RSMSSB 4th Grade Scorecard 2026 at recruitment.rajasthan.gov.in: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025-26 (4th Grade Recruitment Exam 2025-26) के लिए स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने अंक, क्वालिफाइंग स्टेटस और कट-ऑफ देख सकते हैं। इससे पहले बोर्ड ने 16 जनवरी 2026 को परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित किया था। अब मेरिट लिस्ट PDF और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से संबंधित निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

RSMSSB 4th Grade परीक्षा 2025 का विवरण

परीक्षा तिथि: 19 से 21 सितंबर 2025

परीक्षा केंद्र: लगभग 1,300 केंद्र (राजस्थान के 38 जिलों में)

पंजीकृत उम्मीदवार: 24.71 लाख

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार: 21.17 लाख

उपस्थिति दर: 85.86%

शिफ्ट टाइमिंग:

सुबह 10:00 AM – 12:00 PM

दोपहर 3:00 PM – 5:00 PM

RSMSSB 4th Grade भर्ती के तहत भरे जाएंगे 53,479 पद

इस भर्ती अभियान के तहत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 53,479 चतुर्थ श्रेणी पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

मुख्य पदों की सूची

चपरासी (Peon)

ऑफिस अटेंडेंट

स्वीपर

माली / गार्डनर

लैब अटेंडेंट

डेटा एंट्री ऑपरेटर

रिकॉर्ड कीपर

RSMSSB Scorecard 2026 में उपलब्ध जानकारी

स्कोरकार्ड में उम्मीदवार से संबंधित निम्न विवरण शामिल हैं:

उम्मीदवार का नाम

रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर

श्रेणी (Category)

प्राप्त अंक

क्वालिफाइंग स्टेटस (Qualified / Not Qualified)

श्रेणीवार कट-ऑफ मार्क्स

अगले चरण से जुड़े निर्देश

मार्किंग स्कीम

सही उत्तर: +1 अंक

गलत उत्तर: -1/3 अंक (नेगेटिव मार्किंग)

अनुत्तरित प्रश्न: कोई अंक नहीं कटेगा

RSMSSB 4th Grade Merit List 2026 जारी

बोर्ड ने मेरिट लिस्ट PDF भी जारी कर दी है, जिसमें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर श्रेणीवार दिए गए हैं।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

कक्षा 10वीं की मार्कशीट / प्रमाण पत्र

आयु प्रमाण पत्र

राजस्थान निवास प्रमाण पत्र (Domicile)

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

पहचान पत्र (Aadhaar / Voter ID)

पासपोर्ट साइज फोटो

नोट: अंतिम चयन दस्तावेजों की सत्यता के आधार पर ही किया जाएगा।

RSMSSB 4th Grade Scorecard 2026 कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. RSMSSB 4th Grade Result / Scorecard लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5. स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सेव करें।

Jansatta Education Expert Advice

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से पहले सभी मूल दस्तावेज तैयार रखें और स्कोरकार्ड और मेरिट लिस्ट का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें। इस भर्ती से संबंधित किसी भी तरह के फर्जी फर्जी कॉल या वेबसाइट से बचें और केवल आधिकारिक पोर्टल पर भरोसा करें। आगे की प्रक्रिया के लिए RSMSSB की वेबसाइट पर नियमित अपडेट चेक करें।

RSMSSB 4th Grade Scorecard 2026 Direct Link