RRB Railway D Result 2018-2019: आरआरबी ग्रुप डी के तहत रिक्रूटमेंट के लिए हुई परीक्षा के नतीजे कब जारी होंगे? इसको लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। नतीजे अब मार्च में जारी हो सकते हैं। बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी अंगराज मोहन ने इंडियन एक्सप्रेस को यह जानकारी दी है। परिणामों की घोषणा होने के बाद परीक्षार्थी आरआरबी की अधिकारिक रीजनल वेबसाइटों पर जाकर अपने रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा के लिए 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। रिजल्ट जारी होने के बाद आरआरबी उन उम्मीदवारों की फीस रिफंड करने की प्रक्रिया शुरु करेगा, जिनका अगले राउंड के लिए सलेक्शन नहीं हो पाया है। फीस रिफंड के लिए उम्मीदवारों को अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स आरआरबी द्वारा दिए गए लिंक पर मुहैया करानी होगी।
सफल उम्मीदवारों का होगा फिजिकल एफिसिएंशी टेस्ट: आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एफीसिएंशी टेस्ट से भी गुजरना होगा। इस टेस्ट के तहत उम्मीदवारों की शारीरिक क्षमता की परीक्षा होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इस टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलो वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर चलकर दिखाना होगा। इसके साथ ही 1000 मीटर की दूरी दौड़कर 4 मिनट और 15 सेकेंड में तय करनी होगी।
RRB Group D Result 2018-19: Check Result LIVE Updates Here
RRB ALP, Technician CBT 2 Answer Key 2019 LIVE Updates
Highlights
सीबीटी और पीईटी में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू बोर्ड में चिकित्सकीय रूप से फिट प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है। अगर वे निर्धारित तिथि पर इसे करने में विफल रहते हैं, तो बोर्ड खुद मेडिकल कराता है।
RRB ग्रुप डी के नतीजे घोषित होने के बाद लाखों उम्मीदवार PET (अगले चरण की परीक्षा) में नहीं जा पाएंगे। कुल 63 हजार पदों के लिए ही भर्ती हुई है। हालांकि राहत देने वाली खबर यह है कि रेलवे 1 लाख 30 हजार भर्ती और निकालने वाला है। इस भर्ती की सूचना 23 फरवरी के रोजगार समाचार में दी जा सकती है।
आपको बता दें कि 63 हज़ार पदों पर ये भर्ती होनी है। बड़े पैमाने पर निकली भर्ती के लिए आवेदन भी करोड़ों की तादाद में हुए हैं। इन पदों के लिए 1 करोड़ 17 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिन्हे अब अपने नतीजों का इंतजार है।
महिला उम्मीदवारों 20 किलो वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर चलकर दिखाना होगा। दौड़ की बात करें तो लड़कियों को 1000 मीटर 5 मीटर 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को एक ही मौका दिया जाएगा। फिजिकल टेस्ट के बाद सफल उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट चेक कर आरआरबी द्वारा सफल उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की जाएगी।
उम्मीदवारों की भारी तादाद को देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड नतीजे जारी करने में एहतियात बरत रहा है। बोर्ड की कोशिश है कि नतीजों में कोई त्रुटि ना हो।
बोर्ड ने पहले ही उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। उम्मीदवारों के पास 19 जनवरी 2019 तक उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने का समय था। जिसके बाद आपत्ति दर्ज करने वाली विंडो बंद कर दी गई थी। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को एक निर्धारित फीस जमा करनी थी।
RRB Group D Recruitment 2018 के जरिए रेलवे भर्ती बोर्ड 62,907 पदों को भरने जा रहा है। इस एग्जाम में करीब 1.89 करोड़ अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इस एग्जाम की आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है।
आरआरबी ग्रुप डी के कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा (Written Exam) के नतीजों (RRB Result) का तो बेसब्री से इंतजार कर ही रहे हैं और इस बीच पहले रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में कैंडिडेट्स के कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।
ग्रुप डी परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के फायदे के साथ-साथ अन्य लाभ और भत्ते, जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, मकान किराया भत्ता, रात की ड्यूटी के लिए भत्ता, निश्चित छूट भत्ते, छुट्टियों के मामले में मुआवजा आदि मिलेगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंसर-की जारी करने के बाद उम्मीदवारों से आंसर-की पर उनकी आपत्तियां मांगी थीं। बोर्ड अब सभी आपत्तियों पर विचार कर चुका है। हो सकता है कि बोर्ड जल्दी ही संशोधित आंसर-की भी जारी करे।
सीबीटी और पीईटी में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू बोर्ड में चिकित्सकीय रूप से फिट प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है। अगर वे निर्धारित तिथि पर इसे करने में विफल रहते हैं, तो बोर्ड खुद मेडिकल कराता है।
