रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों, स्नातक स्तर की परीक्षा 2025 के लिए आरआरबी एनटीपीसी यूजी एडमिट कार्ड 2025 ((RRB NTPC UG Exam 2025 Admit card 2025)) आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने रेलवे की इस सरकारी नौकरी 2025 के लिए आवेदन किया है, वह आरआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और प्रोसेस यहां दी गई है।

कितनी है रिक्तियां ?

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे इस भर्ती अभियान का लक्ष्य आरआरबी एनटीपीसी स्नातक परीक्षा के जरिए 3,445 रिक्तियों को भरना है।

आरआरबी एनटीपीसी यूजी एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें ?

आरआरबी एनटीपीसी यूजी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।

स्टेप 1. आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध “CEN 06/2024 (NTPC-UG)” के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. सामने दिख रहे ब्लैक फील्ड में अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. एडमिट कार्ड की जांच करें और परीक्षा केंद्र के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

कब और कितनी शिफ्ट में होगी परीक्षा ?

आरआरबी एनटीपीसी यूजी एग्जाम 2025 का आयोजन 7 अगस्त से 9 सितंबर, 2025 की अवधि में प्रतिदिन तीन शिफ्ट में निर्धारित है, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 बजे से 2:15 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगी।

उम्मीदवारों के लिए निर्देश

उम्मीदवारों को उनकी तय परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले पहुंचकर रिपोर्ट करना होगा। एडमिट कार्ड पर दर्ज रिपोर्टिंग टाइम खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।