RRB RPF SI Exam Date: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बिना की पूर्व सूचना के सब-इंस्पेक्टर के लिए होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया। यह परीक्षा 9 जनवरी 2019 (बुधवार) को परीक्षा होनी थी। परीक्षा स्थगित होने के बाद अगली तिथि के बारे में अभी घोषणा नहीं की गई है। अभ्यर्थियों को परीक्षा की अगली तिथि की सूचना उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। साथ ही आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसकी सूचना दी जाएगी।

दरअसल, आरपीएफ में ग्रुप सी और ग्रुप डी पदों पर नियुक्ति के लिए तीसरे चरण की परीक्षा होनी थी। जो अभ्यर्थी परीक्षा देने जाने वाले थे, अब उन्हें कल जाने की जरूरत नहीं है। हालांकि, 9 जनवरी के बाद घोषित आरपीएफ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) की परीक्षा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।

आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह सूचना दी गई है कि, “9 जनवरी को होने वाली एसआई की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। नई तारीख की घोषणा जल्द ही वेबसाइट पर की जाएगी और एसएमएस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।”

RRB Railway Group D Answer Key, Result 2018 Date: Check Here

यहां यह भी बता दें कि यह परीक्षा सिर्फ सब-इंस्पेक्टर के अभ्यर्थियों के लिए स्थगित की गई है। कॉन्स्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी दुविधा में न रहें। वे तय समय पर परीक्षा सेंटर पहुंचें। उनकी परीक्षा पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगी। 9 जनवरी को होने वाली कॉन्स्टेबल की परीक्षा स्थगित नहीं की गई है।

इस परीक्षा से जुड़ी एक और बात यह है कि अशांति की वजह से आरपीएफ एसआई और कॉस्टेबल के लिए होने वाली परीक्षा को 5 जनवरी से 10 जनवरी 2019 के लिए सिर्फ केरल क्षेत्र में स्थगित की गई है। केरल क्षेत्र को छोड़ कर अन्य क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए 10 जनवरी से पूर्वनियोजित कार्यक्रम के अनुसार आरपीएफ एसआई और कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए सीबीटी परीक्षा आयोजित की जाएगी।

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। बिना एडमिट कार्ड उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सीबीटी परीक्षा के बाद रेलवे द्वारा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर आसंर-की जारी किया जाएगा। यहां यह भी बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से आरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के 1120 पदों और कॉन्स्टेबल के 8619 पदों पर बहाली होगी।