RRB NTPC Application Status 2019 Live: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने NTPC भर्ती के तहत उम्‍मीदवारों को अपने एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का मौका दिया है। एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट तथा रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर मौजूद है तथा अब बोर्ड जल्‍द ही CBT 1 परीक्षा की तिथि तथा एडमिट कार्ड जारी करने के संबंध में सूचना जारी करने वाला है। उम्‍मीद है कि बोर्ड इसी माह परीक्षा की तिथि की घोषणा करेगा तथा एडमिट कार्ड भी इसी माह जारी किए जाएंगे। कोई भी आधिकारिक सूचना रेलवे की वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी। यहां क्लिक करके रेलवे से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।

SBI Clerk Prelims 2019 Result: Check Here

बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा – कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT), इसके बाद स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट। दोनो चरणों में क्‍वालिफाई होने वाले उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और अंत में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरणों से गुजरने के बाद फाइनल रिजल्‍ट कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर तय किया जाएगा तथा योग्‍य उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

Sarkari Naukri-Result 2019 Notification: Check Here

Live Blog

Highlights

    10:18 (IST)20 Jul 2019
    रेलवे एनटीपीसी में पूछे जाएंगे 100 अंकों के सवाल

    रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 40 अंकों के सवाल, रीजनिंग से 30 अंक, गणित से 30 अंक सहित कुल 100 अंकों के सावल पूछे जाएंगे। पेपर को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट का टाइम मिलेगा।

    09:58 (IST)20 Jul 2019
    35,000 से ज्यादा पदों पर निकलीं रेलवे एनटीपीसी में भर्तियां

    रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर आदि कई पदों पर 35,000 से अधिक भर्तियां निकली हैं।

    09:34 (IST)20 Jul 2019
    12वीं पास उम्मीदवारों की इन पदों पर होगी भर्ती

    आरआरबी एनटीपीसी में 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। 12वीं पास के लिए कुल सीटों की बात करें तो यहां इनके लिए 10628 पद हैं। इनमें जूनियन कलर्क कम टाइपिस्ट के 4319, अकाउंट्स कलर्क कम टाइपिस्ट 760, जूनियर टाइम कीपर 17, ट्रेन कलर्क 592 और कॉमिर्शियल कम टिकट कलर्क के 4940 पद शामिल हैं।

    09:15 (IST)20 Jul 2019
    RRB, चंडीगढ़ रीजनल के एडमिट कार्ड जल्द करेगा जारी

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC) चंडीगढ़ रीजनल के एडमिट कार्ड करने वाला है। इस रीजनल में जिन उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है वे आरआरबी की चंडीगढ़ रीजनल की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in. पर जाकर अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।

    08:56 (IST)20 Jul 2019
    एग्‍जाम सेंटर में रखें इन बातों का ख्‍याल

    परीक्षा पूरे 90 मिनट चलेगी जिसमें 100 ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍न होंगे। परीक्षा के दौरान किसी को भी बीच में उठने, पानी पीने जाने या वॉशरूम इस्‍तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा समाप्‍त हो जाने पर इंविजिलेटर की इजाजत मिलने के बाद ही उम्‍मीदवार परीक्षा हॉल छोड सकेंगे।

    08:38 (IST)20 Jul 2019
    नेगेटिव मार्किंग में कटेंगे इतने नंबर

    छात्र इस बात का ख्‍याल रखें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 1 अंक निर्धारित है जबकि हर गलत उत्‍तर पर उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग CBT 1 तथा CBT 2 दोनो में लागू होगी।

    08:15 (IST)20 Jul 2019
    किसी भी विसंगति की स्थिति में बोर्ड का फैसला होगा अंतिम

    RRB NTPC चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया से कोई शिकायत हो या और कोई भी समस्‍या होती है, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

    07:56 (IST)20 Jul 2019
    रजिस्‍टर्ड मोबाइल और ईमेल पर मिल जाएगी सूचना

    RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर के बीच किया जाएगा और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए दे दी जाएगी।

