रेलवे भर्ती बोर्ड इस महीने एनटीपीसी ग्रेजुएट भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के पास टाइम बहुत कम बचा है और इसलिए उन्हें पैटर्न को ध्यान में रखते हुए तैयारी करनी होगी। इस मेंस परीक्षा में प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार भाग लेंगे। बता दें कि प्री परीक्षा में 50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसके बाद करीब ढाई लाख लोग इस परीक्षा में पास हुए और वो मेंस परीक्षा में भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि मेंस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार पदों की संख्या से 15 गुना है, इसलिए परीक्षा में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा होगी। वहीं बोर्ड ने परीक्षा के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं और परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर परीक्षा पैटर्न की बात करें तो परीक्षा का समय 90 मिनट होगा और 90 मिनट में सभी सवालों का जवाब देना होगा। इसकी पहली शिफ्ट साढ़े सात बजे से, दूसरी शिफ्ट 11 बजे से और तीसरी शिफ्ट साढ़े 2 बजे से शुरू होगी। परीक्षा में करीब 2 लाख 53 हजार उम्मीदवार भाग लेंगे और इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, रिजनिंग आदि से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों का फाइनल चयन दूसरी स्टेज की परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। साथ ही कई पदों के लिए स्किल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट भी करवाया जाएगा।
गौरतलब है कि इस परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी से 19 जनवरी तक किया जाएगा और परीक्षा तीन शिफ्ट में करवाई जाएगी। इस भर्ती की स्टेज-1 परीक्षा में लाखों लोगों ने भाग लिया था, जिसकी वजह से इसका नाम सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा में भी शामिल हुआ था। बोर्ड पहले इस परीक्षा का आयोजन नवंबर में करने जा रहा था, लेकिन स्टेज-1 परीक्षा के नतीजे घोषित होने में देरी होने की वजह से परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18252 एनटीपीसी पदों के लिए इसी साल मार्च, अप्रैल, मई में इस परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए 93 लाख लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से 56 लाख केंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।