अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 में पास होने वाले स्टूडेंट्स के लिए AISSAC ने गुरुवार (26 जून 2025) को राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा कर दी। कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pesa.ncog.gov.in पर जाकर अपनी आवंटन स्थिति देख सकते हैं।
ये है राउंड 1 का पूरा शेड्यूल
उम्मीदवारों के पास आवंटित सीट स्वीकार करने के लिए 29 जून तक का समय है। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल की प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया 30 जून से शुरू होगी। दस्तावेज जमा कराने और फीस जमा कराने की लास्ट डेट 4 जुलाई शाम 5 बजे तक रहेगी। इसके बाद उसी दिन शाम 6 बजे तक स्कूल एडमिशन का अपडेट जारी करेंगे।
कैसे चेक करें राउंड 1 सीट अलॉटमेंट परिणाम?
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pesa.ncog.gov.in पर विजिट करें।
स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर Latest News/Event सेक्शन में सबसे पहले ही Results for Round1 of online counselling has been declared on 26 Jun 25. Last date for necessary action by candidates for Round-1 is 29 Jun 25 का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो ओपन होगी वहां अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर Sign in करें।
AISSAC काउंसलिंग 2025 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
