RRB NTPC Application Status 2019: रेलवे ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्‍मीदवारों को एप्लिेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया है। जिन उम्‍मीदवारों ने इस परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एप्लिकेशन स्‍टेट्स चेक कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों को यह चेक करना है कि उनका एप्लिकेशन एक्‍सेप्‍ट किया गया है या फिर किसी गलती या गड़बड़ी के चलते एप्लिकेशन रिजेक्‍ट कर दिया गया है। एप्लिकेशन एक्‍सेप्‍ट होने पर ही उम्‍मीदवारों को परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का मौका मिलेगा।

ऐसे चेक करने अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस: सबसे पहले उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.co.in पर जाएं। अब सबसे सामने दिख रहे Print Application बटन पर क्लिक करें। आप एक नये पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे जहां रेलवे की सभी रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट दी गई होगी। उम्‍मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर क्लिक करें और नये पेज पर अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी भरें। अंत में कैप्‍चा भरें और लॉगिन करें। आपका एप्लिकेशन स्‍टेटस अपकी स्‍क्रीन पर दिखाई देगा। आप इसे सेव भी कर सकते हैं और प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

चूंकि बोर्ड अब एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक जारी कर चुका है इसलिए उम्‍मीदवार अब यह उम्‍मीद कर सकते हैं कि परीक्षा की तिथि की घोषणा भी जल्‍द की जा सकती है तथा एडमिट कार्ड भी जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं। अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस अभी चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर फौरन विजिट करें।

https://rrbonlinereg.co.in/print.html