रेलवे में NTPC पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा का इंतजार अभी तक जारी है। बोर्ड अप्रैल के महीने में छात्रों के लिए कोई जानकारी जारी करने वाला था मगर देशव्‍यापी लॉकडाउन के चलते ऐसा समय से नहीं हो सका। कैंडिडेट्स को सुझाव है कि वे अपनी तैयारी लगातार करते रहें, क्योंकि एडमिट कार्ड जारी होने के बाद तैयारी के लिए बहुत कम समय मिलेगा। बोर्ड के पुराने पैटर्न को देखा जाए तो एडमिट कार्ड एग्जाम से केवल 4 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं।

RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here

बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है। अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों को ज्‍यादा समय नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि जून-जुलाई में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना बोर्ड ही जारी करेगा। ताजा अपडेट देखते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

14:12 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: ऑनलाइन परीक्षा में नहीं मिल पाएगा एक्‍सट्रा टाइम

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।

13:46 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: बीच परीक्षा से उठने की नहीं होगी अनुमति

एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उम्‍मीदवार पेपर खत्‍म होने के बाद, इंविजिलेटर के आदेश के बाद ही अपनी सीट से उठ सकेंगे।

13:20 (IST)29 May 2020
RRB NTPC Exam Date 2020 Latest Update: बोर्ड के पास सुरक्षित है आखिरी फैसला लेने का अधिकार

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान उम्‍मीदवार को यदि कोई परेशानी होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

12:57 (IST)29 May 2020
RRB NTPC Exam Date 2020 Latest Update: कोई भी समस्‍या होने पर यहां से ले सकते हैं मदद

आरआरबी ने भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उससे निजात पाने के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं, जहां कॉल करके उम्‍मीदवार मदद ले सकते हैं। RRB ईस्‍ट सेंट्रल रीजन 0612-25600290612-2560035

12:33 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड

उम्‍मीदवारों को बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से केवल 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्‍मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 4 दिन होंगे। इन 4 दिनों में उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सिटी तक पहुंचने की तैयारी करनी होगी और एक दिन पहले एग्‍जाम सेंटर का दौरा कर लेना होगा।

12:03 (IST)29 May 2020
RRB NTPC 2020 Latest Update: परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड

उम्‍मीदवारों को बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से केवल 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्‍मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 4 दिन होंगे। इन 4 दिनों में उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सिटी तक पहुंचने की तैयारी करनी होगी और एक दिन पहले एग्‍जाम सेंटर का दौरा कर लेना होगा।

11:42 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: नहीं करना पड़ेगा अब और ज्‍यादा इंतजार

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आरआरबी भारतीय रेलवे में गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी, एनटीपीसी पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर देगा। इसके बाद बोर्ड परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर देगा। इस परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

11:14 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: NTPC के अंतर्गत इन पदों पर होगी उम्‍मीदवारों की भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

10:54 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: RRB NTPC भर्ती के संबंध में नहीं है कोई अपडेट

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक NTPC CBT 1 परीक्षा की तिथि अथवा एडमिट कार्ड जारी किए जाने के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। उम्‍मीदवारों को किसी भी भ्रामक जानकारी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। बोर्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर कोई जानकारी जारी कर सकता है।

10:30 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: NTPC के अंतर्गत इन पदों पर होगी उम्‍मीदवारों की भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

09:56 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: RRB NTPC भर्ती के संबंध में नहीं है कोई अपडेट

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक NTPC CBT 1 परीक्षा की तिथि अथवा एडमिट कार्ड जारी किए जाने के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। उम्‍मीदवारों को किसी भी भ्रामक जानकारी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। बोर्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर कोई जानकारी जारी कर सकता है।

09:35 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: 12वीं पास उम्‍मीदवारों को इन पदों पर मिलेगी नौकरी

आरआरबी एनटीपीसी में 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। 12वीं पास के लिए कुल सीटों की बात करें तो यहां इनके लिए 10628 पद हैं। इनमें जूनियन कलर्क कम टाइपिस्ट के 4319, अकाउंट्स कलर्क कम टाइपिस्ट 760, जूनियर टाइम कीपर 17, ट्रेन कलर्क 592 और कॉमिर्शियल कम टिकट कलर्क के 4940 पद शामिल हैं।

09:12 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: 35 हजार से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर आदि कई पदों पर 35,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जानी हैं। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा अगले माह आयोजित की जा सकती है। परीक्षा की डेट के संबंध में आधिकारि‍क जानकारी जल्‍द जारी हो सकती है।

08:50 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: हर एग्जाम के लिए अलग एडमिट कार्ड

उम्‍मीदवारों को बता दें कि चयन प्रक्रिया के प्रत्‍येक चरण में आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। CBT 1 के लिए प्राप्‍त एडमिट कार्ड की मदद से छात्र CBT 2 में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसी प्रकार फिजिकल टेस्‍ट के लिए भी अलग एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

08:24 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: नेगेटिव मार्किंग के लिए रहें तैयार

ऑनलाइन टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

08:00 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: इन पदों के लिए देना होगा टाइपिंग टेस्ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

07:40 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: बोर्ड ने रद्द कर दिए हैं 4 लाख से अधिक आवेदन

आरआऱबी ने करीब 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदन पात्रता को पूरा न करने की वजह से रद्द किए थे। जिससे ये उम्मीदवार एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो चुके हैं। जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

07:20 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: कब आयोजित की जाएगी पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा

बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है। अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों को ज्‍यादा समय नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि मई में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना बोर्ड ही जारी करेगा।

06:59 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: CBT 1 के पैटर्न की कर लें जानकारी

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

06:41 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: CBT 1 और CBT 2 में लागू रहेगी नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। दोनों परीक्षाएं क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार स्किल टेस्‍ट का हिस्‍सा बनने के पात्र होंगे।

