RRB Railway D Result 2018-2019 Date and Time: रेलवे में 62 हजार से ज्यादा भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए फर्स्ट स्टेज का एग्जाम भी हो चुका है। इसके बाद अब PET फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट की बारी है। जो लोग फर्स्ट स्टेज के एग्जाम में पास हुए थे वही सेकंड स्टेज का एग्जाम दे पाएंगे। इसमें महिला और पुरूष दोनों की ही भर्तियां चल रही है। दोनों के लिए पीईटी के मापदंड अलग अलग हैं। पुरुष उम्मीदवार को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट पास करना होगा।

इस टेस्ट में पुरुषों के लिए तय मानक के मुताबिक उन्हें एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। इसके अलावा चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। टेस्ट में महिला उम्मीदवारों को 20 किलोग्राम वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करने में सक्षम होना चाहिए। साथ ही 5 मिनट और 40 सेकंड में 1,000 मीटर की दूरी दौड़कर तय करनी होगी।

Live Blog

Highlights

    21:51 (IST)07 Feb 2019
    इंटरव्यू के दौरान देखें जाएंगे ये दस्तावेज

    ग्रुप डी इंटरव्यू बोर्ड के सामने अभ्यर्थी को खुद को मेडिकली फिट साबित करना होगा। बोर्ड के समक्ष 10वीं का एडमिट कार्ड, आवेदन के दौरान लगाई गई सभी मार्कशीट्स, स्थाई पते के प्रमाण के रूप में वोटर आईडी या फिर आधार कार्ड पेश करने पड़ेंगे।

    21:32 (IST)07 Feb 2019
    ऐसे चेक कर पाएंगे ग्रुप डी के रिजल्ट

    रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इस आसान स्टेप को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। - सबसे पहले उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाना होगा- वेबसाइट पर दिए गए ग्रुप डी रिजल्ट के लिंक को क्लिक करें-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें-आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा -आप रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं

    21:07 (IST)07 Feb 2019
    वेबसाइट पर नजर बनाए रखें

    फिलहाल आरआरबी ने कोई ऑफिशल सूचना रिजल्ट के बारे में नहीं दी है लेकिन मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक 10 फरवरी के आसपास रिजल्ट घोषित हो सकता है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड 13 फरवरी को रिजल्ट घोषित कर सकता है। उम्मीदवारों के लिए जरुरी है कि वो आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

    20:39 (IST)07 Feb 2019
    फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट की तैयारी शुरू कर दें उम्मीदवार

    RRB की ओर से कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) के नतीजे फरवरी में घोषित किए जाएंगे। इसमें पास होने वालों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) देनी होगा। जिन्‍हें उम्‍मीद है कि उनका CBT क्लियर हो जाएगा, वे अभी से PET की तैयारी शुरू कर दें।

    20:07 (IST)07 Feb 2019
    मेडिकल परीक्षा में भी पास होना जरूरी

    ग्रुप डी के लिए चयनित होने के लिए मेडिकल परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। साक्षात्कार चरण में, उम्मीदवारों को चिकित्सकीय रूप से फिट होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा

    19:03 (IST)07 Feb 2019
    मिलेगी इतनी सैलरी

    चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्तों समेत 35,400 रुपये प्रति माह के वेतन मान पर नियुक्त किया जाएगा। पहला सीबीटी स्क्रीनिंग प्रकृति का होगा और इस परीक्षा में पूछे गए सवालों का स्तर आमतौर पर पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता और/या न्यूनतम तकनीकी योग्यता के अनुरूप होंगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पहली सीबीटी परीक्षा का स्कोर केवल दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की छोटी लिस्ट तैयार करने के लिए उपयोग किया जाएगा।

    18:38 (IST)07 Feb 2019
    महिला उम्मीदवारों के लिए यह है मानक

    महिला उम्मीदवारों के लिए पीईटी के मानक अलग हैं। - एक बार में 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।- पांच मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

    18:06 (IST)07 Feb 2019
    कब तक आएगा रिजल्ट?

