RRB RPF SI Result 2025 scorecard released: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी आरपीएफ एसआई रिजल्ट 2025 स्कोरकार्ड को जारी कर दिया है, जिन उम्मीदवारों ने सब इंस्पेक्टर पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2025 (CBT 2025) में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, वह आधिकारिक मुख्य वेबसाइट या आधिकारिक आरआरबी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। स्कोरकार्ड देखने का डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।
RRB RPF SI Result 2025: कब जारी हुआ था रिजल्ट ?
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी आरपीएफ एसआई रिजल्ट 2025 की घोषणा 3 मार्च, 2025 को की थी, जिसमें बोर्ड ने महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ अंकों को भी जारी किया था।
RRB RPF SI Result 2025: कब हुई थी कंप्यूटर आधारित परीक्षा ?
आरआरबी द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2024 की अवधि में किया गया था, जिसकी प्रोविजनल आंसर-की 17 दिसंबर को जारी की गई थी और उसपर आपत्ति दर्ज करने के लिए आपत्ति विंडो 22 दिसंबर, 2024 को बंद कर दी गई थी।
RRB RPF SI Result 2025: कितनी है रिक्तियां ?
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी आरपीएफ एसआई भर्ती 2025 के जरिए संगठन में रिक्त पड़े सब इंस्पेक्टर के 452 को भरने का लक्ष्य रखा गया है।
RRB RPF SI Result 2025: आरआरबी आरपीएफ एसआई रिजल्ट 2025 स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
आरआरबी आरपीएफ एसआई 2025 की सीबीटी परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार, नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Direct Link to Download RRB RPF SI Result 2025 Scorecard
स्टेप 1. आरआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध आरआरबी आरपीएफ एसआई रिजल्ट 2025 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नया पेज खुलने पर, ब्लैंक फील्ड में अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5. स्कोरकार् की जांच करें और उसके डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
RRB RPF SI Result 2025: क्या है चयन प्रक्रिया ?
आरआरबी आरपीएफ एसआई भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया को चार भाग में बांटा गया है, जिसमें पहला चरण लिखित परीक्षा, दूसरा चरण शरीरिक दक्षता, तीसरा चरण शारीरिक माप परीक्षाण और चौथा चरण दस्तावेज सत्यापन है।