RSMSSB Lab Technician Final Result: राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ने लैब टेक्नीशियन के पद पर साल 2020 में भर्ती निकाली थी, इस भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडीडेट्स आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2177 रिक्त पद भरे जाने हैं।
राजस्थान की इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 जून 2020 से शुरू हुई थी और आवेदकों को 30 जुलाई 2020 तक आवेदन करने के लिए समय मिला था। इसके बाद 12 अगस्त 2021 को प्री परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए और अब फाइनल नतीजे घोषित किए गए हैं।
2177 रिक्त पदों में लैब टेक्नीशियन के 1119 पद हैं और 1058 सीटें रेडियोग्राफर पद के लिए हैं। लैब टेक्नीशियन के लिए आवेदन करने वालों का बायोलॉजी और मैथ के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य था। इसके अलावा आवेदक से हिंदी और राजस्थानी भाषा पर कमांड की मांग भी की गई थी।
वहीं रेडियोग्राफर पद के लिए 12वीं पास और रेडियोग्राफर कोर्स पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन मांगा गया था।
ऐसे देखें रिजल्ट-
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- Recruitment/Result पर क्लिक करें।
स्टेप 3- Rajasthan RSMSSB Lab Technician / Radiographer Exam Final Result 2021 पर जाएं।
स्टेप 4- पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर चेक करके रिजल्ट देखें।