रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती परीक्षा शेड्यूल और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ग्रुप डी भर्ती परीक्षा तारीख का ऐलान कर सकता है। आरआरबी ने हाल ही में बताया था कि बोर्ड रेलवे भर्ती परीक्षा आयोजन कराने के लिए योग्य एजेंसी तलाश रहा है, जिसका चुनाव ईसीए कमेटी द्वारा किया जाएगा। बोर्ड के मुताबिक, इस प्रक्रिया में दो से तीन महीने यानी अक्टूबर- नवंबर तक का समय लगना था लेकिन दिसंबर महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में रेलवे भर्ती के पैटर्न और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड दिसंबर में कभी भी भर्ती परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर सकता है और जनवरी-फरवरी में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षाओं का आयोजन कराया जा सकता है। हालांकि अभी तक रेलवे बोर्ड की ओर से इस तरह का कोई नोटिफिकेश जारी नहीं किया गया है। । आरआरबी एनटीपीसी का एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया जाएगा।

बता दें कि आरआरबी एनटीपीली और आरआरसी ग्रुप डी की प्रथम चरण की भर्ती परीक्षा के लिए करीब 2.4 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एनटीपीसी के 35 हजार से ज्यादा और ग्रुप डी के 1 लाख पदों पर भर्ती होनी है। इस बार आवेदक हिंदी और अग्रेंजी के अलावा 13 अलग-अलग स्थानीय भाषाओं में परीक्षा दे पाएंगे।

Live Blog

10:53 (IST)06 Dec 2019
देख लें CBT 2 का भी एग्‍जाम पैटर्न

CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

10:24 (IST)06 Dec 2019
10 से 15 दिनों में आयोजित की जाएगी परीक्षा

अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआरबी, गुवाहाटी के चेयरमेन इंद्रजीत सैकिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की जानकारी जल्द जारी करेगा। परीक्षा 10 से 15 दिन के बीच आयोजित की जाएगी। इसी के साथ बताया बोर्ड पहले सभी जोनल अधिकारियों से बात करेंगे उसी के बाद एनटीपीसी परीक्षाओं के लिए तारीखों पर निर्णय लेंगे।

09:49 (IST)06 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इसी माह हो सकता है परीक्षा की तिथि का ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स और रेलवे भर्ती के पैटर्न के मुताबिक, बोर्ड दिसंबर में कभी भी भर्ती परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर सकता है और जनवरी-फरवरी में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षाओं का आयोजन कराया जा सकता है। हालांकि अभी तक रेलवे बोर्ड की ओर से इस तरह का कोई नोटिफिकेश जारी नहीं किया गया है।

09:20 (IST)06 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: टाइप टेस्‍ट में पास होना भी होगा जरूरी

सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होता है। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।

08:46 (IST)06 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: पदानुसार अलग अलग मिलेगी सैलरी

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900/-जूनियर टाइम कीपर- 19,900/-ट्रैन्स क्लर्क- 19,900/-कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 21,700/-ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500/- सीनियर टाइम कीपर- 29,200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200/-सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200/-जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200/-गुड्स गार्ड- 29,200/-स्टेशन मास्टर - 35,400/-कॉमरशियल अप्रेंटिस - 35,400/-

08:05 (IST)06 Dec 2019
इस स्थिति में नहीं जारी होगा आपका एडमिट कार्ड

जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

07:34 (IST)06 Dec 2019
मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए भी खुद को रखें तैयार

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से गुज़रना होगा। मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बन सकते हैं।

06:35 (IST)06 Dec 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: आपके एडमिट कार्ड पर ही मिलेंगी ये जरूरी जानकारियां

उम्‍मीदवार अपने एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर की जानकारी चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड पर एग्‍जाम सेंटर, सिटी, शिफ्ट तथा टाइमिंग की जानकारी मौजूद रहेगी। उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर उसपर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो जरूर चिपका लें।

22:27 (IST)05 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: इन चरणों पर खरा उतरने के बाद मिलेगी नौकरी

उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद स्किल टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

22:02 (IST)05 Dec 2019
एग्‍जाम सेंटर का कर लें ड्राई रन

परीक्षा के दिन समय से सेंटर पर पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले सेंटर तक जाकर देख लें। इससे परीक्षा के दिन समय से एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में मदद मिलेगी। परीक्षा के दिन देरी से सेंटर पर पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

21:31 (IST)05 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: 1st स्टेज सीबीटी एग्जाम पैटर्न

आरआरबी एनटीपीसी पहली स्टेज की सीबीटी एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस के कुल 100 प्रश्न आएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस के 40 अंकों के 40 प्रश्न होंगे।

21:01 (IST)05 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: 35 हजार पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ से ज्‍यादा आवेदन

35,208 रिक्तियों को भरने के लिए एनटीपीसी (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों) के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा कुल 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए थे। रेलवे ने इस साल गैर तकनीकी श्रेणी के तहत स्नातक डिग्री धारकों से आवेदन आमंत्रित किए थे।

20:26 (IST)05 Dec 2019
मैथमेटिक्स सब्‍जेक्‍ट में इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

20:04 (IST)05 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: परीक्षा से 4 दिन पहले मिलेगी एग्‍जाम सेंटर की जानकारी

रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। हालांकि, अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा होना भी बाकी है। बोर्ड जल्‍द ही एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी करने वाला है। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी।

19:32 (IST)05 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: रजिस्‍टर्ड ईमेल आईडी पर मिलेगी जरूरी जानकारी

परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दे दी जाएगी। कई बार ऐसा होता है कि ईमेल सेटिंग्स के चलते कोई मेल स्‍पैम फोल्‍डर में चली जाती है और ईमेल इनबॉक्‍स में नहीं दिखाई देती। ऐसे में उम्‍मीदवारों को अपना स्पैम फोल्‍डर चेक करना होगा और देखना होगा कि कहीं जरूरी जानकारी उनसे छूट तो नहीं गई।

19:04 (IST)05 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट भी है चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए उपस्थित होना होगा। उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा जिसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड होगा और फिर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

18:32 (IST)05 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: 90 मिनट में करने होंगे 100 सवाल

RRB NTPC CBT 1 टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा जिसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। पेपर पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।

17:58 (IST)05 Dec 2019
जानें अक्टूबर- नवंबर तक क्या कर रहा था बोर्ड!


आरआरबी ने हाल ही में बताया था कि बोर्ड रेलवे भर्ती परीक्षा आयोजन कराने के लिए योग्य एजेंसी तलाश रहा है, जिसका चुनाव ईसीए कमेटी द्वारा किया जाएगा। बोर्ड के मुताबिक, इस प्रक्रिया में दो से तीन महीने यानी अक्टूबर- नवंबर तक का समय लगना था।

17:34 (IST)05 Dec 2019
सभी क्षेत्रीय वेबसाइट पर जारी होगा एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड अपनी मुख्‍य आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

17:02 (IST)05 Dec 2019
बोर्ड के पास है किसी भी मामले में अंतिम फैसला लेने का अधिकार

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

16:16 (IST)05 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: इन तीन सब्‍जेक्‍ट्स से होंगे CBT 1 में सवाल

आरआरबी सीबीटी 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम चरण की परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे जिसमें सामान्य जागरूकता (40 अंक), गणित (30 अंक) और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (30 अंक) के होंगे। गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किेंग की जाएगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए आवंटित अंकों के 1/ 3 को प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट दिया जाएगा।

15:50 (IST)05 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: एक दिन पहले कर लें एग्‍जाम सेंटर का दौरा

उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। समय से एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना बेहद जरूरी है।

14:54 (IST)05 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगी जरूरी जानकारी

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

14:19 (IST)05 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: 90 मिनट में ही पूरा करना होगा पेपर

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।

13:06 (IST)05 Dec 2019
बोर्ड के पास सुरक्षित है किसी भी मामले में अंतिम फैसला लेने का अधिकार