    07:37 (IST)20 Jul 2019
    रेलवे का नया नोटिस

    'उम्मीदवार अपने पद के हिसाब से अपन एडमिट कार्ड बहुत ध्यान से डाउनलोड करें। पद, जिसकी वह शैक्षणिक योग्यता रखते हैं, का चयन कर ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। अगर चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण के दौरान उम्मीदवार द्वारा दी गई जानकारी गलत पाई गई तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।'

    07:26 (IST)20 Jul 2019
    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स

    RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। - वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। - अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। - लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। - अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

    23:13 (IST)19 Jul 2019

    भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), भोपाल एनटीपीसी सीबीटी फेज-1 एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी करेगा। अभ्यर्थी  रेलवे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbbpl.nic.in पर अपने कार्ड के नोटीफिकेशन को चेक करते रहें। 

    22:26 (IST)19 Jul 2019
    रेलवे में खाली हैं 2.82 लाख पद

    जल्द ही रेलवे में बंपर भर्तियां निकलने वाली हैं। जानकारी के अनुसार फिलहाल भारतीय रेलवे में 15.06 लाख कर्मचारियों की स्वीकृत संख्या है, जिनमें से 12.23 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं जबकि बाकी बचे 2.82 लाख पद खाली हैं। ऐसे में आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों के लिए यह साल सुनहरा अवसर है। 

    21:48 (IST)19 Jul 2019
    तय समय पर अपने आप सब्मिट हो जाएगा पेपर

    उम्‍मीदवारों को CBT 1 परीक्षा के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा जिसके बाद पेपर अपने आप सब्मिट हो जाएगा। उम्‍मीदवारों को एक भी सेकेण्‍ड का अतिरिक्‍त समय परीक्षा देने के लिए नहीं मिलेगा। पेपर सब्मिट होने के बाद उम्‍मीदवार इंविजिलेटर की इजाजत लेकर सीट छोड़ सकेंगे।

    21:16 (IST)19 Jul 2019
    सवाल स्किल करने का भी रहेगा मौका

    उम्‍मीदवार यदि किसी सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो फौरन सवाल स्किल कर अगला अटेम्‍प्‍ट कर सकते हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी इसलिए सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश न करें। यदि किसी सवाल में ज्‍यादा समय खर्च हो रहा है तो उम्‍मीदवार उसे 'Mark for review' भी कर सकते हैं।

    20:42 (IST)19 Jul 2019
    एक बार में दिखेगा एक ही सवाल

    ऑनलाइन माध्‍यम से परीक्षा देते समय उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा जिसे उम्‍मीदवार हिंदी तथा अंग्रेजी जिसमें चाहे देख सकेंगे। उम्‍मीदवार चाहे तो सवाल का जवाब दे सकते हैं, अथवा सवाल स्किप करके आगे भी बढ़ सकते हैं।

    20:07 (IST)19 Jul 2019
    दोनो भाषाओं में होगी ऑनलाइन परीक्षा

    ऑनलाइन परीक्षा हिंदी तथा अंग्रेजी दोनो भाषाओं में होगी। केवल इंग्लिश लैंग्‍वेज को छोड़कर अन्‍य सभी सब्‍जेक्‍ट्स के सवाल हिंदी तथा अंग्रेजी दोनो में उपलब्‍ध होंगे। उम्‍मीदवार अपनी सहूलियत के अनुसार किसी भी भाषा में सवाल पढ़कर जवाब दे सकते हैं।

    19:42 (IST)19 Jul 2019
    अलग अलग पदों पर अलग अलग मिलेगी सैलरी

    सैलरी पदानुसार अलग अलग मिलेगी। सैलरी की डीटेल्‍स इस तरह हैं। जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900, जूनियर टाइम कीपर- 19900, ट्रैन्स क्लर्क- 19900, कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700, ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500, सीनियर टाइम कीपर- 29200, सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200, गुड्स गार्ड- 29200, स्टेशन मास्टर 35400, कॉमरशियल अप्रेंटिस 35400