06:25 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: अंडर ग्रेजुएट्स की इन पदों पर होगी भर्ती

अंडर ग्रेजुएट के 10,628 पदों पर भर्ती होगी। इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइपकीपर, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि पद शामिल हैं।

06:19 (IST)29 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: कहां मिलेगा उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड

भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉग इन करना होगा। केवल ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा के दौरान मान्‍य होगा तथा किसी को भी डाक के माध्‍यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।

22:32 (IST)28 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड

उम्‍मीदवारों को बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से केवल 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्‍मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 4 दिन होंगे। इन 4 दिनों में उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सिटी तक पहुंचने की तैयारी करनी होगी और एक दिन पहले एग्‍जाम सेंटर का दौरा कर लेना होगा।

22:14 (IST)28 May 2020
अंडर ग्रेजुएट्स की इन पदों पर होगी भर्ती

अंडर ग्रेजुएट के 10,628 पदों पर भर्ती होगी। इनमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइपकीपर, ट्रेन क्लर्क और कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क आदि पद शामिल हैं।

21:30 (IST)28 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: CBT 1 और CBT 2 में लागू रहेगी नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। दोनों परीक्षाएं क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवार स्किल टेस्‍ट का हिस्‍सा बनने के पात्र होंगे।

20:53 (IST)28 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: CBT 1 के पैटर्न की कर लें जानकारी

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

20:28 (IST)28 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: रेलवे में नौकरी के लिए एक के बाद एक इतने होंगे चरण

उम्‍मीदवारों को बता दें कि कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद एक मेडिकल टेस्‍ट का भी आयोजन किया जाएगा। मेडिकल टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

19:58 (IST)28 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: 100 सवालों को हल करने के लिए मिलेंगे 90 मिनट

रेलवे NTPC CBT 1 ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 90 मिनट की होगी। परीक्षा शुरू होते ही स्‍क्रीन पर ही टाइमर शुरू हो जाएगा तथा 90 मिनट पूरे होते ही बंद हो जाएगा। उम्‍मीदवारों को एक सेकेंड का भी अतिरिक्‍त समय परीक्षा के लिए नहीं मिल सकेगा। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा जल्‍द आयोजित की जानी है।

19:33 (IST)28 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: ये गलती हुई तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा

बता दें कि किसी भी सूरत में यदि उम्‍मीदवार परीक्षा सेंटर पर देरी से पहुंचते हैं तो उन्‍हें परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। देरी से पहुंचने वाले उम्‍मीदवार परीक्षा नहीं दे पाएंगे इसलिए उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि समय पर परीक्षा के लिए पहुंचें।

18:53 (IST)28 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: इतने होंगे ऑनलाइन एग्‍जाम में मैक्सिमम मार्क्‍स

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। हालांकि, दोनो परीक्षाओं के लिए सिलेबस एक ही होगा।

18:31 (IST)28 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: पूरी चयन प्रक्रिया की जानकारी है जरूरी

उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

18:03 (IST)28 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: इन पदों पर नौकरी के लिए देना होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

17:26 (IST)28 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: नेगेटिव मार्किंग रहेगी ऑनलाइन परीक्षा में लागू

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए छात्रों को केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब देने चाहिए, जिनके जवाब उन्‍हें अच्‍छी तरह पता हों।

17:02 (IST)28 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: सवालों को हल करने के लिए मिलेंगे 90 मिनट

रेलवे NTPC CBT 1 ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 90 मिनट की होगी। परीक्षा शुरू होते ही स्‍क्रीन पर ही टाइमर शुरू हो जाएगा तथा 90 मिनट पूरे होते ही बंद हो जाएगा। उम्‍मीदवारों को एक सेकेंड का भी अतिरिक्‍त समय परीक्षा के लिए नहीं मिल सकेगा। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा जल्‍द आयोजित की जानी है।

16:30 (IST)28 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: ये होगा चयन प्रक्रिया का अगला स्‍टेप

RRB NTPC CBT 1 परीक्षा संभावित रूप में अप्रैल-मई माह में आयोजित की जाएगी। इसमें पास होने वाले उम्‍मीदवार CBT 2 में उपस्थित होने के पात्र होंगे। दोनों CBT क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा।

16:02 (IST)28 May 2020
एडमिट कार्ड के साथ जरूरी होंगे ये डॉक्‍यूमेंट्स

परीक्षा के दिन ई कॉल लैटर को साथ ले जाना जरूरी होगा। इसके साथ कोई वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाएं। पहचान पत्र की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। ऐडमिट कार्ड पर आवेदक की फोटो, नाम, परीक्षा की तारीख और समय के साथ परीक्षा केन्द्र की जानकारी होगी।

15:25 (IST)28 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ही मिलेगा मैसेज

एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों को बेवजह बार बार वेबसाइट पर जाकर जानकारी देखने की जरूरत नहीं है। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड जारी होते ही आवेदकों के फोन पर बोर्ड द्वारा मैसेज भेजा जाएगा। रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर एडमिट कार्ड जारी होने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।

14:59 (IST)28 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाएगा Typing Test

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

14:02 (IST)28 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: इतना होगा ऑनलाइन परीक्षा में पासिंग मार्क्‍स

बिहार बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए, एक उम्मीदवार को प्रत्येक विषय के थ्योरी में कुल अंकों का 30 प्रतिशत और प्रत्येक विषय के थ्‍योरी में कुल अंकों का 40 प्रतिशत प्राप्त करना होता है। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए हैं।

13:36 (IST)28 May 2020
RRB NTPC, Group D Exam Date 2020 Latest Update: इन पदों पर ज्‍वाइनिंग के लिए देना होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।