रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) कभी भी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) और आरआरसी (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) ग्रुप डी भर्ती 2019 के एडमिट कार्ड व परीक्षा तारीख को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। रेलवे में निकली इन भर्तियों को लेकर आवेदकों में असमंजस का माहौल है। कोई छोटी न्यूज वेबसाइट हो या बड़ी लीडिंग न्यूज वेबसाइट सभी अपने-अपने तरीके से भर्ती शेड्यूल को लेकर कयास लगा रहे हैं। हालांकि रेलवे ने हाल ही में जूनियर इंजीनियर भर्ती  सीबीटी-2  के परिणाम घोषित कर दिए हैं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड किसी भी दिन एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती के एडमिट कार्ड व एग्जाम शेड्यूल का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

याद हो कि, रेलवे ने पिछले साल फरवरी में कई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया था। इनमें आरआरबी ((रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड) एएलपी और टेक्निशियन CEN 01/2018, आरआरबी ग्रुप डी CEN 02/2018, आरआरबी जेई CEN 03/2018, आरआरबी एनटीपीसी CEN 01/2019, आरआरबी पैरामेडिकल CEN 02/2019, आरआरबी मिनिस्ट्रियल CEN 03/2019 और आरआरसी (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल) ग्रुप डी RRC CEN 01/2019. बता दें कि इन सभी भर्तियों पर लगभग 5 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए थे

Live Blog

14:02 (IST)06 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019: एग्‍जाम सेंटर पर लेकर जानी होंगी ये चीजें

उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर पहुंचें तथा उसपर अपना एक पासपोर्ट आकार का नया फोटो भी लगा लें। इसके साथ उम्‍मीदवार अपना एक फोटो आईडेंटिटी कार्ड भी ओरिजिनल और एक फोटो कॉपी साथ लेकर एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचें।

13:41 (IST)06 Nov 2019
देखें कहां तक पहुंची है बोर्ड की तैयारी

रेलवे भर्ती बोर्ड फिलहाल रद्द हुए आवेदनों को दोबारा छांट रहा है ताकि उनमें से जितने अन्‍य को स्‍वीकार किया जा सकता है, उन्‍हें स्‍वीकार किया जा सके। सभी आवेदनों पर विचार खत्‍म होने के बाद बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि पर फैसला लेगा और परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। इस संबंध में अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह तक कोई आधिकारिक सूचना जारी की जा सकती है।

13:09 (IST)06 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019: 4 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों को मिलेगी राहत

आवेदन फार्म में गलती के चलते 4 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों को आवेदन निरस्‍त हो गया था। ऐसे में बोर्ड ने यह फैसला किया कि मामूली गलती वाले आवेदनों को स्‍वयं सुधारकर यदि आवेदन स्‍वीकार किया जा सकता है तो जल्‍द ऐसा किया जाए। ये फैसला उन 4 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों के लिए राहत की बात है जिनके आवेदन रद्द हो गए थे। बोर्ड फिलहाल इन्‍हीं आवेदनों पर पुर्नविचार कर रहा है।

12:55 (IST)06 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019: एक बार में दिखेगा एक सवाल

ऑनलाइन एग्‍जाम के पैटर्न में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। यदि आंसर आता हो तो सही ऑप्‍शन पर टिक करके सेव रिस्‍पांस कर सकते हैं और यदि जवाब नहीं आता तो, स्किप भी कर सकते हैं। एक सवाल से आगे बढ़ने के बाद ही उम्‍मीदवार को अगला सवाल स्‍क्रीन पर दिखाई देगा।

12:27 (IST)06 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019: अपने रोल नंबर की मदद से यहां चेक करें रिजल्‍ट

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने कल मंगलवार रात सीजीएल भर्ती के पहले चरण की परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्‍मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करें।

12:04 (IST)06 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019: उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें...

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।

11:43 (IST)06 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019: पूरे सिलेक्‍शन प्रोसेस को अच्‍छे से लें समझ

CBT के बाद डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्‍जामिनेशन होगा। क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, गुड्स गार्ड, सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के बाद दो चरण CBT होंगे। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्‍मीदवारों को स्‍किल टेस्‍ट देना होगा।

10:59 (IST)06 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019: बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को दिया है ये जरूरी सुझाव

रेलवे की ओर से जारी की सलाह में आवेदकों को दलालों और नौकरी घोटालेबाजों से सावधान रहने के लिए कहा गया है। जो रेलवे में या तो प्रभाव से या अनुचित साधनों का उपयोग करके नौकरी दिलाने के झूठे वादों से धोखा देने की कोशिश करते है। उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें।

