Railway RRB NTPC Exam Date and Time 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी एनटीपीसी यूजी और पीजी एग्जाम 2025 का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा तिथियों को जल्द ही जारी किया जा सकता है जिसका संभावित समय फरवरी का अंतिम सप्ताह है। हालांकि, रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक परीक्षा तिथियों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

RRB NTPC Exam Date 2025: कहां मिलेगी एग्जाम डेट ?

आरआरबी एनटीपीसी यूजी, पीजी परीक्षा कार्यक्रम 2025 घोषित होने पर उम्मीदवार अपनी परीक्षा तिथियों को क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर पर चेक कर सकेंगे, जिसे देखने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां बताई गई है। इसके अलावा बोर्ड, एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करने की तिथियों की घोषणा भी कर सकता है।

RRB NTPC Exam Date 2025: कब शुरू हुई थी पंजीकरण प्रक्रिया ?

आरआरबी एनटीपीसी यूजी और पीजी एग्जाम 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया में अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 14 सितंबर, 2024 को शुरू हुई और 13 अक्टूबर, 2024 को समाप्त हुई। ग्रेजुएट लेवल के पदों पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 21 सितंबर को शुरू हुई और 20 अक्टूबर, 2024 को समाप्त हुई थी।

RRB NTPC Exam Date 2025: एग्जाम पैटर्न क्या है ?

आरआरबी एनटीपीसी यूजी, पीजी परीक्षा 2025 में होने वाली परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी CBT होगी, जिसमें कंप्यूटर पर टाइपिंग स्किल और कंप्यूटर आधारित योग्यता को शामिल किया गया है।

RRB NTPC Exam Date 2025: कितनी है रिक्तियां ?

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे इस भर्ती अभियान का उद्देश्य रिक्त पड़े कुल 11558 पदों को भरना है, जिसमें 8,113 अंडर ग्रेजुएट और 3,445 ग्रेजुएट लेवल के हैं।

RRB NTPC Exam Date 2025: ऑनलाइन कैसे देखें एग्जाम डेट्स

आरआरबी एनटीपीसी यूजी, पीजी परीक्षा 2025 परीक्षा कार्यक्रम जारी होने के बाद, उम्मीदवार नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके तारीखों को देख सकते हैं।

स्टेप 1. आरआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध एनटीपीसी यूजी या स्नातक स्तर की परीक्षा तिथि के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब सामने खुले नोटिफिकेशन में एग्जाम डेट और अन्य जानकारियों को पढ़ें।

स्टेप 4. इस नोटिफिकेशन पीडीएफ को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।