RRB Railway Paramedical Admit Card 2019: रेलवे ने पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए आयोजित RRB Paramedical रिक्रूटमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rrbpmcallletter.onlineregistrationform.org पर विजिट करें तथा अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करें। बता दें की परीक्षाएं 19 जुलाई से शुरू होंगी। एडमिट कार्ड उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किए गए हैं जिनकी परीक्षा 19 जुलाई को है।

RRB NTPC Admit Card LIVE Updates: Check Here

परीक्षा 19, 20 तथा 21 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी तथा एडमिट कार्ड के साथ साथ बोर्ड ने फ्री ट्रैवल पास भी आरक्षित श्रेणी के उम्‍मीदवारों के लिए जारी कर दिया है। उम्‍मीदवार बगैर समय गंवाए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इसे डाउनलोड करें। परीक्षा के पैटर्न तथा सिलेबस की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

RRB Paramedical Admit Card 2019 Released: Download Now

Live Blog

00:10 (IST)16 Jul 2019
मिलेगा फ्री ट्रेवेल पास

पैरामेडिकल परीक्षा के लिए भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने पैरामेडिकल की परीक्षा के लिए आवेदन किया था वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा फ्री ट्रैवल पास और मॉक टेस्ट भी जारी किए गए है।

23:47 (IST)15 Jul 2019
एडमिट कार्ड पर कोई गलती दिखे तो इस नंबर पर करें कॉल

अगर एडमिट कार्ड पर कोई गलती दिखाई देती है, तो उसे तुरंत 022-62507745 पर कॉल करके परीक्षा प्राधिकरण को सूचित करें।

21:48 (IST)15 Jul 2019
परीक्षा केंद्र में जाने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखें

आप अपने साथ एक फोटो पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट में से किसी एक को साथ ले कर जाएं। साथ ही साथ फॉर्म भरते समय अपलोड की गई फोटो की एक कलर कॉपी भी लेकर जाएं।

21:03 (IST)15 Jul 2019
सभी डिटेल सही होने पर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

अगर सारे डिटेल सही है, तो आप अपने एडमिट को डाउनलोड कर लें। इसका एक प्रिंट आउट अपने साथ रख लें।

20:37 (IST)15 Jul 2019
ये गलती हुई तो परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा

बिना एडमिट कार्ड और फोटो पहचान पत्र के आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। बता दें कि यह परीक्षा नर्स, डेटिंशिएन और डेंटल डिपार्टमेंट की वैकेंसी के लिए आयोजित कराई जा रही है।

19:34 (IST)15 Jul 2019
RRB Paramedical Syllabus 2019: जनरल अवेयरनेस में इन टॉपिक से पूछे जा सकते हैं सवाल

करंट अफेयर्स, स्वतंत्रता संग्राम सहित भारत की संस्कृति और इतिहास, भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे, सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास , भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय भूगोल, भारतीय राजव्यवस्था और संविधान

19:06 (IST)15 Jul 2019
एग्जाम सेंटर जाने से पहले इस बात का रखें ख्याल

परीक्षा केंद्र में जाने से पहले कुछ बातों का खास ख्याल रखें। आप अपने साथ एक फोटो पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट में से किसी एक को साथ ले कर जाएं। साथ ही साथ फॉर्म भरते समय अपलोड की गई फोटो की एक कलर कॉपी भी लेकर जाएं। बिना

18:31 (IST)15 Jul 2019
एडमिट कार्ड पर कोई गलती दिखे तो इस नंबर पर करें कॉल

अगर एडमिट कार्ड पर कोई गलती दिखाई देती है, तो उसे तुरंत 022-62507745 पर कॉल करके परीक्षा प्राधिकरण को सूचित करें।

17:36 (IST)15 Jul 2019
एडमिट कार्ड सबसे पहले चेक करें ये डिटेल

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि कार्ड पर सारे डिटेल मौजूद हो। जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर , कैटगरी, परीक्षा का समय और परीक्षा केंद्र।

16:56 (IST)15 Jul 2019
कुल 16 पदों पर 1937 रिक्तियां

रेलवे ने पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए आयोजित RRB Paramedical रिक्रूटमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। आरआरबी इस भर्ती के जरिए पैरामेडिकल के कुल 16 पदों पर 1937 रिक्तियों को भरेगा।

16:13 (IST)15 Jul 2019
एडमिट कार्ड जारी, जल्द करें डाउनलोड

रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए 19 जुलाई को आयोजित हो रही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की सहायता से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

