RSKMP MP Board 8th Result 2024 on www.rskmp.in, mpbse.nic.in: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश (एमपीबीएसई) आज यानी 23 अप्रैल 2024 को सुबह 11.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 8वीं का परिणाम जारी कर दिया। इस साल 8वीं में 11 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि एमपीबीएसई कक्षा 8 की परीक्षा 6 मार्च 2024 से 14 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी।
यहां डायरेक्ट देखें एमपी बोर्ड 8th परिणाम
एमपी बोर्ड 8वीं का रिजल्ट स्कोरकार्ड के रूप में जारी किया गया है। बता दें कि स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 12.30 बजे एक्टिव कर दिया जाएगा। वेबसाइट पर उपलब्ध होने के बाद छात्र अपने स्कोरकार्ड की पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे। स्कोरकार्ड में छात्र के बारे में जानकारी, परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंक और अन्य जानकारी जैसे जन्म तिथि, रोल नंबर और स्कूल का नाम शामिल हैं।
बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 25,51,818 छात्र एमपीबीएसई कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। 25 लाख से अधिक छात्र वर्तमान में बोर्ड द्वारा परिणाम घोषित करने का इंतजार कर रहे हैं।
एमपीबीएसई कक्षा 8 परिणाम 2024: कैसे जांचें?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं
अब आपके सामने खुले हुए पेज पर कक्षा 8 परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें
आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा
अंत में स्कोरकार्ड पर उल्लिखित सभी जानकारी चेक कर लें
अब इसे डाउनलोड कर भविष्य की जरूरत के लिए अपने पास रख लें