रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के लिए संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये परीक्षा 14 से 18 फरवरी, 2022 तक आयोजित होगी।

आरआरबी एनटीपीसी का पहला चरण (सीबीटी -1) 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक 7 चरणों में आयोजित किया गया था। इसके परिणाम अभी नहीं आए हैं, संभावना है कि इन्हें 15 जनवरी 2022 से पहले घोषित कर दिया जाएगा।

वहीं दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को ध्यान से देख लें, जिससे तैयारी में कोई कमी ना रहे।

https://youtu.be/gRl46usaJ3E

RRB NTPC CBT-2: क्या है एग्जाम पैटर्न

आरआरबी एनटीपीसी CBT-2 परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे जिनका उत्तर 90 मिनट में देना होगा। इस पेपर को तीन खंडों में विभाजित किया जाएगा, जिसमें सामान्य जागरूकता (50 प्रश्न), गणित (35 प्रश्न) और सामान्य बुद्धि और तर्क (35 प्रश्न) से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी और हर गलत जवाब के लिए 1/3 अंक कटेंगे। सवाल बहुविकल्पीय होंगे।