RRB NTPC Recruitment Notification 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 1.30 लाख भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। 23 फरवरी से 1 मार्च 2019 वाले ‘रोजगार समाचार’ में भर्तियों से संबंधित विज्ञापन जारी किया गया है। इन भर्तियों से संबंधित अधिसूचनाएं जल्दी ही आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी। रोजगार समाचार में जारी विज्ञापन के मुताबिक 30,000 भर्तियां नॉन-टेक्निकल पदों पर की जाएंगी। इसके अलावा 1 लाख भर्तियां लेवल-1 के पदों पर की जाएंगी। अलग-अलग पदों पर अप्लाई करने के लिए अलग-अलग तारीखें भी निर्धारित की गई हैं। पारा-मेडिकल स्टाफ तथा Ministerial & Isolated Staff के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 मार्च से स्वीकार किये जाएंगे। लेवल -1 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च 2019 से स्वीकार किए जाएंगे।

बता दें कि नॉन-टेक्निकल कैटेगरी में टाइपिस्ट, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क इत्यादि पद शामिल हैं। लेवल – 1 में ट्रैक मेन्टेनर ग्रेड-4, हेल्पर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मकैनिकिल इत्यादि शामिल हैं।

Live Blog

06:09 (IST)21 Feb 2019
अगले महीने से शुरू होंगे आवेदन

पारा-मेडिकल स्टाफ तथा Ministerial & Isolated Staff के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 मार्च से स्वीकार किये जाएंगे। 

23:16 (IST)20 Feb 2019
आवेदन के लिए देनी होगी इतनी फीस

आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा उसी तरह से ली जाएगी जिस तरह से ग्रुप डी की परीक्षा ली गई थी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपया तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपया बतौर आवेदन शुल्क देना होगा।

22:36 (IST)20 Feb 2019
कतई न भूलें ये जरूरी तारीख

नॉन- टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यानी एनटीपीसी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार 28 फरवरी से ही इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि कुल 1 लाख 30 हजार पदों में से 1 लाख पद लेवल -1 के हैं तथा अन्य 30 हजार पद पारा-मेडिकल स्टाफ के हैं।

21:46 (IST)20 Feb 2019
RRB NTPC Recruitment Notification 2019:जनरल कैंडिडेट्स को देनी होगी 500 रुपए फीस

नए नोटिफिकेशन के तहत नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को 500 रुपए की फीस देनी होगी। इसके अलावा एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स को 250 रुपए की फीस देनी होगी।

21:13 (IST)20 Feb 2019
इस दिन तक कर सकते हैं लेवल -1 के लिए ऑनलाइन आवेदन

पारा-मेडिकल स्टाफ तथा Ministerial & Isolated Staff के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 मार्च से स्वीकार किये जाएंगे। लेवल -1 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 मार्च 2019 से स्वीकार किए जाएंगे।

20:41 (IST)20 Feb 2019
इन पदों पर होगी भर्ती

नॉन-टेक्निकल कैटेगरी में टाइपिस्ट, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क इत्यादि पद शामिल हैं। लेवल - 1 में ट्रैक मेन्टेनर ग्रेड-4, हेल्पर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मकैनिकिल इत्यादि पदों पर भर्ती होगी।

20:08 (IST)20 Feb 2019
ऑनलाइन आवेदन 04 मार्च से

पारा-मेडिकल स्टाफ तथा Ministerial & Isolated Staff के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 मार्च से स्वीकार किये जाएंगे।

19:36 (IST)20 Feb 2019
रेल मंत्री ने दी थी ये जानकारी

जनवरी के महीने में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे में नियुक्तियों के बारे में ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि कुल 2.50 लाख पदों पर यहां भर्तियां होंगी। 1.50 लाख भर्तियों की प्रक्रिया को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया था कि रेलवे कुल 4 लाख नौकरियां देगा।

19:17 (IST)20 Feb 2019
नोटिफिकेशन आया लेकिन पुराने एग्जाम का

रेलवे ग्रुप डी के लिए पहले करीब 63 हजार नौकरियां निकाली गई थीं तो लगभग 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है। और परीक्षा के बाद से सभी को रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक रिजल्ट तो नहीं आया लेकिन नई नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जरूर आ गया है।

