RRB Ntpc Student Protest Bihar Band: बिहार में आरआरबी-एनटीपीसी (RRB-NTPC) एग्जाम को लेकर दिनभर हंगामा देखने को मिला। स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन के तहत आज बिहार बंद बुलाया गया था। स्टूडेंट्स के इस भारत बंद को कई राजनीतिक पार्टियों ने अपना समर्थन दिया पटना में सुबह से ही छात्र सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों का आरोप है कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 और ग्रुप डी सीबीटी 1 परीक्षा में गड़बड़ी की गई है। छात्र ये मांग कर रहे हैं कि जिन शिक्षकों पर FIR हुई है, वह वापस ली जाए। बीती रात से ही छात्र अपना विरोध (RRB-NTPC Protest) जता रहे हैं और उन्होंने पटना के NH-31 पर भी अपना विरोध जाहिर किया है। बिहार में इस बंद को देखते हुए यूपी में भी अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में छात्रों के इस भारत बंद को आरजेडी, जन अधिकार पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी का समर्थन मिला है। छात्रों को समर्थन देने के लिए महुआ से आरजेडी के विधायक भी सड़क पर अपने समर्थकों के साथ उतर आए। उन्होंने रामशीष चौक पर छात्रों के समर्थन में नारेबाजी की।
RRB-NTPC Protest: बिहार में आरआरबी-एनटीपीसी एग्जाम में धांधली का आरोप लगाकर छात्र सोमवार से ही प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान छात्र कई बार नियंत्रण से बाहर भी हो गए, जिसके बाद उन्हें रोकने के लिए पुलिस बल का भी इस्तेमाल करना पड़ा।
यदि कोई अन्य मांगें हैं तो छात्र उन्हें रेलवे द्वारा गठित समिति के समक्ष उठा सकते हैं। इसलिए मैं छात्रों से अनुरोध करता हूं कि विरोध करने के लिए किसी के प्रभाव में न आएं: सुशील मोदी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुझे आश्वासन दिया है कि ग्रुप-डी में दो के बजाय एक परीक्षा होगी और एनटीपीसी परीक्षा के 3.5 लाख अतिरिक्त परिणाम एक छात्र-एक परिणाम के आधार पर घोषित किए जाएंगे: सुशील मोदी
बिहार में RRB-NTPC रिजल्ट को लेकर छात्रों ने बिहार बंद बुलाया है। बंद को विपक्षी दलों का साथ मिला है। बंद को लेकर पुलिस की सतर्क है।
छात्र संगठनों के प्रदर्शन से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इस दौरान छात्रों ने दरभंगा स्टेशन पर भी प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रोकना पड़ा।
मुजफ्फरपुर में राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने टायर जलाए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
छात्रों के उग्र विरोध प्रदर्शन को देखते हुए गया जंक्शन और आसपास के रेल क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। यहां आरपीएफ, सीआईबी और जीआरपी ने फ्लैग मार्च किया है और बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है।
बिहार में दरभंगा स्टेशन पर छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस को रोका है। इससे दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर भी असर पड़ा है।
छात्रों ने वैशाली के भगवानपुर में लाठीचार्ज और एनटीपीसी एग्जाम के नतीजों के विरोध में सड़क जाम की और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का पुतला फूंका। वैशाली जिले के हाजीपुर नगर के रामशीष चौक पर महुआ के राजद विधायक डॉ मुकेश रोशन ने भी प्रदर्शन किया और जाम लगाया।
बिहार के समस्तीपुर छात्र सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां इसी विरोध प्रदर्शन के तहत युवा राजद और छात्र संगठन आइसा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। प्रदर्शनकरियों ने समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को एसडीओ कार्यालय के पास जाम किया, जिससे यातायात ठप हो गया।
आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट के नतीजों को लेकर विरोध कर रहे छात्र पटना में सड़कों पर उतर आए। इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर रोड जाम कर दिया और टायर फूंक दिए।
खान सर ने वीडियो जारी करके छात्रों से कहा है कि वे विरोध प्रदर्शन में शामिल ना हों। इस पर जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि किसके डर से ये वीडियो जारी किया गया है?
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि उनकी रेल मंत्री से बात हुई है। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि RRB NTPC-1 की परीक्षा में और साढ़े तीन लाख छात्रों को सफल घोषित किया जाएगा। इसके अलावा ग्रुप डी की एक ही परीक्षा होगी।
मधेपुरा जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया है। छात्र NH-106 मुख्य मार्ग को जाम करके नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों के हंगामे की वजह से जाम में कई गाड़ियां फंसी हुई हैं। छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन को छात्र संगठन AISA, AISF और NSUI ने भी समर्थन दिया है।
पटना के प्रसिद्ध खान सर ने छात्रों से वीडियो डालकर ये अपील की है कि वे किसी तरह के विरोध प्रदर्शन में शामिल ना हों। ये छात्रों के लिए गलत साबित हो सकता है। खान सर ने ये भी कहा कि अभी बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने रेलमंत्री से बात करने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि वो स्टूडेंट्स की मांग पर सहमत हैं।
महुआ से आरजेडी के विधायक भी अपने समर्थकों के साथ इस विरोध प्रदर्शन में उतर आए हैं। उन्होंने रामशीष चौक पर आरआरबी एनटीपीसी परिणामों में कथित विसंगतियों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
आज बिहार में छात्रों ने भारत बंद बुलाया है। वह आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 और ग्रुप डी सीबीटी 1 परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके भारत बंद को कई राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन दिया है।
बिहार में छात्रों का आरोप है कि आरआरबी-एनटीपीसी एग्जाम में धांधली हुई है। इसलिए वह सोमवार से ही बिहार में उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई ट्रेनों में आगजनी की है और कई स्टेशनों पर पत्थरबाजी भी की। जिसके बाद पुलिस को हालात नियंत्रण करने के लिए सख्त कार्रवाई करनी पड़ी। शुक्रवार को छात्रों ने इसी विरोध प्रदर्शन के तहत भारत बंद बुलाया है, जिसे कई राजनीतिक संगठनों और छात्र संगठनों का समर्थन प्राप्त है।