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

12:41 (IST)05 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चेक करें अपना रिपोर्टिंग टाइम

एडमिट कार्ड पर उम्‍मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा सेंटर पर तय समय पर न पहुंच पाने पर उम्‍मीदवार को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्‍जाम सेंटर पर समय से पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले ही एग्‍जाम सेंटर का ड्राई रन कर लें। रिपोर्टिंग टाइम सामान्‍य तौर पर परीक्षा के टाइम से 1 घण्‍टा पहले होता है। इसके बाद एग्‍जाम सेंटर में घुसने की आज़ादी उम्‍मीदवारों को नहीं दी जाएगी।

12:02 (IST)05 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: नॉर्मलाइज्‍ड स्‍कोर की मदद से क्‍वालिफाई होंगे उम्‍मीदवार

NTPC के पदों पर भर्ती के लिए प्रथम चरण का कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) अगले माह होगा। प्रथम चरण सीबीटी के नॉर्मलाइज्‍ड स्कोर का उपयोग दूसरे चरण के सीबीटी के उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा। सीबीटी 1 में नेगेटिव मार्किंग होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

11:29 (IST)05 Dec 2019
NTPC के अंतर्गत आते हैं रेलवे के ये पद

NTPC का अर्थ है नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी। इसके तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

10:49 (IST)05 Dec 2019
90 मिनट में देने होंगे 100 सवालों के जवाब

RRB NTPC CBT 1 टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा जिसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। पेपर पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।

10:22 (IST)05 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: देखें क्‍या है निर्धारित शैक्षिक योग्‍यता और आयुसीमा

आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

09:55 (IST)05 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: समय पर एग्‍जाम सेंटर पहुंचना है बेहद जरूरी

उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी। एग्‍जाम सेंटर उम्‍मीदवार के एग्‍जाम सिटी से अलग पड़ सकता है।

09:20 (IST)05 Dec 2019
NTPC भर्ती के अंतर्गत आते हैं ये पद

NTPC का अर्थ है नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी। इसके तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले चरण की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

08:59 (IST)05 Dec 2019
कुल 15 भाषाओं में होगी इस बार परीक्षा

रेलवे भर्ती परीक्षा में बैठने वाले आवेदकों के लिए इस बार नई खुशखबरी है। देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से एग्जाम में बैठने वाले छात्रों को इस बार हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 अन्य स्थानीय भाषाओं में एग्जाम देने का मौका दिया जाएगा। इस बार 15 भाषाओं में एग्जाम होगा।

08:22 (IST)05 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: परीक्षा से 4 दिन पहले मिलेगी एग्‍जाम सेंटर की जानकारी

रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। हालांकि, अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा होना भी बाकी है। बोर्ड जल्‍द ही एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी करने वाला है। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी।

07:52 (IST)05 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: मैथमेटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट के इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

07:30 (IST)05 Dec 2019
35 हजार पदों पर भर्ती के लिए आए 1 करोड़ से अधिक आवेदन

35,208 रिक्तियों को भरने के लिए एनटीपीसी (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों) के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा कुल 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए थे। रेलवे ने इस साल गैर तकनीकी श्रेणी के तहत स्नातक डिग्री धारकों से आवेदन आमंत्रित किए थे।

07:02 (IST)05 Dec 2019
परीक्षा में लागू रहेगी नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

06:31 (IST)05 Dec 2019
जाने कब हो सकता है CBT 1 परीक्षा की तिथि का ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स और रेलवे भर्ती के पैटर्न के मुताबिक, बोर्ड दिसंबर में कभी भी भर्ती परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर सकता है और जनवरी-फरवरी में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षाओं का आयोजन कराया जा सकता है। हालांकि अभी तक रेलवे बोर्ड की ओर से इस तरह का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

22:25 (IST)04 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: मैथ्‍स और रीज़निंग से होंगे 30-30 सवाल

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

22:07 (IST)04 Dec 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंचना होगा बेहद जरूरी, वरना...

रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। परीक्षा के समय से 1 घण्‍टे पहले उम्‍मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।