10:26 (IST)06 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019: मोबाइल पर मैसेज आते ही विजिट करें वेबसाइट

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

10:06 (IST)06 Nov 2019
अभी नहीं है परीक्षा की तारीख की कोई जानकारी

अभी बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, बोर्ड परीक्षा की तिथि के बारे में अगस्त में ही कोई घोषणा कर सकता है। इसके बाद रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। संभावित रूप से एनटीपीसी की परीक्षा सितंबर में आयोजित की जा सकती है।

09:41 (IST)06 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019: लिखित परीक्षा के बाद देना होगा टाइप टेस्‍ट

स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को टाइप टेस्‍ट से होकर गुजरना होगा। RRB NTPC की भर्तियों में एप्लाई कर रहे उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए। इससे कम स्पीड में आपका RRB NTPC में चयन होना मुश्किल होगा।

09:20 (IST)06 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019: इन चरणों से गुजरकर मिलेगी नौकरी

भर्ती परीक्षा के पहले चरण में उम्मीदवार को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा, वहीं दूसरे चरण में उम्मीदवार टाइपिंग स्किल टेस्ट और कंप्यूटर बेस्ड एप्टिट्यूड टेस्ट से गुजरना होगा। इसी चरण में उम्‍मीदवार का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम होगा।

08:59 (IST)06 Nov 2019
परीक्षा के दोनो चरणों में लागू होगी नेगेटिव मार्किंग

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों। गलत जवाब देने से नंबर कम हो जाएंगे।

08:45 (IST)06 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019: इस तरह से होगी 2 चरणों में होगी आरआरबी की परीक्षा

आरआरबी की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसमें पास हुए उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट लिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का सलेक्शन हो जाता है, उन्हें मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. और अंत में मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को भर्ती दी जाएगी।

08:24 (IST)06 Nov 2019
इस हफ्ते जारी हो सकती हैं एनटीपीसी के एग्जाम की तारीखें

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी एग्जाम की तारीखों की ऐलान इस हफ्ते घोषित कर सकता है। आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे और पूरी जानकारी पा सकते हैं। हालांकि विभाग की तरफ से एनटीपीसी एग्जाम डेट को लेकर कोई निर्धारित तिथि नहीं जारी की गई है।

08:02 (IST)06 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019: 4 लाख से ज्यादा उम्‍मीदवारों को मिलेगी राहत

आवेदन फार्म में गलती के चलते 4 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों को आवेदन निरस्‍त हो गया था। ऐसे में बोर्ड ने यह फैसला किया कि मामूली गलती वाले आवेदनों को स्‍वयं सुधारकर यदि आवेदन स्‍वीकार किया जा सकता है तो जल्‍द ऐसा किया जाए। ये फैसला उन 4 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों के लिए राहत की बात है जिनके आवेदन रद्द हो गए थे। बोर्ड फिलहाल इन्‍हीं आवेदनों पर पुर्नविचार कर रहा है।

07:38 (IST)06 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019: चयन प्रक्रिया में शामिल हैं इतने स्‍टेप्‍स

उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद स्किल टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी पर रखा जाएगा।

07:17 (IST)06 Nov 2019
RRB Railway NTPC CBT 1 Admit Card 2019 LIVE Updates: कब आयोजित की जाएगी CBT 1 परीक्षा

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी थी कि पहले चरण की भर्ती परीक्षा जून से सितम्‍बर माह में आयोजित की जा सकती हैं। परीक्षा अब सितम्‍बर माह में आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड एक सप्‍ताह पहले जारी किए जा सकते हैं। बोर्ड अगस्‍त माह के अंतिम सप्‍ताह में परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई जानकारी जारी कर सकता है।

06:56 (IST)06 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: क्‍या होगा बोर्ड का अगला स्‍टेप

सभी आवेदनों पर विचार करने के बाद अब केवल परीक्षा की तिथि की घोषणा करने का काम बाकी रह गया है। विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा सितम्‍बर माह में आयोजित की जानी है, जिसका अर्थ है कि परीक्षा की तिथि की घोषणा अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह में की जा सकती है। एडमिट कार्ड की जानकारी भी साथ ही जारी की जाएगी।

06:36 (IST)06 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: 4 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों को मिलेगी राहत

आवेदन फार्म में गलती के चलते 4 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों को आवेदन निरस्‍त हो गया था। ऐसे में बोर्ड ने यह फैसला किया कि मामूली गलती वाले आवेदनों को स्‍वयं सुधारकर यदि आवेदन स्‍वीकार किया जा सकता है तो जल्‍द ऐसा किया जाए। ये फैसला उन 4 लाख से अधिक उम्‍मीदवारों के लिए राहत की बात है जिनके आवेदन रद्द हो गए थे। बोर्ड फिलहाल इन्‍हीं आवेदनों पर पुर्नविचार कर रहा है।