    19:11 (IST)19 Jul 2019
    चेक करते रहें अपना फोन और ईमेल आईडी

    वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी।

    18:40 (IST)19 Jul 2019
    देखें कहां मिलेगी एग्‍जाम सेंटर की जानकारी

    परीक्षा के सेंटर की जानकारी के लिए उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसपर चेक करें। एडमिट कार्ड पर परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट और परीक्षा की टाइमिंग आदि की पूरी डीटेल मिल जाएगी। एडमिट कार्ड जल्‍द रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट तथा रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले हैं।

    18:26 (IST)19 Jul 2019
    ये गलती की तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा

    बता दें कि किसी भी सूरत में यदि उम्‍मीदवार परीक्षा सेंटर पर देरी से पहुंचते हैं तो उन्‍हें परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। देरी से पहुंचने वाले उम्‍मीदवार परीक्षा नहीं दे पाएंगे इसलिए उम्‍मीदवार इस बात का ध्‍यान रखें कि समय पर परीक्षा के लिए पहुंचें।

    17:57 (IST)19 Jul 2019
    जनरल अवेयरनेस का है ये सिलेबस

    करंट इवेंट्स ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इमपोर्टेंस, गेम्स एंड स्पोर्टस, आर्ट एंड कल्चर ऑफ इंडिया, इंडियन लिट्रेचर, मोन्यूमेंट्स एंड प्लेस ऑफ इंडिया, जनरल साइंस एंड लाइफ साइंस (क्लास 10वीं सीबीएसई से), हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड फ्रिडम स्ट्रगल, फिजिकल, सोशल एंड इकोनॉमिक ज्योग्राफी ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, इंडियन पॉलिटी एंड गर्वनेंस-कॉन्स्टिट्यूशन एंड पॉलिटिकल सिस्टम, जनरल साइंटिफिक एंड, टेक्नोलॉजिकल डेवलेप्मेंट्स, इनवायरमेंटल इशूस, बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एंड कम्प्यूट एप्लिकेशन्स्, कॉमन एब्रीवियेशन, ट्रांसपोर्ट सिस्टम इन इंडिया, इंडियन इकनॉमी, फैमस पर्सनेलिटीस् ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, फ्लैगशिप गर्वमेंट प्रोग्राम्स, फ्ललोरा एंड फौना इंडिया, इम्पोर्टेंट गवर्नमेंट एंड पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया

    16:40 (IST)19 Jul 2019
    गणित विषय का ये है सिलेबस

    गणित विषय में अंक प्रणाली, बॉडमास, दशमलव, भिन्न, लघुत्तम समापवर्तक और महत्तम समपवर्तक, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय तथा कार्य, समय तथा दूरी, सामान्य तथा चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ-हानि, सामान्य बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति और सांखिकीय आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जानेंगे।

    16:03 (IST)19 Jul 2019
    कहीं निरस्‍त तो नहीं हो गया आपका आवेदन

    रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC भर्ती के तहत उम्‍मीदवारों को अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का मौका दिया है। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर विजिट कर अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक कर लें कि आवेदन स्‍वीकार किया गया है अथवा किसी गलती के चलते निरस्‍त कर दिया गया है।

    15:24 (IST)19 Jul 2019
    किसी भी स्थिति में बोर्ड का फैसला होगा फाइनल

    RRB NTPC चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया से कोई शिकायत हो या और कोई भी समस्‍या होती है, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

    15:03 (IST)19 Jul 2019
    बोर्ड अधिकारी ने दी है ये जरूरी जानकारी

    बोर्ड अधिकारी ने जानकारी दी है कि अभी तक परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है। उम्‍मीदवार किसी भी स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें तथा केवल आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारी पर ही भरोसा करें।

    14:43 (IST)19 Jul 2019
    ये है एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक

    अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस अभी चेक करने के लिए उम्‍मीदवार नीचे दी गई डायरेक्‍ट लिंक पर विजिट करें तथा अपने रीजन की लिंक पर क्लिक कर लॉगिन करें।https://rrbonlinereg.co.in/print.html

