उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने राज्य मे सरकारी नौकरियां निकाली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1905 भर्ती होनी हैं। सबसे खास बात है कि इन पदों के लिए किसी को कोई आवेदन फीस नहीं देनी है। भर्ती के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आज 15 फरवरी से शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 मार्च 2020 है। इन पदों के लिए राज्य स्तर, जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर भर्ती की जा रही हैं। राज्य स्तर पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 साल रखी गई है। वहीं जिला और ब्लॉक स्तर पर आवेदन करने की आयु सीमा 40 साल रखी गई है। इन पदों पर नौकरी के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आयु सीमा में छूट गर्वमेंट रिजर्वेशन पॉलिसी के आधार पर दी जाएगी।

जिला स्तर पर इन पदों पर भर्ती
जिला मिशन प्रबंधक सामाजिक विकास – 15 पद
जिला मिशन प्रबंधक सामाजिक क्षमता निर्माण – 5 पद
जिला मिशन प्रबंधक वित्तीय समावेशन – 2 पद
जिला मिशन प्रबंधक लाइवलीहुड- 2 पद
जिला मिशन प्रबंधक लाइवलीहुड – 35 पद
जिला मिशन प्रबंधक एमआईएस -9 पद
अकाउंट सहायक – 2 पद

SMMU लेवल पर इन पदों पर होनी है भर्ती
स्टेट मिशन मैनेजर – 1 पद
मिशन मैनेजर माइक्रो फाइनेंस -1 पद
मिशन मैनेजर मानव संसाधन -1 पद
मिशन मैनेजर एडमिन और एफएम -1 पद
मिशन मैनेजर फार्म लाइवलीहुड -1 पद
मिशन मैनेजर रिसर्च एंड स्टडीज – 1 पद
मिशन कार्यकारी (एम एंड ई) – 1 पद
सीनियर टेक्निकल एक्सपर्ट / एसपीएम- वैल्यू चेन और फॉरवर्ड लिंकेज- 1 पद
सीनियर टेक्निकल एक्सपर्ट / एसपीएम- एंटरप्राइज प्रमोशन -1 पद
सीनियर टेक्निकल एक्सपर्ट / एसपीएम- डिजिटल फाइनेंस -1 पद
टेक्निकल एक्सपर्ट / पीएम- फॉरवर्ड लिंकेज- 1 पद
टेक्निकल एक्सपर्ट / पीएम- आर्गेनिक विलेज क्लस्टर -1 पद
टेक्निकल एक्सपर्ट / पीएम- एंटरप्राइज प्रोमोशन- 1 पद
यंग प्रोफेशनल / प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव-नॉन फार्म -1 पद
यंग प्रोफेशनल / प्रोजेक्ट एक्जीक्यूटिव-सोशल मैनेजमेंट फ्रेमवर्क और जेंडर -1 पद

ब्लॉक स्तर पर इन पदों पर होनी है भर्ती
ब्लॉक मिशन मैनेजर सामाजिक विकास – 288 पद
ब्लॉक मिशन मैनेजर सोशल मोबिलाइजेशन एंड कैपेसिटी बिल्डिंग – 169 पद
ब्लॉक मिशन मैनेजर वित्तीय समावेशन – 293 पद
ब्लॉक मिशन मैनेजर लाइवलीहुड – 185 पद
ब्लॉक मिशन प्रबंधक एमआईएस – 213 पद
ब्लॉक मिशन मैनेजर – 297 पद
क्लस्टर कॉर्डिनेटर – 48 पद