    रेलवे भर्ती बोर्ड के मुताबिक ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने यानी फरवरी के मध्य में जारी किया जा सकता है। आरआरबी ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन की दूसरी स्टेज की आंसर-की भी फरवरी के मध्य में ही आ सकती है।

    17:29 (IST)07 Feb 2019
    रेलवे में सवा दो लाख से ज्‍यादा पदों पर निकलेंगी भर्तियां

    बड़े पैमाने पर रेलवे में होगी भर्ती रेलमंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ऐलान किया था कि आने वाले 2-3 साल में रेलवे में सवा दो लाख से ज्‍यादा पद भरे जाएंगे। फिलहाल रेलवे की तरफ से ग्रुप सी, डी और असिस्‍टेंट लोको पायलट पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।

    16:54 (IST)07 Feb 2019
    रेलवे में 1.31 लाख पदों पर भर्ती

    रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) इस साल 1 लाख 31 हजार पदों पर भर्ती करने जा रहा है। बता दें कि भारतीय रेलवे साल 2019-20 में 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती करने वाला है, जो कि दो फेज में होगी। पहले फेज की भर्ती 1.31 लाख पदों पर इसी साल होगी, जबकि दूसरे फेज की भर्ती 99 हजार पदों पर अगले साल यानि 2020 में होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड को दो साल में 4 लाख भर्तियां करनी हैं।

    16:26 (IST)07 Feb 2019
    जल्द होगा डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की तारीखों का ऐलान

    उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स की असली कॉपी (कलर्ड कॉपी) भी स्कैन करके http://www.rrbdv.in पर अपलोड करनी होंगी। इसके लिए तारीखों का ऐलान भी किया जाएगा।

    15:57 (IST)07 Feb 2019
    ऐसी होगी पुरुषों की पीईटी परीक्षा

    जो भी पुरुष उम्मीदवार फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में शामिल होंगे उन्हें एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। इसके अलावा चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

    15:14 (IST)07 Feb 2019
    दलालों से सावधान रहने की जरुरत

    रेलवे ने चेतावनी जारी कर उम्‍मीदवारों से कहा है कि वे दलालों से सावधान रहें। एक नोटिफिकेशन में आरआरबी ने रेलवे में नौकरी के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े, दलालों और जॉब रैकेटियर्स की कारस्तानी को लेकर चेताया है। RRB के मुताबिक, उसकी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है, जिसमें मेरिट के आधार अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।

    14:13 (IST)07 Feb 2019
    63 हजार पदों पर भर्ती के लिए कब हुई थी परीक्षा?

    रेलवे ग्रुप डी की सीबीटी परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली। 63 हजार पदों पर भर्ती के लिये इस परीक्षा में 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया।

    13:45 (IST)07 Feb 2019
    ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    ग्रुप डी के परिणाम चेक करने के लिए आपको अपने क्षेत्र की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन और जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी।

    13:17 (IST)07 Feb 2019
    रेलवे में और निकलीं 1,600 नौकरी

    पश्चिम मध्य रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए 1600 रिक्तियों को अधिसूचित किया है। डब्ल्यूसीआर अपरेंटिस भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।

    12:47 (IST)07 Feb 2019
    यहां आएगा रिजल्ट

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा ली गई परीक्षा सभी क्षेत्रीय वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। हालांकि कुछ वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित होने में देरी हो सकती है। आरआरबी ग्रपु डी परीक्षा रेलवे बोर्ड की तरफ से ली गई सबसे बड़ी भर्ती प्रकियाओं में से एक है। यह परीक्षा करीब 3 महीने तक चली थी। इसमें 1.83 करोड़ उम्मीदवार शामिल हुए थे।

    12:01 (IST)07 Feb 2019
    रेलवे में निकलीं इन पदों पर नौकरी, आवेदन केवल 9 फरवरी तक

    वेस्ट सेंट्रल रेलवे, भोपाल ने अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। पूर्व मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2019 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.mponline.gov.in के माध्यम से पंजीकरण पहले ही शुरू हो चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 09 फरवरी 2019 है। 100 रूपए आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से किया जाना है।

    11:25 (IST)07 Feb 2019
    पुरुषों के लिए यह है मानक

    पीईटी की परीक्षा में सफल होने के लिए पुरुषों के लिए जो मानक तय किये गये हैं उसके मुताबिक उन्हें एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। इसके अलावा चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

    10:43 (IST)07 Feb 2019
    क्या है पीईटी?