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार मोबाइल पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार सबसे पहले ब्राउजर ओपन करें- इसके बाद अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट ओपन करें- रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर सब्मिट करें- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
यह परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित किया गया था। रिजल्ट जारी होने के बाद ग्रुप डी के पदों पर अगली स्टेज की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाना होगा। फिलहाल रीजनल वेबसाइट पर रिजल्ट के लिंक एक्टिवेट नहीं हैं। परिणामों की घोषणा होने के साथ ही लिंक भी एक्टिवेट हो जाएंगे।
RRB ग्रुप डी के नतीजे घोषित होने के बाद लाखों उम्मीदवार PET (अगले चरण की परीक्षा) में नहीं जा पाएंगे। कुल 63 हजार पदों के लिए ही भर्ती हुई है। हालांकि राहत देने वाली खबर यह है कि रेलवे 1 लाख 30 हजार भर्ती और निकालने वाला है। इस भर्ती की सूचना 23 फरवरी के रोजगार समाचार में दी जा सकती है।
अगर आप C-1 मेडिकल स्टैंडर्ड के उम्मीदवार हैं तो आपकी दूर की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ 6/12, 6/18 होनी चाहिए। वहीं पास की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ Sn. 0.6,0.6 होनी जरूरी है। C-1 मेडिकल स्टैंडर्ड वालों को अन्य कोई टेस्ट पास नहीं करना होगा।
B-2 मैडिकल स्टैंडर्ड श्रेणी के उम्मीदवारों की दूर की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ (लेंस की पावर 4D से अधिक नहीं) 6/9, 6/12 होनी चाहिए। पास की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ पढ़ते हुए या पास का काम करते हुए Sn. 0.6, 0.6 होनी चाहिए। वहीं B-2 श्रेणी के उम्मीदवारों को बाइनॉक्युलर विजन टेस्ट पास करना होगा।
B-1 श्रेणी के मेडिकल स्टैंडर्ड उम्मीदवारों की दूर की नजर 6/9, 6/12 बिना चश्मे के या चश्मे के साथ (लेंस की पावर 4D से अधिक नहीं) और पास की नजर बिना चश्मे के या चश्मे के साथ पढ़ते हुए या पास का काम करते हुए Sn. 0.6, 0.6 होनी चाहिए। साथ में कलर विजन, बाइनॉक्युलर विजन, नाइट विजन, मेसोपिक विजन टेस्ट भी पास करना होगा।
A-2 मेडिकल स्टैंडर्ड में आने वाले उम्मीदवारों को हर तरह से फिजिकली फिट होना जरूरी है। विजुअल एक्युटी टेस्ट में उनकी दूर की नजर 6/9, 6/9 बिना चश्मे के (नो फॉगिंग टेस्ट) होना चाहिए। साथ ही पास की नजर Sn. 0.6,0.6 बिना चश्मे के होना चाहिए। इसके अलावा उन्हें कलर विजन, बाइनॉक्युलर विजन, नाइट विजन, मेसोपिक विजन टेस्ट भी पास करना होगा।
नतीजे आने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा। फिजिकल टेस्ट में जो उम्मीदवार पास होंगे उनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बिना किसी की भी नियुक्ति नहीं की जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रॉसेस पूरा हो जाने के बाद ही नियुक्ति पूर्ण मानी जाएगी।
महिला उम्मीदवारों को यह परीक्षा पास करने के लिए 20 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीरट का डिस्टेंस 2 मिनट में कवर करना होगा। साथ ही उन्हें 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट और 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी। इसे पास करने वालीं महिला उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
पुरुष उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए 35 किलोग्राम वजन उठाकर 100 मीरट का डिस्टेंस 2 मिनट में पूरा करना होगा। इसके अलावा 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट और 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
PET के अलावा उम्मीदवारों को मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में भी पास होना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जिन उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा उन्हें इस टेस्ट से गुजरना होगा। मेडिकल फिटनेस का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है विजुअल एक्युटी (दृष्टि) टेस्ट यानी आंखों की जांच।
बता दें कि इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए मेरिट में शामिल होने के लिए 40 फीसदी अंकों की जरूरत है वहीं SC/ST/OBC वर्ग के आवेदकों को मेरिट में शामिल होने के लिए कम से कम 30 फीसदी अंक लाने होंगे।
इस परीक्षा में इतनी तादाद में अभ्यर्थी बैठे थे कि रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट हैंग होने की आशंका जताई जा रही है इसलिए अभ्यर्थियों को ये सलाह दी जाती है कि रिजल्ट पेज ना खुलने पर लिंक पर बार बार क्लिक ना करें।
उम्मीदवार मोबालइ पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
-सबसे पहले ब्राउजर खोलें
-इसके बाद अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट खोलें।
