रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड जारी होने में फिलहाल थोड़ा समय लगने वाला है। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, एडमिट कार्ड जून-सितंबर में जारी होने वाले थे लेकिन ऐसा हो न सका। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड को एनटीपीसी भर्ती के एडमिट कार्ड जारी करने में 2 महीने का भी समय लग सकता है। रेलवे भर्ती बोर्ड इस समय NTPC भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए एक नई एजेंसी का चयन करने की प्रक्रिया में जुटा है। इस जानकारी के आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि एडमिट कोर्ड दिसंबर तक आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किए जा सकते हैं।
एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को बता दें कि परीक्षा से केवल 04 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड अपलोड होने के बाद एग्जाम की तैयारी के लिए बहुत ही कम समय रह जाएगा। ऑनलाइन एग्जाम ऑब्जेक्टिव नेचर कर होगा जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्मीदवारों को निगेटिव मार्किंग का भी ध्यान रखना होगा। परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न की पूरी जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।

