भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद ने टीचिंग स्टाफ की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। संस्थान ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर फैकल्टी के लिए भर्ती की घोषणा की है। इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 सितंबर है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IIIT Allahabad की ऑफिशियल वेबसाइट iiita.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की लास्ट डेट कब?
संस्थान के नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 22 अगस्त से हो गई है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 सितंबर है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 है, जबकि एसोसिएट प्रोफेसर की 18 और प्रोफेसर के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 सितंबर है। अभी संस्थान ने परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की है। वहीं एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तारीख भी अभी नहीं बताई गई।
अप्लाई करने की लगेगी फीस
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ध्यान रखें कि अप्लाई करने का एक शुल्क अदा करना होगा जो जनरल, ओबीसी और EWS उम्मीदवारों के लिए 1180 रुपए निर्धारित है जबकि एससी, एसटी और फिजिकल हैंडिकैप्ड उम्मीदवार के लिए कोई शुल्क नहीं है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
रिक्त पदों की जानकारी
IIIT इलाहाबाद ने कुल 147 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें से असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 47, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 44 और प्रोफेसर के लिए 56 पोस्ट निर्धारित हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 10, 11 और 12 पे लेवल पर भर्ती होगी। इसकी योग्यता की बात करें तो लेवल 10 के लिए पीएचडी पास, लेवल 11 के लिए पीएचजी और 1 साल का अनुभव जबकि लेवल 12 के लिए पीएचडी के साथ 3 साल का अनुभव मांगा गया है।
इसके अलावा एसोसिएट प्रोफेसर के लिए पीएचडी के साथ 6 साल और 9 साल का अनुभव मांगा है। वहीं प्रोफेसर के लिए पीएचडी के साथ 10 साल और 13 साल का एक्सपीरियंस मांगा है।
कैसे करें आवेदन?
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें। इसके बाद इस लिंक पर क्लिक करें या इसे कॉपी करके नई विंडो में ओपन करें।
https://apply.iiita.ac.in/application/authenticate/teachingjobv4/
अब अप्लाई करने का डायरेक्ट पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। यहां आपको New Application वाला फॉर्म फिल करना है। उसके बाद एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करके फॉर्म भरना है। इसके बाद पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण समेत सभी अहम दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने हैं। आखिर में शुल्क अदा कर फॉर्म को सबमिट करना है और फिर फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है।