RRB Railway Group D Result 2018-2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा के नतीजे किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट शनिवार (16 फरवरी) या फिर रविवार (17 जनवरी) को आ सकते हैं। सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि ग्रुप डी परीक्षा के अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के प्रवेश पत्र भी अगले सप्ताह जारी किए जा सकते हैं।

आरआरबी के एक अधिकारी के अनुसार, “ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के नतीजे शनिवार रात 11 बजे के आसपास जारी किए जा सकते हैं।” परिणाम आने के बाद इन्हें आरआरबी की मुख्य वेबसाइट- https://www.rrbcdg.gov.in/ के अलावा सभी क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर चेक किया जा सकेगा। इन साइट्स के लिंक आपको आरआरबी की मुख्य साइट के अलावा इंटरनेट पर सर्च करने पर आसानी से मिल जाएंगे।

बता दें कि ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर 2018 तक चली थी। तकरीबन 1.89 करोड़ अभ्यर्थियों ने 63 हजार पदों के लिए फॉर्म भरा था। आरआरबी का रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक साइट पर जाकर नतीजे से जुड़ी हर अहम जानकारी पा सकते हैं।

RRB ग्रुप डी के नतीजे चेक करने के लिए इन क्षेत्रीय साइट्स का करें इस्तेमालः

RRB Guwahati -www.rrbguwahati.gov.im

RRB Jammu- http://www.rrbjammu.nic.in

Kolkata- http://www.rrbkolkata.gov.in

Malda- http://www.rrbmalda.gov.in

Mumbai- http://www.rrbmumbai.gov.in

Muzaffarpur- http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in

Patna- http://www.rrbpatna.gov.in

Ranchi- http://www.rrbranchi.gov.in

Secunderabad- http://www.rrbsecunderabad.nic.in

Ahmedabad- http://www.rrbahmedabad.gov.in

Ajmer- http://www.rrbajmer.gov.in

Allahabad- http://www.rrbald.gov.in

Bangalore- http://www.rrbbnc.gov.in

Bhopal- http://www.rrbbpl.nic.in

Bhubaneshwar- http://www.rrbbbs.gov.in

Bilaspur- http://www.rrbbilaspur.gov.in

Chandigarh- http://www.rrbcdg.gov.in

Chennai- http://www.rrbchennai.gov.in

Gorakhpur- http://www.rrbguwahati.gov.in

Siliguri- http://www.rrbsiliguri.org

Thiruvananthapuram- http://www.rrbthiruvananthapuram.gov.in