18:28 (IST)20 Feb 2019
RRB NTPC Recruitment Notification 2019: जानिए किन पदों पर होगी कितनी भर्ती

RRB NTPC (CEN 01/2019),RRB Para-Medical Staff (CEN 02/2019) और मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी (CEN 03/2019) के तहत 30 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। जबकि आरआरबी लेवल 1 (RRC 01/2019) के तहत 1 लाख पदों पर भर्ती होगी।

17:53 (IST)20 Feb 2019
RRB NTPC Recruitment Notification 2019: उम्र योग्यता और समय सीमा

योग्यता, उम्र सीमा, सैलरी और भर्ती से संबंधित हर जानकारी आरआरबी और आरआरसी पर जारी होने वाले नोटिफिकेशन में दी जाएगी। डिटेल में नोटिफिकेशन आरआरबी और आरआरसी की वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा।

17:23 (IST)20 Feb 2019
4 लाख नौकरियां निकलेंगी

रेलवे विभाग में कुल 4 लाख नौकरियां निकलेंगी। इससे पहले रेल मंत्री ने यह कहा था इससे पहले जनवरी के महीने में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे में 2.50 लाख भर्तियों के बारे में ऐलान किया था। उस वक्त रेलमंत्री ने कहा था कि 2.50 नई नौकरियां रेलवे में आएंगी। करीब 1.50 नियुक्तियों की प्रक्रिया पर अभी काम चल रहा है।

16:59 (IST)20 Feb 2019
इस तरह होगी प्रक्रिया

जिस तरह की चयन प्रक्रिया का पालन आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा में किया गया था उसी प्रक्रिया का पालन इन नियुक्तियों में भी किया जाएगा। बता दें कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप में 500 रुपया तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप में 250 रुपया भुगतान करना होगा।

16:15 (IST)20 Feb 2019
जानें कब से करें अप्लाई

नॉन- टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यानी एनटीपीसी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार 28 फरवरी से ही इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि कुल 1 लाख 30 हजार पदों में से 1 लाख पद लेवल -1 के हैं तथा अन्य 30 हजार पद पारा-मेडिकल स्टाफ के हैं।

15:25 (IST)20 Feb 2019
यह कहा अधिकारी ने

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए आरआरबी भुवनेश्वर के अध्यक्ष सुब्रत सरकार ने कहा कि रोजगार के संबंध में नोटिफिकेशन 23 फरवरी के रोजगार समाचार में जारी किया जाएगा। इसके अलावा यह अधिसूचना 28 फरवरी के अंक भी जारी की जाएगी।

14:52 (IST)20 Feb 2019
ग्रुप डी जैसी होगी चयन प्रक्रिया

जिस तरह की चयन प्रक्रिया का पालन आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षा में किया गया था उसी प्रक्रिया का पालन इन 30,000 नॉन-टेक्निकल पदों की नियुक्तियों में भी किया जाएगा।

14:32 (IST)20 Feb 2019
क्या है लेवल -1 पोस्ट?

लेवल - 1 के तहत आने वाले पद इस प्रकार हैं। ट्रैक मेन्टेनर ग्रेड 4, हेल्पर, विभिन्न तकनीकि विभाग जैसे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मकैनिकल इत्यादि में असिस्टेंट के पद आते हैं। इसके अलावा इसमें असिस्टेंट प्वाइंट्समैन का पद भी शामिल है।

13:47 (IST)20 Feb 2019
यह है पदों का ब्यौरा

Ministerial and Isolated कैटेगरी के अंतर्गत यह सभी पद आते हैं- स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर। इसके अलावा एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टिकट क्लर्क, स्टेशन मास्टर इत्यादि पद आते हैं।

13:23 (IST)20 Feb 2019
जानें आवेदन करने की क्या है तारीख

नॉन-टेक्निकल पदों पर 28 फरवरी, 2019 से अप्लाई किया जा सकता है। वहीं पारा मेडिकल स्टाफ के पद पर आवेदन 04 मार्च, 2019 से आवेदन शुरू होगा।

