RULET Result 2025 at univraj.org: RULET Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट univraj.org पर घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद अब इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र, अपना रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके RULET 2025 Scorecard डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा Jansatt.com/education पर दिए गए RULET Result 2025 Direct Link से भी अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय ने 08 जून, 2025 को राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर RULET 2025 Exam का आयोजन किया था।

राजस्थान यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित यह प्रवेश परीक्षा 5 वर्षीय एकीकृत बीए एलएलबी (ऑनर्स) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी, जिसके परिणाम जारी करने से पहले  फाइनल आंसर-की 14 जून, 2025 को जारी की गई थी। परिणाम घोषित होने के बाद, अब RULET 2025 काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश की तिथि एक अलग अधिसूचना के माध्यम से घोषित की जाएगी।

राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट क्या है ?

राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन बीए एलएलबी/बीकॉम एलएलबी पाठ्यक्रमों में 120 सीटों ((बीसीआई मानदंडों के अनुसार ईडब्ल्यूएस के लिए कुल सीटों का 10% अतिरिक्त)) पर प्रवेश के लिए होता है।

RULET Result 2025 कैसे चेक करें ?

राजस्थान यूनिवर्सिटी लॉ प्रवेश परीक्षा परिणाम 2025 की जांच करने के लिए उम्मीदवार, नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट univraj.org/ruletPanel पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध “RULET 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब नए खुले पेज पर अपना रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. अब स्क्रीन पर आपका आपका RULET 2025 Result प्रदर्शित होगा।

स्टेप 5. स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

Direct Link to Check RULET Result 2025 Scorecard