RSMSSB Stenographer Result 2024 Declared: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 23 दिसंबर 2024 को स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड- II संयुक्त सीधी भर्ती-2024 के RSMSSB स्टेनोग्राफर परिणाम 2024 और श्रेणीवार कट ऑफ अंक घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया के जरिए अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं।
RSMSSB Stenographer Result 2024:कब हुई थी परीक्षा ?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने RSMSSB स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड- II परीक्षा का आयोजन 05 अक्टूबर, 2024 को किया था। यह परीक्षा दो शिफ्ट में पूरी की गई थी, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चली थी।
RSMSSB Stenographer Result 2024: कितनी है रिक्तियां ?
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चलाए गए इस भर्ती अभियान का लक्ष्य, स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II के 474 पदों को भरना है।
RSMSSB Stenographer Result 2024: रिजल्ट देखने के लिए जरूरी लॉगिन डिटेल
स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 देखने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा।
RSMSSB Stenographer Result 2024: कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट ?
Direct Link to Download RSMSSB Stenographer Result 2024 PDF
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. रिजल्ट सेक्शन में उपलब्ध “RSMSSB Stenographer Result 2024” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अब सामने खुले नए पेज के ब्लैंक फील्ड में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब “RSMSSB Stenographer Result 2024” स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, जिसकी जांच करके डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर रखें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। अब आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट भी ले सकते हैं।
RSMSSB Stenographer Result 2024: चयन प्रक्रिया
स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा गया है, जिसमें पहला चरण पूरा होने पर राजस्थान स्टेनोग्राफर रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया गया है। अगला चरण स्किल टेस्ट है जिसमें लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग और शॉर्टहैंड स्किल टेस्ट (कंप्यूटर आधारित) में शामिल होना होगा। दूसरे चरण टाइपिंग और शॉर्टहैंड स्किल टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के तीसरे चरण दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
लिखित परीक्षा, टाइपिंग और शॉर्टहैंड स्किल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को रैंकिंग और पोस्टिंग प्रदान की जाएंगी।