-वेबसाइट पर जाकर ग्रुप डी के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
-इसके बाद मांगी गई आवश्यक जानकारी भरें
-रिजल्ट का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा
सीबीटी के परिणाम आने के बाद उम्मीदवारों को पीईटी की परीक्षा देनी है। जल्दी ही पीईटी परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। जरुरी है कि अभ्यर्थी अभी से इस परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को सिर्फ एक ही मौका मिलेगा।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती के परिणामों का ऐलान आज किया जा सकता है। करीब 1 करोड़ 89 लाख उम्मीदवारों को आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट का इंतजार है। पिछले साल फरवरी-मार्च माह के दौरान ही रेलवे ने ग्रुप डी के 63000 पदों पर भर्तियां निकाली थी। इन पदों पर सीबीटी भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक चली थी।
जो छात्र इस परीक्षा में पास नहीं हो पाएंगे उन्हें जरा भी निराश होने की जरुरत नहीं है। आपने जो परीक्षा की तैयारी आरआरबी ग्रुप डी व असिस्टेंट लोको पायलट व टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा में की थी, वो तैयारी आरआरबी एनटीपीसी भर्ती की परीक्षा में काम आ जाएगी। 1 लाख से ज्यादा पदों पर यहां वैकेंसी निकाली जाएगी। लिहाजा आप अपनी प्रैक्टिस न छोड़ें।
उम्मीदवारों की भारी तादाद को देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड नतीजे जारी करने में एहतियात बरत रहा है। बोर्ड की कोशिश है कि नतीजों में कोई त्रुटि ना हो।
रेलवे ग्रुप डी सीबीटी में जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें पीईटी परीक्षा में बुलाया जाएगा। पीईटी का मतलब है फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट। बता दें कि इस टेस्ट में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग मानक होंगे।
रेलवे 1 लाख 30 हजार भर्ती और निकालने वाला है। इस भर्ती की सूचना 23 फरवरी के रोजगारा समाचार में दी जा सकती है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह भर्ती टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के पदों पर होगी।
आपको बता दें कि 63 हज़ार पदों पर ये भर्ती होनी है। बड़े पैमाने पर निकली भर्ती के लिए आवेदन भी करोड़ों की तादाद में हुए हैं। इन पदों के लिए 1 करोड़ 17 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिन्हे अब अपने नतीजों का इंतजार है।
रेलवे की वेबसाइट पर दिए गए नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार दलालों और जॉब रैकेटर्स से भी सावधान रहें। दलाल आपसे किसी प्रभाव से या फिर दूसरे अनुचित माध्यम से नौकरी दिलाने का झूठा वादा करके आपको धोखा देने का प्रयास करते हैं। अगर आपको कोई अनुचित माध्यम से नौकरी दिलाने का लालच दे तो आप नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करें। किसी भी जानकारी और समस्या के लिए आप अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।
आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbgu Guwahati.gov.im), RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www)। rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in) , अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl) .nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgu Guwahati.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)। तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in)
एक बार आरआरबी ग्रुप डी 2018 परिणाम जारी होने के बाद, बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइटों जैसे - rrbmumbai.gov.in, rrbald.gov.in पर उपलब्ध होंगे।
CBT पास करने के बाद RRB के इंटरव्यू बोर्ड के सामने अभ्यर्थी को खुद को पूरी तरह योग्य साबित करना होगा। बोर्ड के सामने 10वीं का एडमिट कार्ड, आवेदन के दौरान लगाई गई सभी मार्कशीट्स, स्थाई पते के प्रमाण के रूप में वोटर आईडी या फिर आधार कार्ड पेश करना होगा।
जो उम्मीदवार उच्च स्तर हासिल करते हैं, उन्हें ऊपरी वेतन ग्रेड में पदोन्नत किया जाएगा। आरआरबी ग्रुप डी के तहत कई पे ग्रेड हैं। वेतनमान 1 - 15,600 रुपये से 60,60 रुपये, वेतनमान 2 - 29,900 रुपये से 1,04,40 रुपये, वेतनमान 3 - रुपये 46,800 से 1,17,300 रुपये।
आरआरबी ग्रुप डी पहले स्तर की सीबीटी पास करने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (पीईटी) के लिए उपस्थित होना होगा। उसकी तारीखें जल्द ही जारी की जाएंगी
रेलवे सुरक्षा बल ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षाओं की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है, और उम्मीदवार इसके माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षाओं में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट, constable.rpfonlinereg.org के माध्यम से उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं।