RRB Paramedical, Staff Nurse, Pharmacist Result 2019 Date: आरआरबी की पैरामेडिकल परीक्षा 19 जुलाई 2019 से शुरू हुई थीं और 21 जुलाई 2019 तक चलीं। आरआरबी ने डायटिशियन, स्टाफ नर्स, डेंटल हाइजीनिस्ट, डायलिसिस टेक्निशियन, एक्सटेंशन एडुकेटर, हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड II, लैब अधीक्षक ग्रेड III, ऑप्टोमेट्रिस्ट, परफ्यूजनिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, फार्मासिस्ट ग्रेड III, रेडियोग्राफर, स्पीच थेरेपिस्ट, ईसीजी टेक्निशियन, लेडी हेल्थ विजिटर और लैब असिस्टेंट ग्रेड II जैसे पैरामेडिकल पदों के लिए कुल 1937 भर्तीयां निकालीं थीं। तो चलिए RRB पैरामेडिकल 2019 परीक्षा के न्यूनतम योग्यता अंकों पर एक नजर डालते हैं।
RRB NTPC Admit Card: Check here
आरआरबी पैरामेडिकल 2019 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) की अलग अलग कैटेगरी के लिए आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती प्रक्रिया के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एमप्लानमेंट राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने के लिए कट-ऑफ ये है। जनरल कैटेगरी की कट ऑफ कम से कम 40 नंबर मतलब 40 फीसदी। ओबीसी कैटेगरी की कट ऑफ 30 नंबर मतलब 30 फीसदी। एससी कैटेगरी की कट ऑफ 30 नंबर मतलब 30 फीसदी। एसटी कैटेगरी की कट ऑफ 25 नंबर मतलब 25 फीसदी वहीं PwD कैंडिडेट्स को कैटेगरी के आधार पर 2 फीसदी की छूट दी जाएगी।
Sarkari Naukri-Result 2019 Notification: Check Here
आरआरबी पैरामेडिकल सीबीटी 2019 परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर, रेलवे कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए भर्ती की संख्या, यानी 1937 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट करेगा। साथ ही, आरआरबी द्वारा पहले बुलाए गए 1937 उम्मीदवारों के अलावा 50% अधिक उम्मीदवारों को स्टैंडबाय पर रखा जाएगा। स्टैंडबाय वाले कैंडिडेट्स को तभी मौका मिल पाएगा जब मेन लिस्ट के कैंडिडेट्स में कमी आ जाएगी।