यदि आप सरकारी नौकरी पाना चा‍हते हैं तथा करने में रूचि रखते हैं तो आप अपनी सहूलियत और पात्रता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। देश में इस समय केन्द्र और राज्‍य सरकार के कई विभागों में नौकरियां निकली हुई हैं। अपनी पसंद की नौकरी के लिए आवेदन करते वक्त आप निर्धारित पात्रता का ध्यान जरूर रखें। पात्रता पूरी नहीं करने की स्थिति में यदि आप आवेदन करते हैं तो आपके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।

आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें। नौकरियों के अतिरिक्‍त आपको हम जानकारी देंगे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्‍ट, एडमिट कार्ड और आंसर की जारी होने की। सरकारी नौकरी से संबंधित हर छोटी बड़ी अपडेट आपको यहां मिलती रहेगी। सबसे पहले और सबसे सही जानकारी पाने के लिए हमारे साथ बने रहें।

Live Blog

09:31 (IST)15 Nov 2019
IFGTB Recruitment 2020: 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

मल्‍टी टास्किंग स्‍टाफ के 14 और लोअर डिवीज़नल क्‍लर्क के 01 पद पर भर्ती की जानी है। एमटीएस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को 10वीं पास, जबकि एलडीसी पदों पर भर्ती के लिए 12वीं पास होना आवश्‍यक है। आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। इसके लिए 25 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।

09:05 (IST)15 Nov 2019
RSMSSB में करें नौकरी के लिए आवेदन, आखिरी तारीख 24 नवंबर तक

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंस्ट्रक्टर के पोस्टों पर भर्ती के लिए Notification जारी किए हैं. Eligible Candidates निर्धारित प्रारूप के अनुसार 24 नवंबर 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

08:46 (IST)15 Nov 2019
DU Recruitment 2020: जूनियर असिस्‍टेंट समेत विभिन्न पदों पर निकलीं भर्ती

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय में जूनियर असिस्‍टेंट, मल्‍टी टास्किंग स्‍टाफ तथा सीनियर असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। अलग अलग पदों पर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं भी अलग अलग हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित है।

08:26 (IST)15 Nov 2019
DU Recruitment 2020: जानें किस पद पर कितनी नौकरियां

जूनियर असिस्‍टेंट के 05, एमटीएस के 01 तथा सीनियर असिस्‍टेंट के 01 पद पर भर्ती की जानी है। सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्‍यता निर्धारित है। न्‍यूनतम आयु सीमा पदानुसार 27 वर्ष तथा 30 वर्ष निर्धारित है।

08:06 (IST)15 Nov 2019
DU Recruitment 2020: इतना देना होगा आवेदन शुल्क, 30 नवंबर तक करें अप्लाई

आवेदन शुल्‍क सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के लिए 250 रुपए तथा अन्‍य आरक्षित वर्ग के लिए 100 रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित है।

07:50 (IST)15 Nov 2019
RRC recruitment 2019: रेलवे में 4000 से ज्यादा खाली, यहां पढ़ें भर्ती की पूरी जानकारी

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) और दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railways, SCR) ने रेलवे में 4000 से ज्यादा खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एससीआर की आधिकारिक वेबसाइट scr.indianrailways.gov.in. पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं।

07:30 (IST)15 Nov 2019
UKSSC भर्ती 2019: असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों पर निकली भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSC) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट पोस्टों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर 2019 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पोस्टों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

07:12 (IST)15 Nov 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: एयर इंडियां में निकली भर्ती

एयर इंडिया में स्‍टोर एजेंट के रिक्‍त 57 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए सभी आवश्‍यक शर्तें तथा योग्‍यताओं की जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी देख सकते हैं तथा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 नवंबर है।

06:55 (IST)15 Nov 2019
ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर

ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। कुल 153 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों की आयुसीमा 21 से 32 वर्ष निर्धारित है। आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।

06:28 (IST)15 Nov 2019
IBPS Recruitment 2020: स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्‍शन (IBPS) ने स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति वेबसाइट पर जारी कर दी है। कुल 1163 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन, चयन प्रक्रिया तथा वेतन संबंधी सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। विज्ञप्ति डाउलनोड करने तथा आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार ibps.in पर विजिट करें।