12:56 (IST)20 Feb 2019
पैरा-मेडिकल स्टाफ में आते हैं यह सभी पद

पैरा-मेडिकल स्टाफ के अंतगर्त नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को स्टाफ नर्स, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, ईसीजी तकनीशियन, लैब असिस्टेंट, लैब सुपरिटेन्डेंट जैसे पद दिए जाएंगे।

12:34 (IST)20 Feb 2019
NTPC में यह सभी पद आते हैं

एनटीपीसी का मतलब है नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी। इस कैटेगरी में टाइपिस्ट, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट, स्टेशन मास्टर समेत कई अन्य पद आते हैं।

11:44 (IST)20 Feb 2019
जानें रेल मंत्री ने क्या कहा

इससे पहले जनवरी के महीने में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे में 2.50 लाख भर्तियों के बारे में ऐलान किया था। उस वक्त रेलमंत्री ने कहा था कि 2.50 नई नौकरियां रेलवे में आएंगी। करीब 1.50 नियुक्तियों की प्रक्रिया पर अभी काम चल रहा है। रेलवे विभाग में कुल 4 लाख नौकरियां निकलेंगी।'

10:44 (IST)20 Feb 2019
जानें सभी पदों के बारे में

कुल 1 लाख 30 हजार नियुक्तियां यहां होनी हैं। इनमें से 1 लाख पद लेवल-1 के हैं जबकि 30,000 पद नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी यानी NTPC के हैं। लेवल-1 में पारा मेडिकल स्टाफ आते हैं। 23 फरवरी से 1 मार्च, 2019 के लिए प्रकाशित होने वाले 'रोजगार समाचार' के अंक में इन नौकरियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी

10:13 (IST)20 Feb 2019
इतना शुल्क देना होगा

आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा उसी तरह से ली जाएगी जिस तरह से ग्रुप डी की परीक्षा ली गई थी। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपया तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपया बतौर आवेदन शुल्क देना होगा।

09:43 (IST)20 Feb 2019
RRB NTPC Recruitment Notification 2019: पारा-मेडिकल स्टाफ में आते हैं यह सभी पद

पारा-मेडिकल स्टाफ के अंतगर्त नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को स्टाफ नर्स, हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, ईसीजी तकनीशियन, लैब असिस्टेंट, लैब सुपरिटेन्डेंट जैसे पद दिए जाएंगे।

09:30 (IST)20 Feb 2019
ग्रुप डी के रिजल्ट का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत की खबर

आरआरबी ग्रुप डी के रिजल्ट का इंतजार कर रहे रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने बड़ी राहत देने का काम किया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने टेंशन कम करते हुए नई योजना बनाई है। अब रेलवे परीक्षार्थ‍ियों को रिजल्‍ट आने की तारीख और समय की जानकारी ईमेल और एसएमएस के माध्‍यम से देगा।

09:10 (IST)20 Feb 2019
RRB NTPC Recruitment Notification 2019: जानिए कौन करेगा किसकी भर्ती

NTPC (CEN 01/2019), Para-Medical Staff (CEN 02/2019) और मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी (CEN 03/2019) के पदों पर भर्ती रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा की जाएगी। जबकि लेवल 1 (RRC 01/2019) के पदों पर भर्ती रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा की जाएगी।

08:04 (IST)20 Feb 2019
NTPC के दायरे में आते हैं ये पद

एनटीपीसी का मतलब है नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी। इस कैटेगरी में टाइपिस्ट, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट, स्टेशन मास्टर समेत कई अन्य पद आते हैं।

07:44 (IST)20 Feb 2019
RRB NTPC Recruitment Notification 2019: ये है पूरा टाइम टेबल

RRB NTPC के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 फरवरी 2019 से शुरू होगी। RRB Para-Medical Staff के पदों पर आवेदन 4 मार्च से शुरू होंगे। मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए आवेदन 8 मार्च 2019 से शुरू होंगे। जबकि लेवल 1 पोस्ट के पदों के 1 लाख पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च 2019 से शुरू होगी।