घोषित नहीं की है।
सामान्य / ओबीसी: 200 रुपएएससी / एसटी / महिला: कोई शुल्क नहींडेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें या ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
आवेदन शुरू: 05 अगस्त 2020, ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2020 तक 06:00 अपराह्न, भाग II के लिए अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2020, अंतिम तिथि पूरी फॉर्म: 25 अगस्त 2020, परीक्षा तिथि: 08 नवंबर 2020, एडमिट कार्ड उपलब्ध की संभावित तारीख: अक्टूबर 2020
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून – 100 पद, इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला – 26 पद, वायु सेना अकादमी, हैदराबाद – 32 पद, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई (पुरुष) – 169 पद, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (मद्रास) (महिला) – 17 पद
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 28 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। UPSC देश भर में कंबाइंड डिफेंस सर्विस के तहत 344 पदों को भरने के लिए इस भर्ती अभियान का आयोजन कर रहा है। इनमें इंडियन मिलिट्री एकेडमी (Indian Military Academy, IMA) के 100 पद, इंडियन नवल एकेडमी के 26 पद, इंडिय फोर्स एकेडमी के 32 और ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के 186 पद शामिल हैं।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आगामी UPSC CDS परीक्षा II 2020 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। UPSC CDS परीक्षा भाग-2 की अधिसूचना बुधवार 5 अगस्त, 2020 को ऑनलाइन जारी की गई। UPSC CDS परीक्षा -2 की अधिसूचना अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है।
न पदों की नियुक्तियां रेलवे के उत्तरी, एनसीआर, पश्चिमी, मध्य, पूर्वी, पूर्वी, दक्षिणी, दक्षिण पूर्वी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में की जाएगी। 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवारों से 23 सितंबर 2019 से 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और नया नोटिस चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisf.gov.in पर जा सकते हैं।
दरअसल, कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) पदों पर उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी), डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होता है। इस भर्ती के लिए पहले चरण पीईटी /पीएसटी /DV/ट्रैड टेस्ट के लिए 3 जनवरी 2020 तय की गई थी, और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) / शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), डॉक्यूमेंटेशन और ट्रेड टेस्ट का आयोजन तय तिथि पर किया गया था।
कुल 914 वैकेंस में, कुक – 350, मोची- 13, नाई- 109, वॉशर-मैन- 133, कारपेंटर- 13, स्वीपर- 270, पेंटर- 05, मेसन- 05, प्लम्बर – 04, माली – 04 और इलेक्ट्रीशियन- 03 रिक्तियां है। वहीं बैक-लॉग वैकेंसी में मोची – 01 और नाई – 02 के पद शामिल हैं।
जारी नोटिस के मुताबिक, भर्ती परीक्षा 06 सितंबर 2020 को आयोजित होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण मौजूदा हालात के मद्देनजर लिखित परीक्षा को स्थिति ठीक होने तक स्थगित कर दिया गया है। हालांकि यह दूसरी बार है जब परीक्षा की तारीख स्थगित की गई, इससे पहले 7 जून 2020 को लिखित परीक्षा होनी थी।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कॉन्सटेबल/ट्रेड्समैन भर्ती 2019 की संशोधित लिखित परीक्षा तारीख एक बार फिर स्थगित कर दी है। सीआईएसएफ ने हाल ही ट्रेड्समैन परीक्षा 2019 में कांस्टेबल की नई लिखित परीक्षा तिथियों के लिए स्थगित सूचना जारी की है। जिन उम्मीदवारों ने CISF में कांस्टेबल या ट्रेड्समैन भर्ती 2019 के लिए आवेदन किया था वे विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पूरा विवरण पढ़ सकते हैं।
ECIL Recruitment 2020: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ECIL की आधिकारिक वेबसाइट: “www.ecil.co.in” पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त से 30 अगस्त 2020 दोपहर 02 बजे तक चलेगी। चयन B.E / B.Tech में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर योग्यता के आधार पर होगा।
ECIL Recruitment 2020: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग / इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर हार्डवेयर, लिनक्स, विंडोज ओएस और नेटवर्किंग क्षेत्र में एक साल पद योग्यता अनुभव भी होना जरूरी है।
ECIL Recruitment 2020: टेक्निकल ऑफिसर (कॉन्ट्रेक्ट) पद कुल वैकेंसी - 350 पद
यूआर - 160 पोस्ट
