RRB Railway ALP 2nd Stage Exam Date 2018: RRB ने ALP असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन पोस्ट्स के लिए होने वाले सेकंड स्टेज के एग्जाम को स्थगित कर दिया है। अब सेकंड स्टेज का कंप्यूटर आधारित टेस्ट 24 दिसंबर को कराया जाएगा। पहले यह एग्जाम 12 दिसंबर को कराया जाना था। वहीं इसके लिए एडमिट कार्ड 2 दिसंबर को जारी किए जाने थे, लेकिन अब प्रवेश पत्र जारी करने की तारीख को भी स्थगित कर दिया गया है। CEN 02/2018 के लिए होने वाले CBT और एकेडमिक एग्जामिनेशन्स की तारीखें टकराने की वजह से एग्जाम की तारीख बदले का फैसला लिया गया है। बोर्ड ने परीक्षा तिथियों को स्थगित करने के बारे में एक नोटिस जारी किया है जिसे आरआरबी की आधिकारिक साइट से rrb.gov.in पर देखा जा सकता है।
बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, दूसरी चरण परीक्षा के लिए कुल 5,88,605 उम्मीदवारों को चुना गया है। पहले चरण की परीक्षा 04 सितंबर, 2018 को आयोजित की गई थी और 36 लाख उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे। पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट 02 नवंबर 2018 को जारी हुआ था। RRB ALP Technican 2nd stage के विभिन्न एग्जाम ट्रेड का सिलेबस आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी किया जा चुका है। आरआरबी ने 62,907 पदों के लिए भर्ती परीक्षा कराई थी। इसके लिए करीब 1.89 करोड़ कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। इसके लिए रेलवे ने 400 सेंटर बनाए गए थे।
आपको बता दें कि इस बार सेंटर्स पर पहुंचने के लिए एडमिट कार्ड के साथ ही गूगल मेप का लिंक भी दिया गया था। इस तरह आसानी से गूगल मैप पर क्लिक करके कैंडिडेट अपने सेंटर पर पहुंच सकते हैं। एएलपी और टेक्नीशियन की लेवल-1 की पोस्ट के लिए फर्स्ट स्टेज का कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम खत्म हो चुका है। यह एग्जाम 9 अगस्त से लेकर 4 सितंबर 2018 तक चला था।