15:48 (IST)15 Jul 2019
नेगेटिव मार्किंग का रखें ख्‍याल

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। प्रत्‍येक प्रश्‍न 1 अंक का होगा जबकि प्रत्‍येक गलत उत्‍तर पर उम्‍मीदवार का 1/3 अंक काट लिया जाएगा।

15:22 (IST)15 Jul 2019
इतनी भाषाओं में होगा प्रश्‍नपत्र

प्रश्‍नपत्र अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में सेट किया जाएगा। उम्‍मीदवार अपनी पसंद की किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकते हैं।

15:00 (IST)15 Jul 2019
जानिए कब होगी पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा

पैरामेडिकल भर्ती के लिए परीक्षा का पहला चरण 19 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। वेबसाइट पर जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में यह सूचना है कि परीक्षा 19 से 21 जुलाई तक आयाजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड 4 दिन पहले वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

14:26 (IST)15 Jul 2019
देख लें परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए 90 मिनट की अवधि की होगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी तथा हर गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

13:45 (IST)15 Jul 2019
इतने पदों पर होनी है भर्ती

इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 1937 रिक्तियां भरी जानी हैं। CBT 1 में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को CBT 2 के लिए उपस्थित होना होगा। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी।

13:21 (IST)15 Jul 2019
इतने हैं परीक्षा में पासिंग मार्क्‍स

परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत मार्क्‍स स्‍कोर करने होते हैं। OBC तथा SC कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को न्यूनतम 30 प्रतिशत मार्क्‍स परीक्षा में स्‍कोर करने होते हैं जबकि ST कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्‍स 25 प्रतिशत हैं।

12:22 (IST)15 Jul 2019
रीजनल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट – आरआरबी अहमदाबाद जोन http://www.rrbahmedabad.gov.in– आरआरबी अजमेर जोन http://www.rrbajmer.gov.in– आरआरबी इलाहाबाद जोन http://www.rrbald.gov.in– आरआरबी बैंगलोर जोन http://www.rrbbnc.gov.in– आरआरबी भोपाल जोन http://www.rrbbpl.nic.in– आरआरबी भुवनेश्वर जोन http://www.rrbbbs.gov.in– आरआरबी बिलासपुर जोन http://www.rrbbilaspur.gov.in– आरआरबी चंडीगढ़ जोन http://www.rrbcdg.gov.in– आरआरबी चेन्नई जोन http://www.rrbchennai.gov.in– आरआरबी गोरखपुर जोन http://www.rrbgkp.gov.in– आरआरबी गुवाहाटी जोन http://www.rrbguwahati.gov.in– आरआरबी जम्मू श्रीनगर जोन http://www.rrbjammu.nic.in– आरआरबी कोलकाता जोन http://www.rrbkolkata.gov.in– आरआरबी मालदा जोन http://www.rrbmalda.gov.in– आरआरबी मुंबई जोन http://www.rrbmumbai.gov.in– आरआरबी मुजफ्फरपुर जोन http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in– आरआरबी पटना जोन http://www.rrbpatna.gov.in– आरआरबी रांची जोन http://www.rrbranchi.gov.in– आरआरबी सिकंदराबाद जोन http://www.rrbsecunderabad.nic.in– आरआरबी सिलीगुड़ी जोन http://www.rrbsiliguri.org– आरआरबी तिरुवनंतपुरम जोन http://www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

11:48 (IST)15 Jul 2019
एडमिट कार्ड पर चेक करें ये डीटेल्‍स

वेबसाइट पर एडमिट कार्ड चेक करने का लिंक लाइव हो चुका है। उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसपर एग्‍जाम सिटी, सेंटर, शिफ्ट और टाइमिंग की डीटेल्‍स चेक कर लें। परीक्षा से एक दिन पहले एग्‍जाम सेंटर तक जाकर एक ड्राई रन कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो।

11:00 (IST)15 Jul 2019
आरक्षित उम्‍मीदवारों को मिलेगा फ्री ट्रैवल पास

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को रेलवे फ्री ट्रैवल पास उपलब्‍ध कराएगा जिसकी मदद से उम्‍मीदवार दूसरे शहर निशुल्‍क ट्रेन यात्रा कर परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकें। ट्रैवल पास भी उम्‍मीदवार अपने एडमिट कार्ड के साथ ही डाउनलोड कर सक

09:47 (IST)15 Jul 2019
रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक करें रिजल्‍ट

जिन उम्‍मीदवारों की परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी उनके एडमिट कार्ड आज वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

09:18 (IST)15 Jul 2019
ये है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्‍ट लिंक

पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के एडमिट कार्ड रेलवे बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। अपना एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को विजिट करें।
https://rrbpmcallletter.onlineregistrationform.org/RRBAdmitCard/