रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने वाली है। ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट लेवल पर निकली इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट पहले 20 अक्टूबर 2024 थी, लेकिन पिछले हफ्ते ही इन तारीखों में बदलाव हुआ। अब अंडर ग्रेजुएट लेवल की भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 अक्टूबर है। ग्रेजुएट लेवल की भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 20 अक्टूबर ही है। इस आवेदन प्रक्रिया के बीच इस भर्ती की सीबीटी 1 परीक्षा की डेट्स जारी होनी है जो अभी तक आधिकारिक रूप से जारी नहीं हुई हैं।

कुल 11558 वैकेंसी के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा कुल 11558 रिक्तियों के लिए आयोजित होगी जिसमें जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर, सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट और अन्य जैसे पद शामिल हैं। अधिसूचना के मुताबिक, अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए 3445 रिक्तियां निर्धारित हैं। वहीं ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 वैकेंसी हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।

कब आयोजित होगी आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा?

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया चार चरण के आधार पर पूरी होगी। इसमें सीबीटी 1, सीबीटी 2, सीबीएटी और टाइपिंग/स्किल एग्जाम शामिल है। उम्मीदवारों को अभी सीबीटी 1 परीक्षा की डेट्स का इंतजार है। सीबीटी 1 परीक्षा की डेट्स की बात करें तो यह परीक्षा 15 नवंबर से 30 नवंबर के बीच आयोजित की जा सकती है। वहीं सीबीटी 2 परीक्षा अगले साल यानी 2025 जनवरी में 10 तारीख से 25 तारीख के बीच में आयोजित की जा सकती है।

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा पैटर्न

आरआरबी भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जिसके दो चरण होंगे। सीबीटी परीक्षा के पैटर्न की बात करें तो सीबीटी 1 परीक्षा कुल 100 मार्क्स की होगी। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। पेपर में जनरल अवेयरनेस के 40, मैथ्स के 30, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 30 प्रश्न आएंगे। वहीं सीबीटी 2 परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के 50, मैथ्स के 35, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के भी 35 प्रश्न आएंगे। यह परीक्षा कुल 120 मार्क्स की होगी और परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी।