RRB Railway Group D Admit Card 2018, Exam Date 2018, Center: RRB Railway Group D Admit Card 2018, Exam Date, Center: Railway Recruitment Board (RRB) गुरुवार को RRB Group D Level 1 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के एडमिट कार्ड आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड वेबसाइट विभिन्न RRB वेबसाइट्स से डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट http://www.rrbahmedabad.gov.in; http://www.rrbajmer.gov.in; http://www.rrbald.nic.in; http://www.rrbbpl.nic.in या अन्य किसी भी आरआरबी वेबसाइट पर विजिट करें। वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको “CBT for Level 1 posts under CEN 02/2018” एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी डिटेल्स सबमिट कर लॉगइन करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
RRB Group D Admit Card 2018: जारी हुए एडमिट कार्ड, इन वेबसाइट्स से करें डाउनलोड
17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच होने वाली ग्रुप डी की परीक्षाओं के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने मॉक टेस्ट लिंक भी जारी कर दिया है, जिसकी मदद से अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। तैयारियों के मद्देनजर मॉक टेस्ट आपके लिए काफी मददगार हो सकता है। इससे आप परीक्षा में समय प्रबंधन से लेकर प्रश्नों के जवाब देने की आपकी गति में सुधार लाने की कोशिश कर सकते हैं।
Live Blog
RRB Railway Group D Admit Card 2018, Exam Date, Center Details | Follow UPDATES in English Here
Highlights
ग्रुप डी (RRB Group D) की इस परीक्षा के सीबीटी में निगेटिव मार्किंग होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक काटे जाएंगे यानी तीन गलत जवाब पर एक अंक कट जाएंगे।
भारत में न्यायपालिका है-
1) स्वतंत्र
2) संसद के अधीन
3) राष्ट्रपित के अधीन
4) प्रधानमंत्री के अधीन
विश्व के प्राकृतिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक कौन-सा देश है?
1) थाईलैंड
2) इंडोनेशिया
3) भारत
4) मलेशिया
सजीव व निर्जीव के मध्य संयोजक कड़ी क्या है?
1) जीवाणु
2) विषाणु
3) प्रोटोजोआ
4) माइकोप्लाज्मा
इनमें से कौन आउटपुट डिवाइस है?
1) CPU
2) LLU
3) VDU
4) RAS
सिक्योरिटी पेपर मिल कहां स्थित है?
1) नासिक
2) होशंगाबाद
3) नेपानगर
4) बस्तर
स्वराज दल के संस्थापकों में कौन थे?
1) महात्मा गांधी
2) मोतीलाल नेहरू
3) जवाहलाल नेहरू
4) बिपिन चंद्र पाल
विश्व की सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश कौन-सा है?
1) भारत
2) चीन
3) अमेरिका
4) जापान
भिन्न-भिन्न तारों के भिन्न-भिन्न रंग निम्नलिखित में से किसकी विविधता के कारण होते हैं?
1) तापमान
2) दाब
3) घनत्व
4) विकिरण
ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Exam) पहली बार कम्प्यूटर बेस्ड होगी। परीक्षा (RRB Exam) में मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस से सवाल पूछे जाएंगे।
RRB Group C ALP/Technicians परीक्षा का अटेंडेंस रिकॉर्ड 76.76 फीसद रहा था। 47 लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। बता दें ALP और Technicians पदों के लिए लगभग 1.5 करोड़ आवेदन मिले थे।
ग्रुप डी (RRB Group D) की इस परीक्षा के सीबीटी में निगेटिव मार्किंग होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक काटे जाएंगे यानी तीन गलत जवाब पर एक अंक कट जाएंगे।
ग्रुप डी की परीक्षा का आयोजन आरआरबी कराएगा। परीक्षा केंद्र पर उस दौरान अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के अलावा धातु के कड़े, चूड़ियां, बेल्ट और ब्रेसलेट आदि भी ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षाओं के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले ही जारी किए जाएंगे। अपना शेड्यूल देखने के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले RRB की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
मॉक टेस्ट के साथ ही आरआरबी ने परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए हेल्प डेस्क लिंक भी जारी किया है। इसके जरिए उम्मीदवार कंप्यूटर आधारित परीक्षा को लेकर अपनी दिक्कतें दूर कर सकते हैं।
RRB Group D Exam Sample Questionsकिस खेल के साथ ग्रैंड स्लैम का संबंध है?A) हॉकीC) क्रिकेटB) बॉस्केटबॉलD) लॉन टेनिस उत्तर: D
RRB Group D Level 1 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। इसके तहत 3 सवाल गलत होने पर 1 अंक काटा जाएगा।
परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ अपना एक फोटो आईडी प्रूफ भी ले जाना न भूलें। RRB Group D परीक्षा 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2018 तक चलेंगी। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने मॉक टेस्ट लिंक भी ऐक्टिवेट कर दिया है।
1- अधिक से अधिक सवालों को हल करने का प्रयास करें। 2- सबसे पहले उन सवालों को हल करें, जिनके जवाब आपको आते हैं। 3- पेपर हल करने के बाद एक बार सरसरी निगाह अपने उत्तरों पर जरूर मार लें। 4- प्रैक्टिस के दौरान अपने द्वारा दिए गए उत्तरों का आकलन जरूर करें। 5- सॉल्व पेपर्स में प्रश्नों के जवाबों के लिए दिए गए उत्तर का कारण भी समझें।
17 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच होने वाली इस परीक्षा के लिए करीब एक करोड़ 90लाख लोगों ने आवेदन किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने 10 सितंबर, 2018 को RRB Mock Test लिंक जारी किया था, जिसकी मदद से कैंडिडेट्स पेपर की तैयारी कर सकते हैं।
परीक्षा के समय अभ्यर्थी को अपना ओरिजनल आईडी प्रूफ एक फोटोकॉपी के साथ लाना होगा। बिना आईडी प्रूफ के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। एससी/ एसटी उम्मीदवार 10 सितंबर से ट्रेन ट्रैवल अथॉरिटी डाउनलोड कर सकेंगे।
रेलवे भर्ती बोर्ड आज ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) जारी हो गया है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉग इन कर डाउनलोड कर सकते हैं।
PET- फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा हजार मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों को 20 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा 1000 मीटर की दौड़ 5 मिनट 40 सेकेंड में पूरी करनी होगी। अंत में चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। चलिए अब जानते हैं सभी वेबसाइट्स के नाम।
विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?
A) 24 दिसंबर
B) 4 अक्टूबर
C) 27 सितंबर
D) 6 सितंबर
उत्तर: 27 सितंबर
किस खेल के साथ ग्रैंड स्लैम का संबंध है?
A) हॉकी
C) क्रिकेट
B) बॉस्केटबॉल
D) लॉन टेनिस
उत्तर: D
ग्रुप डी (RRB Group D) की इस परीक्षा के सीबीटी में निगेटिव मार्किंग होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक काटे जाएंगे यानी तीन गलत जवाब पर एक अंक कट जाएंगे।
भारतीय रेलवे ने फरवरी 2018 में ALP और Technicians पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। नोटिफिकेशन CEN 01/2018 में 26 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का ऐलान हुआ था। 1 अगस्त को पदों की संख्या बढ़ाने का ऐलान किया गया था।
ALP और Technicians पदों के लिए बड़ी तादाद में आवेदन मिले थे। आवेदन लाखों की तादद में मिले थे। लगभग 1.33 लाख आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए गए थे।
भारतीय रेलवे इस साल बड़ी तादाद में कई पदों पर भर्ती कर रहा है। रेलवे ग्रुप सी और ग्रुप डी में 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती होनी है। साथ ही RPF में 9500 पदों पर और रेलवे में L1 व L2 में भी 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती होनी है।
PART A की सिलेबस की बात करें तो इसमें बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग, गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों की शॉर्ट लिस्टिंग Part A में स्कोर किए गए मार्क्स के आधार पर की जाएगी।
RRB Group C में ALP और Technicians के लगभग 60 हजार पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए परीक्षाएं 9 अगस्त से 4 सितंबर 2018 के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा के एडमिट कार्ड 5 अगस्त को जारी किए गए थे।
उम्मीदवार को सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद यहां होम पेज पर RRB Exam Admit Card का लिंक दिखाई देगा। यहां से आप प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट देंगे। यह टेस्ट पास करने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 35 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं 1000 मीटर की दौड़ 4 मिनट 15 सेकेंड में पूरी करनी होगी
इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 75 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय मिलेगा। PART B परीक्षा क्वॉलिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को 35 फीसदी मार्क्स हासिल करने होंगे।
जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स में स्पोर्ट्स, टेक्नोलॉजी, कल्चर, पर्सनालिटीज, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिक्स और अन्य महत्वपूर्ण विषयों से सवाल पूछा जाएंगे।
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग में एनालॉजीज, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय परिचालन, रिश्ते,शब्दावली, जम्बलिंग, डेटा व्याख्या और क्षमता, निष्कर्ष और निर्णय लेने, समानताएं और मतभेद, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशा-निर्देश, वक्तव्य - तर्क और धारणा इत्यादि टॉपिक्स से जुड़े सवाल होंगे।
बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय से इंजीनियरिंग ड्रॉइंग्स (प्रोजेक्शन्स, व्यूज, लाइन, जियोमेट्रिक फिगर्स, सिम्बोलिक रीप्रेजेंटेशन), यूनिट्स, मापन, मास वजन और घनत्व, कार्य शक्ति और ऊर्जा, गति और वेग, गर्मी और तापमान, मूल बिजली, लीवर और सरल मशीनें, व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य, पर्यावरण शिक्षा, आईटी साक्षरता आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे।
गणित विषय से जिन टॉपिक्स पर सवाल पूछे जाएंगे उनमें संख्या प्रणाली, बोडामा, दशमलव, अंश, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, मासिक धर्म, समय और कार्य; समय और दूरी, सरल और परिसर ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, स्क्वायर रूट, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी शामिल होंगे।
इसे पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40%, OBC उम्मीदवारों को 30%, SC उम्मीदवारों को 30% और ST उम्मीदवारों को 25% मार्क्स हासिल करने होंगे। इस पासिंग परसेंटेज से दिव्यांग उम्मीदवारों को 2 फीसदी की रियायत मिलेगी।
पहले चरण का CBT पास करने वाले उम्मीदवार दूसरे चरण का CBT देंगे। यह परीक्षा दो हिस्सों में, Part A और Part B में विभाजित होगा। Part A के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। वहीं Part B में 75 प्रश्न होंगे जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों के पास 60 मिनट का समय होगा।