रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC UG भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2025 से आवेदन कर सकेंगे। यह भर्ती नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (अंडर ग्रेजुएट) पदों के लिए की जा रही है। उम्मीदवार अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर 2025 तय की गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 3050 पदों को भरा जाएगा। इनमें ट्रैफिक असिस्टेंट, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और ट्रेन्स क्लर्क जैसे पद शामिल हैं।
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध ‘RRB NTPC UG Recruitment 2026’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नए पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 5. मांगी गई सभी जानकारियां भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6. सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।
उम्मीदवारों के लिए आधार सत्यापन जरूरी
रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आवेदन भरते समय आधार के माध्यम से अपनी प्राथमिक जानकारी का सत्यापन जरूर करें। ऐसा न करने पर उम्मीदवारों के आवेदन की विशेष जांच में समय लग सकता है, जिससे भर्ती प्रक्रिया में देरी हो सकती है।
उम्मीदवारों को भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए अपने क्षेत्रीय RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी गई है।