06:15 (IST)15 Nov 2019
10वीं पास के लिए मल्‍टीटास्किंग समेत कई पदों पर भर्ती के मौके

इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेस्‍ट जेनेटिक्‍स एंड ट्री ब्रीडिंग में मल्‍टी टास्किंग स्‍टॉफ तथा लोअर डिवीज़नल क्‍लर्क के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर 10वीं तथा 12वीं पास उम्‍मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन संबंधी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी निर्धारित शर्तें देखकर आवेदन करें।

22:31 (IST)14 Nov 2019
भारतीय नौसेना भर्ती 2019: इतनी है निर्धारित आयु सीमा

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट के पदों के लिए उम्मीदवारों को मैथ्स और फिजिक्स के साथ सीनियर सेकेंडरी केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस से पास होना चाहिए। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 19 वर्ष निर्धारित है।

21:56 (IST)14 Nov 2019
भारतीय नौसेना भर्ती 2019: इतनी चाहिए है शैक्षणिक योग्‍यता

आर्टिफिशर अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मैथ्स और फिजिक्स में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों के साथ 10 + 2 रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / कंप्यूटर साइंस से पास होना चाहिए।

21:27 (IST)14 Nov 2019
भारतीय नौसेना भर्ती 2019: 2 हजार से अधिक रिक्तियां, joinindiannavy.gov.in के माध्यम से करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- joinindiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर, 2019 को बंद कर दी जाएगी। परीक्षा की तारीखें जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। सेलर के कुल रिक्‍त पद 2,700 हैं जिनमें से 2200 पद SSR के तथा 500 पद आर्टिफिशर अप्रेंटिस के हैं।

21:03 (IST)14 Nov 2019
भारतीय नौसेना भर्ती 2019: 2,700 रिक्त पदों पर आवेदन करने का अच्छा मौका

भारतीय नौसेना ने सीनियर सेकेण्‍डरी रिक्रूट (SSR) तथा आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) के 2,700 रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक, योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करने के लिए अधिसूचना जारी की है।

20:32 (IST)14 Nov 2019
CISF GD Constable Recruitment 2019: जानें किस आधार होगा चयन

स्पोर्ट्स इवेंट्स में ट्रायल टेस्ट
प्रोफिसिएंशी टेस्ट
मेरिट के माध्यम से आखिरी चयन
मेडिकल टेस्ट

20:05 (IST)14 Nov 2019
CISF GD Constable Recruitment 2019: स्पोर्स्ट कोटा के लिए भर्ती, जानें योग्यता और आयु सीमा की शर्तें

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से 12वीं पास होने के साथ-साथ खेल और एथलेटिक्स में राज्य / राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला होना चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए।

19:32 (IST)14 Nov 2019
CISF GD Constable Recruitment 2019: CISF GD हेड कांस्टेबल महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख - 17 दिसंबर 2019 अपराह्न 05:00 बजे तक
उत्तर पूर्व क्षेत्र के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख - 24 दिसंबर 2019, शाम 05:00 बजे तक

19:05 (IST)14 Nov 2019
CISF GD Constable Recruitment 2019: यहां कुल 300 हेड कांस्टेबल जीडी की जरूरत, 17 दिसंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force, CISF) ने स्पोर्ट्स पर्सन के लिए हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। यहां हेडकांस्टेबल जीडी के 300 पद खाली हैं, जिसे भरने के लिए योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 17 दिसंबर या इससे पहले तक का समय है।

18:41 (IST)14 Nov 2019
BSTC भर्ती 2019: इस लिंक के जरिए कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई

बिहार टेक्निकल एजुकेशन (BSTC) ने स्टाफ नर्स और ट्यूटर के पदों पर आवेदन करने और री-ऑपन भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं- https://pariksha.nic.in/(S(jl1revoljafgzl0bbmp05igb))/Agencies.aspx?KZhCrm9B4QPkl0gO2rAMuw== आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2019 तक है।

