RRB Paramedical CBT exam Answer Key 2019 Date: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) पैरामेडिकल की कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (1st Stage CBT Exam) की उत्तर-कुंजी (Answer Key) जारी करने वाला है। आंसर-की 5 अगस्त 2019 को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे वेबसाइट के लिंक पर जाकर क्वेश्चन पेपर, रिस्पॉन्स और आंसर-की से जुड़ी अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए 5 अगस्त 2019 से 8 अगस्त तक का समय होगा। आरआरबी पैरामेडिकल की भर्ती परीक्षा 19 जुलाई 2019 से शुरू हुई थीं और 21 जुलाई 2019 तक चली थीं। आरआरबी इस भर्ती के जरिए पैरामेडिकल के कुल 16 पदों पर 1937 रिक्तियों को भरेगा।
पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने के लिए शुल्क भुगतान करना होगा। एक प्रश्न पर ऑब्जेक्शन करने के लिए 50 रुपए का चार्ज लिया जाता है, जोकि अतिरिक्त बैंक चार्ज के साथ जमा होता है। अगर उम्मीदवार द्वारा उठाया गया ऑब्जेक्शन वेलिड पाया जाता है तो किया गया भुगतान वापस कर दिया जाता है। रिफंड सीधा उम्मीदवार के बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाता है। इसलिए आपत्ति दर्ज करते समय उम्मीदवार अपनी बैंक डिटेल ध्यान से भरें।
ऐसे चेक करें RRB Paramedical answer key 2019: उम्मीदवार आरआरबी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। होम पेज पर ‘RRB Paramedical Answer Key 2019.’ का लिंक एक्टिव मिलेगा, जहां क्लिक करने के बाद पैरामेडिकल एग्जाम की आंसर-की आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी।
कट-ऑफ से जुड़ी जानकारी: आरआरबी पैरामेडिकल 2019 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के बाद मेडिरल टेस्ट और अलग अलग कैटेगरी के लिए आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती प्रक्रिया के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद एमप्लानमेंट राउंड लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे, जिसकी कट-ऑफ पहले ही जारी हो चुकी है। जनरल कैटेगरी की कट ऑफ कम से कम 40 नंबर मतलब 40 फीसदी। ओबीसी कैटेगरी की कट ऑफ 30 नंबर मतलब 30 फीसदी। एससी कैटेगरी की कट ऑफ 30 नंबर मतलब 30 फीसदी। एसटी कैटेगरी की कट ऑफ 25 नंबर मतलब 25 फीसदी वहीं PwD कैंडिडेट्स को कैटेगरी के आधार पर 2 फीसदी की छूट दी जाएगी।