    ग्रुप डी का रिजल्ट आने के बाद पीईटी होगा। पीईटी का मतलब है फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट। इस परीक्षा को पास करना बेहद जरूरी है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को सिर्फ एक ही मौका दिया जाता है। बता दें कि इस परीक्षा में पुरुष और महिलाओं के लिए मानक अलग-अलग हैं।

    10:11 (IST)07 Feb 2019
    इतने दिनों तक हुई थी परीक्षा

    रेलवे ग्रुप डी की सीबीटी परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हुई थी और 17 दिसंबर तक चली। 63 हजार पदों पर भर्ती के लिये इस परीक्षा में 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया।

    09:40 (IST)07 Feb 2019
    तीन महीने तक चला था ग्रुप डी का एग्जाम

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 11 जनवरी 2019 को आंसर की जारी की थी। यह एग्जाम करीब तीन महीने तक चला था। आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम 17 सितंबर 2018 को शुरू हुआ था और 17 दिसंबर 2018 को खत्म हुआ था। इस एग्जाम का रिजल्ट 13 फरवरी 2019 को घोषित होने की उम्मीद है।

    09:04 (IST)07 Feb 2019
    जानिए किसका होगा फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

    रेलवे ग्रुप डी सीबीटी में जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) परीक्षा में बुलाया जाएगा। महिला और पुरुष उम्मीदवारों को पीईटी पास करने के लिए अलग-अलग शर्तें रखी गई हैं।

    08:30 (IST)07 Feb 2019
    RRB Railway D Result 2018-2019: क्या 13 फरवरी 2019 को आएगा रिजल्ट?

    अंतिम आंसर की जारी होने के बाद ही ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम 2018-19 जारी करेगा। अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ग्रुप डी परीक्षा के परिणाम 13 फरवरी 2019 को जारी किये जा सकते हैं।

    07:59 (IST)07 Feb 2019
    रेलवे अधिकारी ने ग्रुप डी के रिजल्ट पर कहा

    "ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Result) फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। फिलहाल कोई स्थायी तारीख तय नहीं की गई है लेकिन रिजल्ट जारी करने की तारीख तय करने के बाद RRB की सभी वेबसाइट्स पर रिजल्ट से संबंधित नोटिस जारी किया जाएगा।"

    07:39 (IST)07 Feb 2019
    सीबीटी एग्जाम के बाद?

    सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। दूसरे स्टेज में शारीरिक दक्षतात परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जाना होगा।

    07:17 (IST)07 Feb 2019
    PET के बाद यह भी करना होगा क्लीयर

    जो उम्मीदवार फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) को क्लियर करेंगे उन्हें मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होना होगा। CPT, PET को क्लियर करने वालों को मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।

    22:29 (IST)06 Feb 2019
    काले गुलाब की सच्चाई

    कई बार सोशल मीडिया पर हमें नजर आता है काले रंग का गुलाब। लेकिन सच है कि सोशल मीडिया या इंटरनेट पर दिखने वाले काला गुलाब फेक है। दरअसल काले रंग का गुलाब होता ही नहीं है। अक्सर फोटो एडिट कर इसकी तस्वीर बनाई जाती है।

    22:29 (IST)06 Feb 2019
    काले गुलाब की सच्चाई

    कई बार सोशल मीडिया पर हमें नजर आता है काले रंग का गुलाब। लेकिन सच है कि सोशल मीडिया या इंटरनेट पर दिखने वाले काला गुलाब फेक है। दरअसल काले रंग का गुलाब होता ही नहीं है। अक्सर फोटो एडिट कर इसकी तस्वीर बनाई जाती है।

    22:00 (IST)06 Feb 2019
    सीबीटी के बाद क्या होगा?

    ग्रुप डी की पहले स्टेज की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। दूसरे स्टेज में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन होगा। इस परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

    21:26 (IST)06 Feb 2019
    बोर्ड जारी करेगा रिजल्ट से संबंधित नोटिस

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से ली गई परीक्षा के परिणाम फरवरी मध्य तक आ सकते हैं। लेकिन रिजल्ट जारी करने की तारीख तय करने के बाद RRB की सभी वेबसाइट्स पर रिजल्ट से संबंधित एक नोटिस जारी किया जाएगा, जिसमें रिजल्ट जारी करने की तारीख दी गई होगी।

    20:58 (IST)06 Feb 2019
    महिला उम्मीदवारों के लिए मानक

    महिला उम्मीदवारों को 20 किलोग्राम वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी तय करने में सक्षम होना चाहिए। साथ ही 5 मिनट और 40 सेकंड में 1,000 मीटर की दूरी तय भी उन्हें दौड़ कर तय करनी होगी।

