सरकारी नौकरी पाने की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए देशभर में निकली हर सरकारी नौकरी की जानकारी हम लेकर आए हैं एक ही जगह पर। कई बार राज्‍य सरकार के विभागों में नौकरियां निकलती हैं मगर उम्‍मीदवार जानकारी के अभाव में उन नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर पाते हैं। हम ये भी जानकारी उम्‍मीदवारों को साथ ही देते हैं कि आवेदन करने के लिए कितनी शैक्षणिक योग्‍यता तथा कितनी आयुसीमा निर्धारित है। पूरी जानकारी के साथ उम्‍मीदवार यह तय कर पाते हैं कि वे कौन सी नौकरी के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

RRB NTPC Admit Card 2019-20 LIVE Updates: Check Here

टीचर की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए असम प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय गोल्डन चांस लेकर आया है। DEE, असम ने 9000+ विभिन्न विषयों के टीचर पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय कार्यालय, असम ने असिस्टेंट टीचर, अरबी टीचर, असमिया भाषा टीचर, मणिपुरी भाषा टीचर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है।

DEE टीचर भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को टीईटी पास होना चाहिए और DEE, असम के अनुसार अन्य सभी अपेक्षित योग्यताएं होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 38 वर्ष तक होनी चाहिए। जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही पदों के लिए आवेदन कर दिया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

Sarkari Naukri Job 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

11:10 (IST)01 Feb 2020
इंडिया पोस्ट में नौकरी

इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak, GDS) भर्ती परीक्षा 2019 के परिणाम जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार जीडीएस की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर विजिट कर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं।

10:35 (IST)01 Feb 2020
DEE असम टीचर नौकरी 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

पात्र उम्मीदवार DEE टीचर नौकरियां 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://dee.assam.gov.in/ के माध्यम से 27 जनवरी से 11 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

10:07 (IST)01 Feb 2020
आयु सीमा और मेरिट लिस्ट

टीचर के इन पदों के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 38 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसकी चयन प्रक्रिया की बात करें तो हर कैटेगरी के लिए अलग अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

09:49 (IST)01 Feb 2020
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव

असिस्टेंट टीचर (यूपीएस) - यूजीसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी बीए / बी एससी एवं यूपी टीईटी और एलीमेंट्री एजुकेशन 2 वर्षीय डिप्लोमा या बी.एड. या डीएड (विशेष शिक्षा) होना चाहिए।

09:27 (IST)01 Feb 2020
लोअर प्राइमरी स्कूल और उच्च प्राथमिक विद्यालय में इतने पद

• असिस्टेंट टीचर - 5393 पद
उच्च प्राथमिक विद्यालय - 4120 पद
• असिस्टेंट टीचर: 2068
• साइंस टीचर: 299
• हिंदी टीचर: 1285
• अरबी टीचर: 154
• असमिया भाषा टीचर 292
• मणिपुरी भाषा टीचर 22 कुल:

08:59 (IST)01 Feb 2020
DEE असम टीचर के खाली पदों की डिटेल्स


• गेस्ट प्राइमरी स्कूल टीचर - 8 पद
• गेस्ट बाला सेविका - 180 पद
• गेस्ट ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) - 64 पद
• गेस्ट कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर - 18 पद
• गेस्ट लेक्चरर - 45 पद

08:33 (IST)01 Feb 2020
Sarkari Naukri -Result 2020 LIVE Updates: इतने पदों पर होनी है भर्ती

कुल 9513 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 5515 लोअर प्राइमरी स्कूलों (एलपी स्कूलों) में टीचर के नियमित रिक्त पदों के लिए हैं और 4120 उच्च प्राथमिक स्कूलों (यूपी स्कूलों) में टीचर के नियमित रिक्त पदों के लिए हैं।

08:11 (IST)01 Feb 2020
Sarkari Naukri -Result 2020 LIVE Updates: 11 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

इससे पहले, प्रारंभिक शिक्षा विभाग, असम ने 2018 में टीचर भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की थी। अब, 27 जनवरी 2020 से ऑनलाइन आवेदन फिर से आमंत्रित किए गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक और एलपी और यूपी स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा विभाग टीचर भर्ती के लिए वेबसाइट http://www.dee.assam.gov.in पर जाकर 11 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

07:51 (IST)01 Feb 2020
केंद्रीय विद्यालय पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी व अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार no4jalandhar.kvs.ac.in के माध्यम से या विद्यालय कार्यालय से बायोडाटा डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन 15 फरवरी 2020 तक जमा कर देना चाहिए।

07:31 (IST)01 Feb 2020
Sarkari Naukri -Result 2020 LIVE Updates: किसके लिए कितनी पात्रता

• आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर - ड्राइंग/आर्ट एंड क्राफ्ट में डिग्री/डिप्लोमा के साथ संबंधित क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य और अनुभव.
• योग टीचर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से योग में एक वर्ष की ट्रेनिंग.
• आया - 12वीं पास.

