प्राइमरी (5वीं) एजुकेशन के बाद अगर आप भी अपने बच्चे के लिए एक ऐसा स्कूल तलाश कर रहे हैं जहां आपका बच्चा अनुशासन में रहना सीख जाए तो सैनिक स्कूल बहुत अच्छा विकल्प है। सैनिक स्कूल में एडमिशन 6वीं क्लास से होता है और उसके लिए एक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए बच्चों को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा देनी होती है। फिलहाल इस एग्जाम के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है, लेकिन 13 जनवरी 2025 यानी कल रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट है।
इस वेबसाइट पर जाकर करें रजिस्ट्रेशन
अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन इस स्कूल में चाहते हैं तो फिर लास्ट डेट यानी कल से पहले ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर दें। बता दें कि सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन एनटीए के द्वारा कराया जाता है। इस स्कूल में दाखिला कक्षा 6वीं से 9वीं तक के बच्चों का होता है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए बच्चों के अभिभावक ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर विजिट करें।
UGC NET December 2024: यूजीसी नेट की 15 और 16 तारीख को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी,
सैनिक स्कूल में पढ़ने के क्या हैं फायदे?
इस स्कूल में अगर आपके बच्चे का एडमिशन हो जाता है तो इसके बहुत से फायदे हैं। सैनिक स्कूल में दाखिला मिलने से आपका बच्चे का अनुशासन और चरित्र निर्माण होता है। इस स्कूल में सख्त अनुशासन और आचरण संहिता का पालन करना होता है। यहां छात्रों में ज़िम्मेदारी, नैतिकता, और मज़बूत चरित्र विकसित होता है।
सैनिक स्कूल में बच्चों की फिटनेस पर भी बहुत ध्यान दिया जाता है। छात्रों को नियमित व्यायाम का मौका मिलता है, जिससे उनके शारीरिक स्वास्थ्य और ऊर्जा स्तर को बेहतर किया जाता है।
सैनिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सेना, नौसेना, और वायुसेना में जाने के मौके अधिक होते हैं। यहां से पढ़ने वाले नेशनल डिफेंस अकादमी में प्रवेश करने के लिए भी तैयार होते हैं।
कितना है आवेदन शुल्क?
इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले बच्चों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। सामान्य, ओबीसी-एनसीएल, रक्षा और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को 800 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी और एसटी श्रेणी के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 650 रुपये है।