    20:34 (IST)06 Feb 2019
    यहां प्रकाशित होगा रिजल्ट

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा ली गई परीक्षा सभी क्षेत्रीय वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। हालांकि कुछ वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित होने में देरी हो सकती है। आरआरबी ग्रपु डी परीक्षा रेलवे बोर्ड की तरफ से ली गई सबसे बड़ी भर्ती प्रकियाओं में से एक है। यह परीक्षा करीब 3 महीने तक चली थी। इसमें 1.83 करोड़ उम्मीदवार शामिल हुए थे।

    19:55 (IST)06 Feb 2019
    पुरुषों के लिए यह है मानक

    पीईटी की परीक्षा में सफल होने के लिए पुरुषों के लिए जो मानक तय किये गये हैं उसके मुताबिक उन्हें एक बार में 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी। इसके अलावा चार मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।

    19:39 (IST)06 Feb 2019
    क्या है पीईटी ?

    ग्रुप डी का रिजल्ट आने के बाद पीईटी की परीक्षा ली जाएगी। पीईटी का मतलब है फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट। इस परीक्षा को पास करना बेहद जरुरी है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को सिर्फ एक ही मौका दिया जाता है। बता दें कि इस परीक्षा में पुरुष और महिलाओं के लिए मानक अलग-अलग हैं। 

    19:14 (IST)06 Feb 2019
    इतने अभ्यर्थियों को है रिजल्ट का इंतजार

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा 17 सितंबर से लेकर 17 दिसंबर तक ली गई ग्रुप डी की परीक्षा के बाद अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है। इस परीक्षा में करीब 1.89 करोड़ अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। इन सभी को अब परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने का इंतजार है।

    18:08 (IST)06 Feb 2019
    RRB की इन वेबसाइट्स से ले सकते हैं जानकारी

    RRB Guwahati (www.rrbguwahati.gov.im), RRB Jammu (www.rrbjammu.nic.in), Kolkata (www.rrbkolkata.gov.in), Malda (www.rrbmalda.gov.in), Mumbai (www.rrbmumbai.gov.in), Muzaffarpur (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), Patna (www.rrbpatna.gov.in), Ranchi (www.rrbranchi.gov.in), Secunderabad (www.rrbsecunderabad.nic.in), Ahmedabad (www.rrbahmedabad.gov.in), Ajmer (www.rrbajmer.gov.in), Allahabad (www.rrbald.gov.in), Bangalore (www.rrbbnc.gov.in), Bhopal (www.rrbbpl.nic.in), Bhubaneshwar (www.rrbbbs.gov.in), Bilaspur (www.rrbbilaspur.gov.in), Chandigarh (www.rrbcdg.gov.in), Chennai (www.rrbchennai.gov.in), Gorakhpur (www.rrbguwahati.gov.in), Siliguri (www.rrbsiliguri.org). Thiruvananthapuram (www.rrbthiruvananthapuram.gov.in).

    17:34 (IST)06 Feb 2019
    महिलाओं की पीईटी परीक्षा

    वहीं, पीईटी परीक्षा में शामिल होने वाली महिला उम्मीदवारों को 20 किलो का भार दो मिनट के लिए 100 मीटर तक लेकर चलना होगा। साथ ही 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी।

    17:07 (IST)06 Feb 2019
    पुरुषों की पीईटी परीक्षा

    शारीरिक दक्षता परीक्षा (RRB PET) में भाग लेने वाले पुरुषों को दो चरणों का सामना करना होगा। पहले चरण में 35 किलो का भार दो मिनट में 100 मीटर तक लेकर जाना होगा। इतना ही नहीं उम्मीदवारों को 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी।

    15:59 (IST)06 Feb 2019
    'रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले से जरा बचकर रहें'

    अगर आरआरबी में कोई आपको नौकरी दिलाने की बात कहता है, तो जरा सावधान रहें। बोर्ड इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर अधिसूचना भी जारी कर चुका है, जिसमें उसने नौकरी के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े, दलालों और जॉब रैकेटियर्स की कारस्तानी को लेकर चेताया है। आरआरबी के मुताबिक, उसकी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड है, जिसमें मेरिट के आधार अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है।