07:19 (IST)01 Feb 2020
Sarkari Naukri -Result 2020 LIVE Updates: अन्य मापदंड

• नर्स - बीएलएस प्रमाण पत्र के साथ डिग्री या डिप्लोमा धारक।
• स्पोर्ट्स कोच – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और बी.पी.एड.एड.ईडी.
• म्यूजिक टीचर एसेंशियल - 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से म्यूजिक में बैचलर डिग्री और अंग्रेजी और हिंदी माध्यम से पढ़ाने की क्षमता।

07:01 (IST)01 Feb 2020
पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी और अन्य पदों के लिए पात्रता

• काउंसलर - बीए/बीएससी (साइकोलॉजी) के साथ काउंसलिंग में डिप्लोमा सर्टिफिकेट तथा स्कूलों में छात्रों को करियर/शैक्षणिक परामर्श प्रदान करने या भारत की रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ़ इंडिया के साथ वोकेशनल काउंसलर के रूप में पंजीकरण का न्यूनतम एक साल का अनुभव।

06:42 (IST)01 Feb 2020
केंद्रीय विद्यालय में खाली पदों की डिटेल्स

• पीआरटीएस
• पीजीटी - अंग्रेजी, हिंदी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस , ज्योग्राफी, हिस्ट्री, पोलिटिकल साइंस , कंप्यूटर साइंस
• मिसलेनियस - डॉक्टर, नर्स, स्पोर्ट्स कोच, योग टीचर , म्यूजिक टीचर , डांस टीचर , जर्मन टीचर , काउंसलर, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर और आया.

06:27 (IST)01 Feb 2020
Sarkari Naukri -Result 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीखें और समय

• आवेदन करने की अंतिम तिथि - 15 फरवरी 2020
- चयनित उम्मीदवारों की सूची - 23 फरवरी 2020
• टीजीटी, पीआरटी और कंप्यूटर प्रटीचर लिखित परीक्षा/साक्षात्कार की तिथि- 22 फरवरी 2020
• पीजीटी/टीजीटी लिखित परीक्षा/साक्षात्कार की तिथि- 24 फरवरी 2020
• पीआरटी और कंप्यूटर प्रटीचर लिखित परीक्षा/साक्षात्कार की तिथि - 25 फरवरी 2020
• विविध श्रेणियां लिखित परीक्षा/साक्षात्कार की तिथि - 26 फरवरी 2020
• समय - सुबह 09.00 बजे

06:07 (IST)01 Feb 2020
Sarkari Naukri -Result 2020 LIVE Updates: केंद्रीय विद्यालय में नौकरी

केंद्रीय विद्यालय नंबर 4, जालंधर कैंट ने पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, डॉक्टर, नर्स, स्पोर्ट्स कोच, योग टीचर, म्यूजिक टीचर, डांस टीचर, जर्मन टीचर, काउंसलर, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर और आया के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र उम्मीदवार 15 फरवरी 2020 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

22:34 (IST)31 Jan 2020
PPSC Recruitment 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

एग्रिकल्‍चर में पोस्‍ट ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 37 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 01 जनवरी 2020 के आधार पर की जाएगी। पूरी जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।

22:12 (IST)31 Jan 2020
PPSC Recruitment 2020: इतने वेतन पर मिलेगी उम्‍मीदवारों को नौकरी

ऑफिसर ग्रेड A के रिक्‍त 141 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 5400/- रुपए के ग्रेड पे के साथ 15,600 - 39,100 रुपए के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा।

21:53 (IST)31 Jan 2020
PPSC Recruitment 2020: ग्रुप A पदों पर हैं भर्ती के मौके

पंजाब लोक सेवा आयोग ने एग्रिकल्‍चर डेवलेपमेंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। बता दें कि ग्रुप A पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

21:34 (IST)31 Jan 2020
MOSPI Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

उम्‍मीदवारों को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना है। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 29 फरवरी निर्धारित है।

20:58 (IST)31 Jan 2020
MOSPI Recruitment 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास स्‍टेटिक्‍स या मैथमेटिकल स्‍टैटिक्‍स में मास्‍टर्स की डिग्री होना अनिवार्य है। आयुसीमा सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है। असिस्‍टेंट पद के लिए आयुसीमा 40 से 65 वर्ष, जूनियर कंसल्‍टेंट के लिए 45 से 65 वर्ष तथा सीनियर कंसल्‍टेंट के लिए 51 से 65 वर्ष निर्धारित है।

20:18 (IST)31 Jan 2020
MOSPI Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

सीनियर कंसल्‍टेंट के 03 पद रिक्‍त हैं जिनके लिए पे-स्‍केल 1,00,000/- प्रतिमाह, जूनियर कंसल्‍टेंट के 25 पदों के लिए 70,000/- रु तथा एग्जिक्‍यूटिव असिस्‍टेंट के 20 पदों पर 35,000/- रु प्रतिमाह के वेतनमान पर नौकरी पर रखा जाएगा। कुल 48 रिक्‍त पद इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाने हैं।

19:44 (IST)31 Jan 2020
MOSPI Recruitment 2020: असिस्‍टेंट समेत कई पदों पर हैं भर्ती के मौके

मिनिस्‍ट्री ऑफ स्‍टैटिक्‍स एंड प्रोग्राम इंम्प्लिमेंटेशन में एग्जिक्‍यूटिव असिस्‍टेंट, जूनियर कंसल्‍टेंट तथा सीनियर कंसल्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति से देखकर 29 फरवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं।

19:19 (IST)31 Jan 2020
Exim Bank Recruitment 2019: आवेदन से जुड़ी ये है जरूरी जानकारी

सामान्‍य/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 600 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 100 रुपए है। ऑनलाइन आवेदन 07 फरवरी से शुरू हो रहे हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी है। लिखित परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की जाएगी जबकि इंटरव्‍यू अप्रैल 2020 में आयोजित किया जाएगा।

18:53 (IST)31 Jan 2020
Exim Bank Recruitment 2019: ये हैं निर्धारित योग्‍यताएं

सभी पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग हैं। आयुसीमा भी पदानुसार 27 वर्ष, 35 वर्ष तथा 40 वर्ष हैं। योग्‍यताओं की विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति देखें।

18:30 (IST)31 Jan 2020
Exim Bank Recruitment 2019: ये है जारी पदों का विवरण

मुख्य प्रबंधक (MM III) 02
प्रबंधक (MM II) 08
उप प्रबंधक (JM I) 05
प्रशासनिक अधिकारी 04
अनुबंध पर अधिकारी - आईटी 03
कुल 22

18:02 (IST)31 Jan 2020
Exim Bank Recruitment 2019: मैनेजर समेत कई पदों पर हैं मौके

एक्सिम बैंक में मैनेजर, डिप्‍टी मैनेजर तथा अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद विज्ञप्ति में उपलब्‍ध हैं। चीफ मैनेजर के 02, मैनेजर के 08, डिप्‍टी मैनेजर के 05, एडमिनिस्‍ट्रेटिव ऑफिसर के 04 तथा कॉन्‍ट्रैक्‍ट ऑफिसर के 03 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है।

17:19 (IST)31 Jan 2020
TANUVAS Recruitment 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 500 रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 250 रुपए है। आधिकारिक वेबसाइट tanuvas.tn.nic.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी है।

16:56 (IST)31 Jan 2020
TANUVAS Recruitment 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

सभी पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यताएं अलग अलग हैं। शैक्षणिक योग्‍यता 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक मांगी गई है। हालांकि, आयुसीमा सभी पदों के लिए 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। विस्‍तृत जानकारी के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देखें।

16:15 (IST)31 Jan 2020
TANUVAS Recruitment 2020: इन पदों पर होनी है भर्ती

फार्म मैनेजर 03
जूनियर इंजीनियर (सिविल) 01
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) 01
सहायक ड्राफ्ट्समैन (सिविल) 01
बाइंडर (ग्रेड- II) 01
बॉयलर मैन (ग्रेड- II) 01
बढ़ई (ग्रेड- II) 02
चालक 10
इलेक्ट्रीशियन (ग्रेड- II) 02
उच्च तनाव संचालक 01
डाटा एंट्री ऑपरेटर 02
मशीन ऑपरेटर / मशीन मैन 01
ऑफसेट सहायक / कैमरामैनकम-प्लेटमेकर 02
स्वच्छता निरीक्षक 01
स्टेनो टाइपिस्ट (ग्रेड- III) 04
तकनीकी सहायक (सिविल) 01
तकनीकी सहायक (मैकेनिकल) 01
तकनीकी सहायक (विद्युत) 01
तकनीशियन (ग्रेड- II) 30
वायरमैन (ग्रेड- II) 01
कुल 67

15:19 (IST)31 Jan 2020
TANUVAS Recruitment 2020: 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए हैं मौके

तमिलनाडु वेटिरेनेरी एंड एनिमल साइंसेज़ यूनिवर्सिटी में ड्राइवर, टेक्‍नीशियन समेत ढ़ेरों पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुल 67 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार भी आवेदन कर सकते हें। इच्‍छुक उम्‍मीदवार सभी जरूरी जानकारियां देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट tanuvas.tn.nic.in पर विजिट करें।

14:55 (IST)31 Jan 2020
Sarkari Naukri -Result 2020 LIVE Updates: पुलिस विभाग में है नौकरी का शानदार मौका

अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (Arunachal Pradesh Staff Selection Board, APSSB), अरुणाचल प्रदेश सरकार, इटानगर ने जीडी कांस्टेबल, आईआरबीएन कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, फॉरेस्टर, फॉरेस्ट गार्ड, मिनरल गार्ड, ड्राइवर और फायरमैन समेत विभिन्न पदों पर कुल 944 रिक्तियां निकाली हैं। 

14:29 (IST)31 Jan 2020
राज्यसभा भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें

कैंडिडेट्स रोजगार समाचार पत्र में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 25 दिनों (19 फरवरी 2020) के भीतर ''डिप्टी सेक्रेटरी (पर्सनेल),राज्यसभा सेक्रेटेरिएट रूम नंबर 628, पार्लियामेंट हाउस एनेक्सी, नई दिल्ली-110001'' के पते पर आवेदन भेजकर राज्यसभा भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को लिफाफे के ऊपर आवेदन किए गए पद के नाम का उल्लेख करना जरुरी है।

14:15 (IST)31 Jan 2020
Sarkari Naukri -Result 2020 LIVE Updates: आयु सीमा

राज्यसभा भर्ती 2020 आयु सीमा - 18 से 27 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान)

13:51 (IST)31 Jan 2020
राज्यसभा भर्ती 2020 के लिए शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को किसी सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल/संस्थान से 10वीं पास (मैट्रिक) या इसके समकक्ष होना आवश्यक है और साथ हीं उम्मीदवार को इसमें अंग्रेजी और हिंदी का अपेक्षित कार्य ज्ञान होना चाहिए.

13:14 (IST)31 Jan 2020
Sarkari Naukri -Result 2020 LIVE Updates: जरूरी तारीख

आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: रोजगार समाचार पत्र में इस विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 25 दिन (19 फरवरी 2020)।

12:48 (IST)31 Jan 2020
Sarkari Naukri -Result 2020 LIVE Updates: राज्यसभा सचिवालय में नौकरी

राज्यसभा सचिवालय ने कैजुअल लेबरर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी इस विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 25 दिनों (19 फरवरी 2020) के भीतर निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

12:23 (IST)31 Jan 2020
Sarkari Naukri -Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के अनुसार 27 फरवरी 2020 तक या उससे पहले गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUG) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

12:03 (IST)31 Jan 2020
Sarkari Naukri -Result 2020 LIVE Updates: अलग अलग पदों के लिए योग्यता

• असिस्टेंट : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री.
• प्राइवेट सेक्रेटरी: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएट के साथ बैचलर की डिग्री.
• पर्सनल असिस्टेंट : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट के साथ बैचलर की डिग्री.

11:40 (IST)31 Jan 2020
सेक्शन ऑफिसर के लिए शैक्षणिक योग्यता

i) किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री।
ii) किसी भी केन्द्र/राज्य सरकार/विश्वविद्यालय/पीएसयू और अन्य केन्द्रीय या राज्य स्वायत्त शासी संस्थानों में लेवल 6 में असिस्टेंट के रूप में तीन वर्ष का अनुभव या लेवल 4 में यूडीसी के रूप में 8 साल का अनुभव. या कम से कम 200 करोड़ रुपये या उससे अधिक वार्षिक टर्नओवर वाले किसी भी प्रतिष्ठित निजी कंपनियों/बैंक में समकक्ष पदों पर आसीन हो।
iii) कंप्यूटर ऑपरेशन, नोटिंग और ड्राफ्टिंग तैयार करने में प्रवीणता होनी चाहिए।

11:14 (IST)31 Jan 2020
केंद्रीय गुजरात विश्वविद्यालय (CUG) सेक्शन ऑफिसर

• सेक्शन ऑफिसर: 03 पद
• असिस्टेंट : 04 पद
• प्राइवेट सेक्रेटरी: 04 पद
• पर्सनल असिस्टेंट : 03 पद
• प्रोफेशनल असिस्टेंट (लाइब्रेरी): 01 पद
• सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (लेबोरेटरी): 01 पद
• सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर): 01 पद
• असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): 01 पद
• जूनियर इंजीनियर (सिविल): 01 पद
• जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 01 पद
• हिंदी ट्रांसलेटर: 01 पद
• सिक्योरिटी ऑफिसर: 01 पद