18:01 (IST)14 Nov 2019
BSTC भर्ती 2019: स्टाफ नर्स और ट्यूटर पद के लिए योग्यताएं, यहां जानें

बिहार टेक्निकल एजुकेशन (BSTC) में कुल पदों की संख्या 9299 है, आवेदन करने के लिए इन योग्यताओं की जरूरत होगी-
स्टाफ नर्स: बिहार नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के साथ जीएनएम परीक्षा पास होनी चाहिए।
ट्यूटर: M.Sc / B.Sc नर्सिंग / डिप्लोमा इन नर्सिंग में 2 साल का वर्क एक्सपीरिंयस होना चाहिए।

17:33 (IST)14 Nov 2019
BSTC भर्ती 2019: आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 200 / -
एससी / एसटी / पीएच: 50 / -
सभी श्रेणी महिला: 50 / - (बिहार अधिवास)
 उम्मीदवार अपनी कैटेगरी के मुताबिक ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

17:02 (IST)14 Nov 2019
BSTC भर्ती 2019: कैटेगरी वाइज पदों की संख्या का विवरण

बिहार टेक्निकल एजुकेशन (BSTC) में कुल पदों की संख्या 9299 है, जिसमें स्टाफ नर्स के पदों की संख्या 9130 है जबकि ट्यूटर पदों की संख्या 169 शामिल है। कैटेगरी वाइज पदों की संख्या का विवरण कुछ इस प्रकार है- स्टाफ नर्स: Gen- 2498, EWS- 625, SC- 2036, ST- 96, OBC- 2380, BC- 1069, BC Female- 426, Total- 9130
ट्यूटर- Gen- 66, EWS- 16, SC- 29, ST- 01, OBC- 31, BC- 20, BC Female- 06, Total- 169

16:30 (IST)14 Nov 2019
BSTC भर्ती 2019: स्टाफ नर्स और ट्यूर के पदों पर निकली भर्ती, 18 नवंबर तक करें आवेदन

बिहार टेक्निकल एजुकेशन (BSTC) ने स्टाफ नर्स और ट्यूटर के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Bihar Technical Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए 18 नवंबर 2019 तक का समय है।

16:00 (IST)14 Nov 2019
CIMFR Recruitment 2020: जेक्‍ट असिस्‍टेंट लेवल I और II के पदों पर भर्ती, वॉक-इन इंटरव्‍यू के माध्‍यम से होगी भर्ती

सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च में प्रोजेक्‍ट असिस्‍टेंट लेवल I और II के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर कम से कम ग्रेजुएट उम्‍मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आयुसीमा, आवेदन शुल्‍क, पे-स्‍केल तथा अन्‍य सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। उम्‍मीदवारों के चयन के लिए वॉक-इन इंटरव्‍यू का आयोजन किया जाएगा

15:36 (IST)14 Nov 2019
HPPSC Recruitment 2019: 29 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

आवेदन करने से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं तथा आवेदन 09 नवंबर से शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर है।

14:55 (IST)14 Nov 2019
HPPSC Recruitment 2019: मैनेजर के पदों पर होनी हैं भर्तियां

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में मैनेजर के विभिन्‍न पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं

14:05 (IST)14 Nov 2019
HAL Recruitment 2020: ये है आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

स्‍टाफ नर्स और फार्मासिस्‍ट के 2-2 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन की न्‍यूनतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है। निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता अलग अलग है जिसकी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है। सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 200रु है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए कोई आवेदन शुल्‍क नहीं है। आधिकारिक वेबसाइट hal-india.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर है।

12:52 (IST)14 Nov 2019
HAL Recruitment 2020: स्‍टाफ नर्स और फार्मासिस्‍ट के पदों पर होनी है भर्ती

हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड में स्‍टाफ नर्स और फार्मासिस्‍ट के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए एक विज्ञप्ति जारी की गई है। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विज्ञप्ति में सभी जरूरी जानकारियां देखकर 20 नवंबर से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

12:23 (IST)14 Nov 2019
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती से जुड़ी जरूरी जनाकरी

