RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date, Syllabus: रेलवे NTPC भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्‍मीदवारों के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड NTPC भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्‍द अपनी आधिकारिक वेबसाइट तथा रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी करने वाला है। बता दें कि बोर्ड के अधिकारी ने जानकारी दी है कि अभी तक CBT 1 परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है। अधिकारी ने परीक्षा की तिथि का कोई भी अनुमान लगाने से मीडिया को मना किया है तथा छात्रों को यह भी सलाह दी है कि परीक्षा की तिथि अथवा एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में किसी भी भ्रामक जानकारी पर यकीन न करें। परीक्षा की तिथि की आधिकारिक घोषणा के साथ ही एडमिट कार्ड के जारी होने की सूचना भी जारी कर दी जाएगी।

RRB NTPC Exam Date LIVE Updates: Check Here

एडमिट कार्ड जारी किए जाते ही उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर इसकी सूचना दे दी जाएगी। उम्‍मीदवारों को यह स्‍पष्‍ट कर दें कि बोर्ड किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा का एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से नहीं भेजेगा। उम्‍मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे तथा अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो उसपर चिपकाकर परीक्षा के लिए साथ ले जाना होगा।

Sarkari Naukri – Result LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    12:38 (IST)06 Jul 2019
    परीक्षा क्‍वालिफाई करने के लिए इतने अंकों की जरूरत

    परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए आवेदन किया है। परीक्षा क्‍वालिफाई करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे।

    12:26 (IST)06 Jul 2019
    नंबर से ले सकते हैं मदद

    किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है- 91 - 98400 01274 सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 91 - 98400 01275 सोमवार से शनिवार 91 - 98400 01276 अतिरिक्‍त हेल्‍पलाइन नंबर

    12:05 (IST)06 Jul 2019
    किसी भी स्थिति में बोर्ड का निर्णय होगा अंतिम

    आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया से कोई शिकायत हो या और कोई भी समस्‍या होती है, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

    11:40 (IST)06 Jul 2019
    ऐसे सवाल भी पूछे जा सकते हैं

    पानी को लेकर मोदी सरकार ने हाल ही में कौन सा अभियान शुरू किया?
    (क) जल तरंग अभियान (ख) जल सुरक्षा अभियान (ग) जल शक्ति अभियान (घ) जल बचाव अभियान

    11:21 (IST)06 Jul 2019
    पूरी चयन प्रक्रिया पर डालें एक नजर

    उम्मीदवारों को परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा - कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT), इसके बाद स्किल टेस्‍ट। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

    10:59 (IST)06 Jul 2019
    यहां चेक कर सकेंगे सिलेक्शन का प्रोसेस

    भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से एनटीपीसी के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी-1 एग्जाम, सीबीटी-2 एग्जाम और मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा। आरआरबी एनटीपीसी के पदों पर होनी वाली चयन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

    10:39 (IST)06 Jul 2019
    रीज़निंग सेक्‍शन में इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

    क्‍लासिफिकेशन, इक्‍वेलिटी, सीरीज़, कोडिंग-डीकोडिंग, ब्‍लड रिलेशन, क्‍लॉक और कैलेंडर, ऑर्डर एंड रैंकिंग, दिशा एवं दूरियां, मिसिंग नंबर्स, पज़ल तथा नॉन वर्बल रीज़निंग।

    10:18 (IST)06 Jul 2019
    ग्रेजुएट: इन पदों के लिए होगी परीक्षा

    ट्रैफिक असिसटेंट - 88, गुड्स गार्ड - 5748, सीनियर कॉमर्शियल क्लर्क कम टाइपिस्ट - 5638, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट - 2873, जूनियर एकाउंट असिसटेंट कम टाइपिस्ट - 3164, सीनियर टाइमकीपर - 14, कॉमर्शियल अप्रेंटिस - 259, स्टेशन मास्टर - 6865, कुल - 24649

    09:48 (IST)06 Jul 2019
    CBT के लिए एडमिट कार्ड जल्द

    रेलवे भर्ती बोर्ड बहुत जल्द सीबीटी एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। जिस दिन जिस उम्मीदवार की परीक्षा होगी, उससे ठीक चार दिन पहले उसका एडमिट कार्ड जारी होगा।

    09:25 (IST)06 Jul 2019
    बिहार से करीब 10 लाख ने किया आवेदन

    इनमें बिहार से लगभग 10 लाख परीक्षार्थियों ने अलग-अलग आरआरबी के माध्यम से आवेदन भरे हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड जल्द ही एनटीपीसी परीक्षा (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। 

    09:03 (IST)06 Jul 2019
    रेलवे जारी करेगा ट्रैवल पास

    जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा देने के लिए ट्रैवल पास के लिए आवेदन किया था, उनके लिए ट्रैवल पास डाउनलोड करने का लिंक 09 जुलाई को वेबसाइट पर लाइव कर दिया जाएगा। पास की मदद से उम्‍मीदवार अपनी एग्‍जाम सिटी में जाना और आना मुफ्त में कर सकेंगे। पास केवल पात्र उम्‍मीदवारों को आवेदन करने पर दिया जाता है।