ईडब्ल्यूएस - 16 पद
ओबीसी - 90 पद
अनुसूचित जाति - 58 पद
अनुसूचित जनजाति - 26 पद
ECIL Recruitment 2020: आवेदन शुरू: 19 अगस्त 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2020 दोपहर 02 बजे तक।
पूरी अंतिम तिथि: 30 अगस्त 2020
दस्तावेज़ सत्यापन: जल्द ही अधिसूचित
एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित
इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ECIL, भारत में ECIL विभिन्न मुख्यालय में टेक्निकल ऑफिसर कॉन्ट्रेक्ट आधारित भर्ती 2020 के भर्ती पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए 19 अगस्त 2020 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।
HAL Recruitment 2020: किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है। कुल 2000 रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। जिसके लिए डीटेल्ड नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। निर्धारित योग्यताओं को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर विजिट कर 05 सितंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
HAL Recruitment 2020: सबसे पहले बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। - अब होमपेज पर दिख रहे Careers लिंक पर क्लिक करें। - इस पेज पर अप्रेंटिसशिप के लिए दिए गए लिंक पर विजिट करें। - नोटिफिकेशन डाउनलोड करें तथा ऑनलाइन आवेदन करें।
HAL Recruitment 2020: अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित फील्ड में डिग्री/डिप्लोमा धारक वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास 2 वर्ष का अनुभव हो। वहीं विजिटिंग फैकल्टी मैंबर पदों पर संबंधित ट्रेड में डिग्री/डिप्लोमा धारक 10 वर्षीय कार्य अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी देखने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। आयुसीमा HAL के नियमानुसार निर्धारित है जिसकी जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अप्रेंटिस तथा विजिटिंग फैकल्टी मैंबर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट/डिप्लोमा धारक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों को 225/- प्रति घण्टा तथा विजिटिंग फैकल्टी मैंबर पदों पर 550/- प्रति घण्टा के पे-स्केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 30 वर्ष। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधकितम आयुसीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय से कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के रूप में 850 रुपये का भुगतान करना होगा। SC, ST और PwD कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को 175 रुपये का भुगतान करना होगा।
IBPS PO Recruitment 2020: इसके बाद 21 से 26 सितंबर तक प्री-एग्जाम ट्रेनिंग होगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1167 रिक्तियां भरी जानी हैं। प्रीलिम्स परीक्षा 3, 10 और 11 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर या नवंबर में घोषित किया जाएगा। मेन्स परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की जाएगी, जिसका रिजल्ट दिसंबर में घोषित किया जाएगा। मेन्स एग्जाम क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को जनवरी-फरवरी में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल रिजल्ट की घोषणा अप्रैल 2021 में की जाएगी।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर शुरू हो गई है। आवेदन दर्ज करें और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त निर्धारित है।
SSC Constable Recruitment 2020: Gen/OBC/EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपए है जबकि अन्य सभी आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। ऑनलाइन आवेदन 01 अगस्त से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 07 सितंबर है। CBT परीक्षा 27 नवंबर से 14 दिसंबर 2020 तक आयोजित की जाएंगी।
SSC Constable Recruitment 2020: किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 18 से 25 वर्ष निर्धारित है तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का प्रावधान है। उम्मीवारों को शारिरिक मानकों पर भी खरा उतरना होगा जिसमें लंबाई, छाती का माप, दौड़, ऊंची कूद और लंबी कूद शामिल होंगे। विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन में मौजूद है।
SSC Constable Recruitment 2020: कांस्टेबल (एग्जि.) पुरुष (ओपन) 3433
कांस्टेबल (एग्जि.) महिला 1944
कांस्टेबल (एग्जि.) पुरुष (बैकलॉग एससी -19 और एसटी -15 सहित) 226
कांस्टेबल (एग्जि.) पुरुष पूर्व सैनिक (कमांडो) (बैकलॉग एससी -34 और एसटी -19 सहित) 243
कुल 5846