भारतीय रेलवे में खाली पड़े पदों पर भर्ती करने वाले रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी कर्मचारी भर्ती की मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित करने की तैयारी कर ली है। अब जल्द ही उम्मीदवार इस परीक्षा के नतीजे देख सकेंगे और आगे की प्रक्रिया में भाग लेंगे। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन इस परीक्षा के नतीजों के आधार पर होगा। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस परीक्षा के नतीजों में प्री परीक्षा की तरह देरी नहीं की जाएगी और जल्द ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च के मध्य तक इस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
यह परीक्षा देश की चर्चित परीक्षाओं में से एक है और दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा है। इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के नतीजों में देरी होने की वजह से भी यह परीक्षा सुर्खियों में रही थी। लेकिन प्री परीक्षा के बाद मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड और इसकी आंसर की जारी करने में बोर्ड ने देरी नहीं की थी। आरआरबी ने विभिन्न पदों पर यह भर्ती के लिए परीक्षा करवाई थी और इसके माध्यम से 18252 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसकी प्री परीक्षा में कुल 92 लाख उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 2.73 लाख प्रत्याशी मेंस के लिए एलिजिबल हुए। इसके माध्यम से सहायक स्टेशन मास्टर, अमानती गार्ड, पूछताछ-सह-आरक्षण लिपिक, वाणिज्यिक एप्रेंटिस और कनिष्ठ लेखा सहायक पद पर चयन किया जाएगा।
परीक्षा में करीब 2 लाख 53 हजार उम्मीदवारों ने भाग लिया था और इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, रिजनिंग आदि से जुड़े सवाल पूछे गए थे। उम्मीदवारों का फाइनल चयन दूसरी स्टेज की परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrbbpl.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आंसर की डाउनलोड कर लें।