कुल 09 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए पे-स्‍केल 5400/- रु तय है। किसी मान्‍यताप्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से साइंस या इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष निर्धारित है। आवेदन शुल्‍क सामान्‍य कैटेगरी के लिए 400/- रु जबकि आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 100/- रु है।

11:41 (IST)14 Nov 2019
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में मांगे गए हैं ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों से आवेदन

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा फॉरेस्‍ट सर्विस डिपार्टमेंट में असिस्‍टेंट कंज़र्वेटर ऑफ फॉरेस्‍ट के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। कुल 09 पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे जिसके बारे में पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद है। आवेदन 29 नवंबर तक स्‍वीकार किए जाएंगे।

11:14 (IST)14 Nov 2019
नौसेना भर्ती की चयन प्रक्रिया पर डाल लें एक नज़र

वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र में चार खंड शामिल होंगे – अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान। उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा, उसके बाद एक शारीरिक परीक्षण, मेडिकल परीक्षण और अंतिम स्क्रीनिंग या मेडिकल नामांकन के लिए उपस्थित होना होता है। नौकरी के लिए केवल शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से फिट उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

10:41 (IST)14 Nov 2019
नौसेना भर्ती के लिए ये है निर्धारित आयुसीमा

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट के पदों के लिए उम्मीदवारों को मैथ्स और फिजिक्स के साथ सीनियर सेकेंडरी केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर साइंस से पास होना चाहिए। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 19 वर्ष निर्धारित है।

10:16 (IST)14 Nov 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: नौसेना भर्ती के लिए ये है निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता

आर्टिफिशर अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मैथ्स और फिजिक्स में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों के साथ 10 + 2 रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान / कंप्यूटर साइंस से पास होना चाहिए।

09:49 (IST)14 Nov 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: नौसेना में भरे जाने हैं 2 हजार से अधिक पद

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 नवंबर, 2019 को बंद कर दी जाएगी। परीक्षा की तारीखें जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। सेलर के कुल रिक्‍त पद 2,700 हैं जिनमें से 2200 पद SSR के तथा 500 पद आर्टिफिशर अप्रेंटिस के हैं।

09:18 (IST)14 Nov 2019
Sarkari Naukri-Result 2019 LIVE Updates: भारतीय नौसेना का हिस्‍सा बनने का है मौका

भारतीय नौसेना ने सीनियर सेकेण्‍डरी रिक्रूट (SSR) तथा आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) के 2,700 रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक, योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करने के लिए अधिसूचना जारी की है।

08:57 (IST)14 Nov 2019
DLW Recruitment 2020: अप्रेंटिस के पदों पर होनी है भर्ती

डीजल लोकोमोटिव वर्क्स, इंडियन रेलवे (वाराणसी) ने अप्रेंटिस पोस्टों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। कुल 374 सीटें उपलब्ध हैं जिनमें से 300 आईटीआई उम्मीदवारों के लिए और 74 नॉन-आईटीआई कैंडिडेट्स के लिए हैं। कैंडिडेट्स 21 नवंबर 2019 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

08:23 (IST)14 Nov 2019
HAL Recruitment 2020: ये है आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

स्‍टाफ नर्स और फार्मासिस्‍ट के 2-2 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन की न्‍यूनतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है। निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता अलग अलग है जिसकी जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद है। सामान्‍य तथा ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्‍क 200रु है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए कोई आवेदन शुल्‍क नहीं है। आधिकारिक वेबसाइट hal-india.com पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर है।

08:02 (IST)14 Nov 2019
HAL Recruitment 2020: स्‍टाफ नर्स और फार्मासिस्‍ट के पदों पर होनी है भर्ती

हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड में स्‍टाफ नर्स और फार्मासिस्‍ट के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए एक विज्ञप्ति जारी की गई है। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विज्ञप्ति में सभी जरूरी जानकारियां देखकर 20 नवंबर से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

07:16 (IST)14 Nov 2019
ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए हैं अप्रेंटिस के पदों पर मौके

हिन्‍दुस्‍तान कॉपर लिमिटेड में ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य एवं इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं जो कि आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्‍मीदवार 01 दिसंबर से पहले सभी जानकारियां देखकर आवेदन कर सकते हैं।