    14:22 (IST)19 Jul 2019
    एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चेक करें ये जानकारी

    अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उम्‍मीदवार उस पर अपने परीक्षा के सेंटर की जानकारी चेक करें। एडमिट कार्ड पर परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट और परीक्षा की टाइमिंग आदि की पूरी डीटेल मिल जाएगी। एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले हैं।

    13:59 (IST)19 Jul 2019
    देखें किन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगा टाइप टेस्‍ट

    सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

    13:32 (IST)19 Jul 2019
    एप्लिकेशन स्‍टेटस कर लें चेक

    जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

    13:08 (IST)19 Jul 2019
    ये हैं एडमिट कार्ड चेक करने के स्‍टेप्‍स

    - सबसे पहले अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाएं।- वेबसाइट पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें।- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।- एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट ऑउट ले लें।

    12:44 (IST)19 Jul 2019
    ताजा अपडेट्स के लिए जुडे रहें हमारे साथ

    रेलवे बोर्ड NTPC भर्ती के लिए आयोजित हो रही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्‍द जारी करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि अभी तक बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। परीक्षा की तिथि या एडमिट कार्ड से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

    12:28 (IST)19 Jul 2019
    RRB NTPC एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

    RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। अभ्यर्थी अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

    12:07 (IST)19 Jul 2019
    पास होने के लिए चाहिए 42 नंबर

    परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में कम से कम 42 नंबर लाने होंगे। परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफिक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है।

    12:07 (IST)19 Jul 2019
    पास होने के लिए चाहिए 42 नंबर

    परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में कम से कम 42 नंबर लाने होंगे। परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफिक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है।

    11:45 (IST)19 Jul 2019
    यहां पढ़ें आरआरबी एनटीपीसी की पूरी भर्ती प्रक्रिया

    उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

    11:27 (IST)19 Jul 2019
    इस तरह की जानकारी से रहें सावधान

    उम्‍मीदवारों को सलाह है कि RRB NTPC भर्ती परीक्षा के संबंध में इंटरनेट पर उपलब्‍ध किसी भी स्रोत से प्राप्‍त भ्रामक जानकारी पर गौर न करें। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि या एडमिट कार्ड जारी किये जाने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ऐसे में छात्र केवल विश्‍वस्‍नीय वेबसाइट और वेबपोर्टल की जानकारी का ही भरोसा करें।

    11:07 (IST)19 Jul 2019
    इन उम्मीदवारों को मिलेगी ज्यादा छूट

    कटऑफ अंक श्रेणी के हिसाब से यूआर और इडब्लयूएस- 40%, ओबीसी (Non creamy layer)/एससी- 30%, एसटी- 25% अंकों लाने जारूरी हैं। जबकि इन सभी कैटेगरी में PwBD उम्मीदवारों को अलग से 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

    10:51 (IST)19 Jul 2019
    1st स्टेज सीबीटी एग्जाम पैटर्न

    आरआरबी एनटीपीसी पहली स्टेज की सीबीटी एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस के कुल 100 प्रश्न आएंगे। इनमें गणित के 30 नंबर के 30 प्रश्न, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 नंबर के 30 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस के 40 अंकों के 40 प्रश्न होंगे।

    10:23 (IST)19 Jul 2019
    एग्‍जाम सेंटर का कर लें ड्राई रन

    परीक्षा के दिन समय से सेंटर पर पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले सेंटर तक जाकर देख लें। इससे परीक्षा के दिन समय से एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में मदद मिलेगी। परीक्षा के दिन देरी से सेंटर पर पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

    10:06 (IST)19 Jul 2019
    डाक से नहीं भेजा जाएगा एडमिट कार्ड

    एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं। उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट A4 शीट पर निकाल लें। एडमिट कार्ड किसी को भी डाक से नहीं भेजा जाएगा तथा ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा केन्‍द्र पर मान्‍य होगा। एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो चिपकाना भी न भूलें।