ऐसा अनुमान है के रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियाँ) भर्ती परीक्षा की तिथि और एडमिअ कार्ड जारी करने में अभी समय लेने वाला है। बोर्ड इस समय परीक्षा आयोजित करने के लिए किसी परीक्षा एजेंसी का चुनाव करने में व्यस्त है जिसके चलते देरी हो रही है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई किया है, उनका इंतजार अभी और बढ़ने वाला है।
सोशल मीडिया पर अपने घर बैठे कमाईये रुपए, अपने आप पेटीएम में आता रहेगा पैसा
परीक्षा एजेंसी का चयन होते ही परीक्षा की डेट और एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉगिन कर सकेंगे तथा अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एग्जाम सेंटर, शिफ्ट, टाइमिंग आदि सभी जरूरी जानकारियां उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही मिलेंगी। ताजा अपडेट्स देखने रहने के लिए उम्मीदवार हमारे साथ बने रहें।


गणित विषय में इन टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे। अंक प्रणाली, बॉडमास, दशमलव, भिन्न, लघुत्तम समापवर्तक तथा महत्तम समापवर्तक, अनुपात एवं समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय तथा कार्य, समय तथा दूरी, सामान्य तथा चक्रवद्धि ब्याज, लाभ तथा हानि, सामान्य बीज गणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्रारंभिक सांख्यिकी आदि।
RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर के बीच किया जाएगा और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए दे दी जाएगी।
सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।
टाइप टेस्ट में क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइप करने में सक्षम होना चाहिए। स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट के पदों के अतिरिक्त अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को टाइप टेस्ट देना होगा।
आरआरबी एनटीपीसी पहली स्टेज की सीबीटी एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस के कुल 100 प्रश्न आएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस के 40 अंकों के 40 प्रश्न होंगे।
कटऑफ अंक श्रेणी के हिसाब से यूआर और इडब्लयूएस- 40%, ओबीसी (Non creamy layer)/एससी- 30%, एसटी- 25% अंकों लाने जारूरी हैं। जबकि इन सभी कैटेगरी में PwBD उम्मीदवारों को अलग से 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी उपलब्ध कराया जाएगा।
भर्ती परीक्षा के पहले चरण में उम्मीदवार को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा, वहीं दूसरे चरण में उम्मीदवार टाइपिंग स्किल टेस्ट और कंप्यूटर बेस्ड एप्टिट्यूड टेस्ट से गुजरना होगा। इसी चरण में उन्मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा।
RRB CBT 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। दोनो परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता, गणित और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग दोनो परीक्षाओं में लागू होगी।
बोर्ड एप्लिकेशंस को छांटने के बाद अब जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। परीक्षा की तिथि की घोषणा के साथ ही बोर्ड एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि की घोषणा भी कर देगा। उम्मीद है कि परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर के बीच किया जाएगा और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए दे दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया के चार चरण पूरे होने के बाद रेलवे बोर्ड फाइनल रिजल्ट जारी करेगा जिसे कम्प्यूटर आधारित परीक्षा और स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा। उम्मीदवारों को फाइनल रिजल्ट के आधार पर ही नौकरी पर रखा जाएगा।
आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को 42 मार्क्स लाना जरूरी होगा। किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों को मार्क्स में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
क्या होगा CBT 1 के बाद भर्ती प्रक्रिया का अगला चरणCBT 1 के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों के लिए CBT 2 का आयोजन किया जाएगा। दोनों CBT क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद उम्मीदवारों को टाइप टेस्ट/ स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। बता दें कि ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के पद पर भर्ती के लिए स्क्लि टेस्ट का आयोजन किया जाएगा जबकि अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को टाइप टेस्ट देना होगा।
ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों को स्क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा।
आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।
रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। ऐसे में उम्मीदवारों के पास एग्जाम सेंटर जाने की तैयारी करने के लिए केवल 4 दिन का समय होगा। इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी देगी।
उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर पहुंचें। साथ ही उस पर अपना एक पासपोर्ट आकार का नया फोटो भी लगा लें। इसके साथ उम्मीदवार अपना एक फोटो आईडेंटिटी कार्ड भी ओरिजिनल और एक फोटो कॉपी साथ लेकर एग्जाम सेंटर पर पहुंचें।
उम्मीदवारों को बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से केवल 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 4 दिन होंगे। इन 4 दिनों में उम्मीदवारों को एग्जाम सिटी तक पहुंचने की तैयारी करनी होगी और एक दिन पहले एग्जाम सेंटर का दौरा कर लेना होगा।
उम्मीदवारों को बता दें कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से घर पर नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए रेलवे बोर्ड आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी मुहैया कराएगा। पास की मदद से उम्मीदवार फ्री में रेलवे का सफर कर एग्जाम सिटी जा सकेंगे। याद रहे कि फ्री ट्रैवल पास का किसी अन्य काम के लिए उपयोग करने पर बोर्ड सख्त कार्यवाई करेगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड अपनी NTPC भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए एक नई एजेंसी की तलाश कर रहा है जिसके चलते बोर्ड आने वाले हफ्तों में एनटीपीसी (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों) के लिए परीक्षा तिथि और प्रवेश पत्र जारी करने की सक्षम नहीं होगा।
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर देने पर उम्मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्छी तरह आते हों।
RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्द जारी होने वाले हैं। टेस्ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।
ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा देते समय उम्मीदवारों को स्क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा जिसे उम्मीदवार हिंदी तथा अंग्रेजी जिसमें चाहे देख सकेंगे। उम्मीदवार चाहे तो सवाल का जवाब दे सकते हैं, अथवा सवाल स्किप करके आगे भी बढ़ सकते हैं।
आरआरबी में इच्छुक उम्मीदवारों की परीक्षा चरणों में होगी। पहले चरण में कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (सीबीटी), इसके बाद कौशल परीक्षा या स्किल टेस्ट होगा होगा। इसके बाद चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए भी बुलाया जाएगा।
भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों में स्नातक और गैर-स्नातक दोनों के लिए गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC) के तहत 35,000 से अधिक रिक्तियां हैं।
बता दें कि कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के नंबरों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी जिससे चयन प्रक्रिया के अंत में उम्मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा। स्किल टेस्ट के नंबरों को मेरिट बनाने में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्प्यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्हें वरीयता दी जाएगी जबकि, स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट के अंक फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े जाएंगे।
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि यह केवल क्वालिफाइंग नेचर का होगा तथा इसमें प्राप्त अंकों को फाइनल रिजल्ट के लिए कंसीडर नहीं किया जाए
किसी भी विसंगति की स्थिति में, या किसी उम्मीदवार द्वारा शिकायत दर्ज करने की स्थिति में, रेलवे भर्ती बोर्ड के पास ही आखिरी फैसला लेने का अधिकार होगा।
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/- जूनियर टाइम कीपर- 19900/- ट्रैन्स क्लर्क- 19900/- कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700/- ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500/- सीनियर टाइम कीपर- 29200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200/- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200/- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200/- गुड्स गार्ड- 29200/- स्टेशन मास्टर -35400/- कॉमरशियल अप्रेंटिस -35400/-
RRB ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट से भी गुजरना होगा जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड होगा और फिर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC भर्ती CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड इसी माह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। उम्मीदवारों का एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है। अब बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा जल्द करने वाला है जिसके साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।
आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवार परीक्षा के लिए जाने से पहले एक बार अच्छे से चेक कर लें कि आपके पास ऐसी कोई भी वस्तु न हो जो परीक्षा हॉल में ले जाने पर प्रतिबंध हो। अपना मोबाइल, इलेक्ट्रानिक घड़ी तथा दूसरी इलेक्ट्रानिक चीज़ें पहले से ही अलग रख दें।
रिजल्ट pdf फॅार्मेट में जारी किया जाएगा जिसमें परीक्षा में क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।
उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
बोर्ड ने उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने का मौका दिया है। एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है। अपना स्टेटस अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें। https://rrbonlinereg.co.in/print.html