    08:38 (IST)06 Jul 2019
    ऐसा भी हो सकता है

    एग्जाम जुलाई-अगस्त से आयोजित होंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड बहुत जल्द सीबीटी एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। जिस दिन जिस उम्मीदवार की परीक्षा होगी, उससे ठीक चार दिन पहले उसका एडमिट कार्ड जारी होगा।

    08:16 (IST)06 Jul 2019
    नेगेटिव मार्किंग होगी

    प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग CBT 1 तथा CBT 2 दोनो में लागू होगी। दूसरी सीबीटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग पहली वाली सीबीटी में योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दूसरी सीबीटी में पास होने के बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट देना होगा। अंत में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगी।

    07:50 (IST)06 Jul 2019
    रेलवे में नौकरी के लिए भरना होगा ये फॉर्म

    भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर और गुड्स गार्ड के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइस http://www.rrchubli.in से प्रेसक्राइब्स फॉर्म डाउनलोड कर फॉर्म भरना होगा।

    07:29 (IST)06 Jul 2019
    इतने चरणों की होगी चयन प्रक्रिया

    उम्मीदवारों को परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा - कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT), इसके बाद स्किल टेस्‍ट। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

    23:36 (IST)05 Jul 2019
    90 मिनट से पहले नहीं मिलेगी सीट छोड़ने की इजाज़त

    एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्‍मीदवार को सीट छोड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा पूरी होने के बाद भी, इंविजिलेटर के आदेश पर ही उम्‍मीदवार सीट छोड़ सकेंगे।

    22:59 (IST)05 Jul 2019
    रेलवे के इन पदों पर भी जारी हैं भर्ती

    मार्च 2019 में रेलवे भर्ती बोर्ड ने मेडिकल स्टाफ के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। पैरामेडिकल भर्ती के तहत 1937 डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर भर्ती की परीक्षा 19 से 21 जुलाई तक आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।

    22:36 (IST)05 Jul 2019
    रीज़निंग सेक्‍शन में इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

    क्‍लासिफिकेशन, इक्‍वेलिटी, सीरीज़, कोडिंग-डीकोडिंग, ब्‍लड रिलेशन, क्‍लॉक और कैलेंडर, ऑर्डर एंड रैंकिंग, दिशा एवं दूरियां, मिसिंग नंबर्स, पज़ल तथा नॉन वर्बल रीज़निंग। HighlightsDeleteEdit

    21:39 (IST)05 Jul 2019
    इतने होंगे पासिंग मार्क्‍स

    परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे। परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है।

    21:11 (IST)05 Jul 2019
    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ये है जरूरी

    आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ की जरूरत होगी। रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ के द्वारा ही उम्मीदवार लॉग इन कर सकेंगे और अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

    20:49 (IST)05 Jul 2019
    रेलवे के इन पदों पर भी जारी हैं भर्ती

    मार्च 2019 में रेलवे भर्ती बोर्ड ने मेडिकल स्टाफ के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। पैरामेडिकल भर्ती के तहत 1937 डेंटल हाइजीनिस्ट, फिजियोथेपी, डाइटीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट और लैब असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर भर्ती की परीक्षा 19 से 21 जुलाई तक आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।

    20:29 (IST)05 Jul 2019
    90 मिनट से पहले नहीं मिलेगी सीट छोड़ने की इजाज़त

    एक बार परीक्षा शुरू हो जाने के बाद किसी भी उम्‍मीदवार को सीट छोड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा पूरी होने के बाद भी, इंविजिलेटर के आदेश पर ही उम्‍मीदवार सीट छोड़ सकेंगे।

    20:09 (IST)05 Jul 2019
    रीज़निंग सेक्‍शन में इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

    क्‍लासिफिकेशन, इक्‍वेलिटी, सीरीज़, कोडिंग-डीकोडिंग, ब्‍लड रिलेशन, क्‍लॉक और कैलेंडर, ऑर्डर एंड रैंकिंग, दिशा एवं दूरियां, मिसिंग नंबर्स, पज़ल तथा नॉन वर्बल रीज़निंग।

    19:46 (IST)05 Jul 2019
    रेलवे के अन्‍य विभागों में भी जारी हैं नौकरी के लिए आवेदन

    रेलवे ट्रे़ड अप्रेंटिस के 432 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया फिलहाल जारी है। इच्छुक उम्‍मीदवार 15 जुलाई शाम 6 बजे तक आवेदन कर पाएंगे। चयनित होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के बिलासपुर छत्तीसगढ़ डिवीजन में होगी।

    19:23 (IST)05 Jul 2019
    डॉक्‍यूमेंट वेरीफिकेशन होगा चयन का अंतिम चरण

    चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण डॉक्‍यूमेंट वेरीफिकेशन होगा। सभी चरणों में क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को अंत में अपने सभी दस्‍तावेज चेक कराने होंगे। डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

    19:01 (IST)05 Jul 2019
    इन पदों के लिए क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा टाइप टेस्‍ट

    सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर के होते हैं। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंकों को मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़ा जाएगा।

    18:41 (IST)05 Jul 2019
    किसी कैटेगरी को नहीं मिलेगी कट-ऑफ में छूट

    SC / ST / OBC-NCL / EWS / PwBD / भूतपूर्व सैनिकों को कट-ऑफ स्‍कोर में किसी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी। प्रत्‍येक उम्‍मीदवार के लिए परीक्षा पास करने के लिए कट-ऑफ स्‍कोर एक बराबर रहेगा।

    18:20 (IST)05 Jul 2019
    जानें कहां कहां होनी है भर्ती

    भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनल रेलवे और प्रोडक्‍शन यूनिट्स में स्नातक और गैर-स्नातक दोनों के लिए नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत 35,000 से अधिक रिक्तियां हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए जा चुके हैं। अब जल्‍द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।

    17:50 (IST)05 Jul 2019
    CBT 2 में भी होगी नेगेटिव मार्किंग

    CBT 2 परीक्षा में भी नेगेटिव मार्किग जारी रहेगी। प्रत्‍येक प्रश्‍न 1 अंक का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

    17:21 (IST)05 Jul 2019
    NTPC परीक्षा की तारीख की भी हो सकती है घोषणा

    रेलवे बोर्ड ने पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। उम्‍मीद है कि बोर्ड NTPC परीक्षा के संबंध में भी जल्‍द कोई आधिकारिक सूचना जारी करेगा। ताजा अपडेट्स के लिए उम्‍मीदवार हमारे साथ जुड़े रहें।

    16:49 (IST)05 Jul 2019
    देखें कब जारी होंगे परीक्षा के एडमिट कार्ड

    नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा जून से सिंतबर के बीच आयोजित की जानी है। उम्‍मीद है कि एग्जाम जुलाई से आयोजित होंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड बहुत जल्द सीबीटी एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। जिस दिन जिस उम्मीदवार की परीक्षा होगी, उससे ठीक चार दिन पहले उसका एडमिट कार्ड जारी होगा।

    16:27 (IST)05 Jul 2019
    जल्‍द जारी होगा एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे चेक

    सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर या क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं।स्‍टेप 1: होमपेज पर RRB NTPC CBT I एडमिट कार्ड 2019 के लिंक पर क्लिक करें।स्‍टेप 2: अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।स्‍टेप 3: सबमिट बटन पर क्लिक करें।स्‍टेप 4: आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

    15:29 (IST)05 Jul 2019
    इतने पदों पर होनी है भर्ती

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने फरवरी के अंत में आरआरबी NTPC और अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए रेलवे में 1.30 लाख पदों को भरा जाना है। अभी तक रेलवे ने भर्ती परीक्षा की तिथि के बारे में जानकारी नहीं दी है।

    15:09 (IST)05 Jul 2019
    एडमिट कार्ड पर चेक करें ये जानकारी

    एडमिट कार्ड परीक्षा के दौरान ले जाना जरूरी है। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। आवेदकों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र भी साथ लेकर जाना होगा। एडमिट कार्ड पर छात्र का नाम, फोटो, परीक्षा केन्द्र का नाम, टाइमिंग और परीक्षा की तारीख आदि की जानकारी होगी।

    14:47 (IST)05 Jul 2019
    ये है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

    सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर या क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं। अब होमपेज पर RRB NTPC CBT I एडमिट कार्ड 2019 के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें। अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

    14:26 (IST)05 Jul 2019
    कहां से डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड

    परीक्षा की तिथि की सूचना जारी करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड के संबंध में सूचना अथवा डाउनलोड करने का लिंक रेलवे अलाहाबाद रीजन की आधिकारिक वेबसाइट rrbald.gov.in पर जारी किया जाएगा।

    14:03 (IST)05 Jul 2019
    परीक्षा से 4 दिन पहले मिलेंगे एडमिट कार्ड

    परीक्षा की तिथि की घोषणा के साथ ही बोर्ड एडमिट कार्ड जारी किए जाने के संबंध में सूचना भी जारी कर देगा। बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले उपलब्‍ध होंगे। उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

    13:29 (IST)05 Jul 2019
    मोबाइल पर ही मिल जाएगी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना

    एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस पर नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा। उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे अपना मोबाइल नंबर चालू रखें तथा ई-मेल को समय समय पर चेक करते रहें। बोर्ड डाक से उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा।

    13:08 (IST)05 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card LIVE Updates: पूरी चयन प्रक्रिया पर डालें एक नज़र

    उम्मीदवारों को परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा - कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT), इसके बाद स्किल टेस्‍ट। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

    12:42 (IST)05 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card LIVE Updates: इतनी रिक्तियों पर की जाएगी भर्ती

    भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनल रेलवे और प्रोडक्‍शन यूनिट्स में स्नातक और गैर-स्नातक दोनों के लिए नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के तहत 35,000 से अधिक रिक्तियां हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए जा चुके हैं। अब जल्‍द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।