06:25 (IST)06 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: यहां तक पहुंची है बोर्ड की तैयारी

रेलवे भर्ती बोर्ड फिलहाल रद्द हुए आवेदनों को दोबारा छांट रहा है ताकि उनमें से जितने अन्‍य को स्‍वीकार किया जा सकता है, उन्‍हें स्‍वीकार किया जा सके। सभी आवेदनों पर विचार खत्‍म होने के बाद बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि पर फैसला लेगा और परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। इस संबंध में अगस्‍त के अंतिम सप्‍ताह तक कोई आधिकारिक सूचना जारी की जा सकती है।

06:14 (IST)06 Nov 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: मोबाइल पर मैसेज आते ही विजिट करें वेबसाइट

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

21:50 (IST)05 Nov 2019
रजिस्‍ट्रेशन नंबर की जगह रोल नंबर की मदद से कर सकेंगे आवेदन

RRB ने विज्ञप्ति में एक और पॉइंट जोड़ा है जिसके मुताबिक अगर उम्मीदवार के मार्कशीट या सर्टिफिकेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं अंकित है तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह रोल नंबर भी लिख सकते हैं।

21:05 (IST)05 Nov 2019
अपने प्रमाण पत्र बनवाने से पहले देख लें रेलवे की विज्ञप्ति

ईडब्लूएस (EWS) कैटेगरी के लिए आय या संपत्ति प्रमाण पत्र बनवाने से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक विज्ञप्ति देखनी चाहिए। कौन सी अथॉरिटी यह प्रमाण पत्र जारी कर सकती है, इसकी लिस्ट RRB NTPC के विज्ञापन के anexure III में दी गयी है। उम्मीदवार पहले लिस्ट चेक कर लें उसके बाद ही प्रमाण पत्र बनवाएं।

20:40 (IST)05 Nov 2019
कैटेगरी का चयन करते समय बरतें सावधानी

RRB Group D तथा रेलवे द्वारा जारी अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करते समय अपनी कैटेगरी चुनते समय सावधान रहें। उसी कैटेगरी का चुनाव करें जिसके दस्तावेज आपके पास मौजूद हों। उम्मेदवारों को यह भी याद रखना होगा की जिस कैटेगरी में वे CBT के लिए उपस्थित होंगे, आगे की प्रक्रिया में भी वे उसी कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किये जायेंगे।

19:23 (IST)05 Nov 2019
EWS कैटेगरी के तहत आवेदन करने पर दिखाना होगा आय प्रमाण पत्र

रेलवे में जारी भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि जो उम्मीदवार EWS (10% सवर्ण आरक्षण) के अंतर्गत आवेदन कर रहे हैं उनके पास वैध आय प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के समय उम्मीदवारों को यह दस्तावेज प्रदर्शित करने होंगे। आवेदन के समय भी अपने प्रमाणपत्र की जानकारी अभ्यर्थियों को फॉर्म में भरनी होगी।

18:45 (IST)05 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019 LIVE Updates: सावधानी से बनवाएं अपना EWS सर्टिफिकेट

RRB Group D परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि यदि वह EWS (10% सवर्ण आरक्षण) के अंतर्गत आवेदन करते हैं और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए तो उनकी EWS दावेदारी रद्द कर दी जाएगी। हालाँकि, यदि वे सामान्य कैटेगरी के मानकों को पूरा करते होंगे तो उन्हें सामान्य कैटेगरी का माना जायेगा।

18:12 (IST)05 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019 LIVE Updates: महिला उम्‍मीदवारों को मिलती है आवेदन शुल्‍क में छूट

RRB Group D भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क में महिला अभ्यर्थियों को रियायत दी जाएगी। सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रुप में 500/- रु देय होंगे जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार तथा महिला अभ्यर्थियों को 250/- रु देय होंगे। CBT में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन बोर्ड के नियमानुसार शुल्क लौटा दिया जायेगा।

17:37 (IST)05 Nov 2019
इन कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को मिलेगी अधिकतम आयु में छूट

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित बहाली में ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। ओबीसी के अभ्यर्थियों को जहां 3 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं, एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष उम्र की छूट मिलेगी।

16:53 (IST)05 Nov 2019
EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को नहीं मिलेगा आयुसीमा में छूट का लाभ

केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है। रेलवे पहली बार इस बहाली में आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को आरक्षण का लाभ दे रही है। लेकिन इस वर्ग के अभ्यर्थियों को अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों की तरह अधिकतम उम्र सीमा में छूट का लाभ नहीं मिलेगा। 

16:28 (IST)05 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019 LIVE Updates: इन पदों पर मिलेगी उम्‍मीदवारों को नौकरी

भारतीय रेलवे में गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, क्लर्क, टाइपिस्ट, टाइम कीपर, कमर्शियल अप्रेंटाइस, सीनियर टाइम कीपर के 35,277 पदों पर बहाली होगी। इसके लिए 12 वीं तथा स्नातक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 

15:55 (IST)05 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019 LIVE Updates: बोर्ड ने वापिस ले ली थी अपनी ये बड़ी शर्त

पूर्व में बोर्ड ने यह कहा था कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक आवेदन से जुड़ी कोई भी जानकारी मांगने पर बोर्ड ऐसी किसी याचिका पर ध्यान नहीं देगा चाहे वह RTI के दायरे में आती हो। बोर्ड ने अब अपनी यह शर्त वापिस ले ली है।

15:23 (IST)05 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019 LIVE Updates: उम्‍मीदवारों को नियमानुसार मिलेगी आयुसीमा में छूट

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित बहाली में ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। ओबीसी के अभ्यर्थियों को जहां 3 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं, एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष उम्र की छूट मिलेगी।

14:56 (IST)05 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019 LIVE Updates: जानें किसे मिलेगी आवेदन शुल्‍क में छूट

रेलवे द्वारा जारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों तथा महिलाओं को शुल्क में छूट मिलेगी। सामान्य तथा ओबीसी कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रु तथा आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250/- रु है।

14:27 (IST)05 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019, Exam Date LIVE Updates: CBT के बाद देना होगा टाइप टेस्ट/ स्किल टेस्ट

RRB NTPC भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को CBT 1 तथा CBT 2 के बाद टाइप टेस्ट/ स्किल टेस्ट देना होगा। स्टेशन मास्टर तथा ट्रैफिक असिस्टेंट के पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट से गुज़ारना होगा जबकि क्लर्क समेत अन्य सभी पदों के लिए टाइप टेस्ट का आयोजन किया जायेगा।

14:13 (IST)05 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019, Exam Date LIVE Updates: जान लीजिए Group D में आवेदन की अंतिम तिथि

रेलवे द्वारा जारी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है। 103769 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा पास अथवा ITI सर्टिफिकेट धारक होना अनिवार्य है।

13:38 (IST)05 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019, Exam Date LIVE Updates: सामान्य वर्ग केे पिछड़ों को नहीं मिलेगा उम्र सीमा में छूट का लाभ

केेंद्र सरकार ने आर्थिक रूप सेे पिछड़े सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है। रेलवे पहली बार इस बहाली में आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को आरक्षण का लाभ दे रही है। लेकिन इस वर्ग के अभ्यर्थियों को अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों की तरह अधिकतम उम्र सीमा में छूट का लाभ नहीं मिलेगा।

13:03 (IST)05 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019, Exam Date LIVE Updates: इन वर्गों के अभ्यर्थियों को उम्र में मिलेगी छूट

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित बहाली में ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी। ओबीसी के अभ्यर्थियों को जहां 3 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं, एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष उम्र की छूट मिलेगी।

12:15 (IST)05 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019, Exam Date LIVE Updates: ग्रुप डी में कुल 103769 वैकेंसी, ये थी आवेदन की पात्रता

रेलवे द्वारा जारी ग्रुप डी में कुल 103769 पदों पर भर्ती होनी है। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल थी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष मांगी गई थी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा पास और ITI सर्टिफिकेट धारक होना अनिवार्य है।

11:49 (IST)05 Nov 2019
RRB NTPC, RRC Group D Admit Card 2019, Exam Date LIVE Updates: आवेदन से जुड़ी अहम जानकारी, पद और वैकेंसी

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट: 4319 पद-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट: 760 पद-जूनियर टाइम कीपर: 17 पद-ट्रेन क्लर्क: 592 पद-कमर्शियल कम टिकट क्लर्क: 4940 पद-यातायात सहायक: 88 पद-माल गार्ड: 5748 पद-वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क: 5638 पद-वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट: 2873 पद-जूनियर खाता सहायक सह टाइपिस्ट: 3164 पद-वरिष्ठ समय रक्षक: 14 पद-वाणिज्यिक अपरेंटिस: 259 पद-स्टेशन मास्टर: 6865 पद