Indian Railways recruitment 2019: भारतीय रेलवे ने अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 1216 रिक्त पद भरे जाने हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 6 जनवरी 2020 को बंद हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrcbbs.org.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी तथा न ही कोई इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। इसके बजाय उम्मीदवारों के कक्षा 10 और ITI डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को 20 जनवरी तक दस्तावेज़ सत्यापन और फिटनेस परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित है। अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में पांच वर्ष की छूट है जबकि ओबीसी के लिए तीन और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष तक की छूट है।
आधिकारिक विज्ञप्ति देखने के लिए यहां क्लिक करें
इसके साथ ही उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए और उनके पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

