आरआरबी एनटीपीसी के लिए आवेदन करने वालों के लिए जल्दी ही गुड न्यूज आ सकती है। दरअसल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही RRB NTPC CBT 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। एडमिट कार्ड जारी होते ही कैंडिडेट्स को इसकी जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दे दी जाएगी। इसलिए अपना मोबाइल और ईमेल लगातार चेक करते रहें। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड http://www.rrbcdg.gov.in से डाउनलोड कर पाएंगे।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

एनटीपीसी एग्जाम के लिए परीक्षार्थी आखिरी वक्त में सिलेबस जरूर देख लें। ताकि आपकी तैयारी में कोई कमी न रहे। इस परीक्षा में तीन विषय पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और रीजनिंग। RRB NTPC पहली स्टेज की CBT एग्जाम में मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस के कुल 100 सवाल आएंगे। RRB NTPC भर्ती द्वारा रेलवे 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती करने वाला है। भर्ती का पहला चरण CBT 1 जल्‍द आयोजित किया जाने वाला है।

RRB NTPC Admit Card, CBT 1 Exam Date 2020: Check Latest Updates

Live Blog

19:26 (IST)15 Apr 2020
ये है RRB की रीजनल वेबसाइट की सूची

आरआरबी गुवाहाटी (www.rrbguwahati.gov.in), आरआरबी जम्मू (www.rrbjammu.nic.in), कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in), मालदा (www.rrbmalda.gov.in), मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in), मुजफ्फरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in), पटना (www.rrbpatna.gov.in), रांची (www.rrbranchi.gov.in), सिकंदराबाद (www.rrbsecunabad.nic.in) , अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in), अजमेर (www.rrbajmer.gov.in), इलाहाबाद (www.rrbald.gov.in), बैंगलोर (www.rrbbnc.gov.in), भोपाल (www.rrbbplpl.nic.in), भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in), बिलासपुर (www.rrbbilaspur.gov.in), चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in), चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in), गोरखपुर (www.rrbgorakhpur.gov.in), सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org), तिरुवनंतपुरम (www.rrbthiruvananthpuram.gov.in)

18:53 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: सुरक्षित रख लें एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट

उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालना होगा। एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा देने जाएं क्‍योंकि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री की गुंजाइश नहीं होगी। उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड पर अपना फोटो चिपकाना भी न भूलें।

17:57 (IST)15 Apr 2020
ऑनलाइन एग्‍जाम में दिखेगा एक बार में एक ही सवाल

ऑनलाइन माध्‍यम से परीक्षा देते समय उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा जिसे उम्‍मीदवार हिंदी तथा अंग्रेजी जिसमें चाहे देख सकेंगे। उम्‍मीदवार चाहे तो सवाल का जवाब दे सकते हैं, अथवा सवाल स्किप करके आगे भी बढ़ सकते हैं।

17:39 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: कोई भी विसंगति होने पर बोर्ड लेगा अंतिम फैसला

RRB NTPC चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया से कोई शिकायत हो या और कोई भी समस्‍या होती है, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

17:07 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स की करें तैयारी

गणित विषय में अंक प्रणाली, बॉडमास, दशमलव, भिन्न, लघुत्तम समापवर्तक और महत्तम समपवर्तक, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय तथा कार्य, समय तथा दूरी, सामान्य तथा चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ-हानि, सामान्य बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति और सांखिकीय आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जानेंगे।

16:33 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

करंट इवेंट्स ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इमपोर्टेंस, गेम्स एंड स्पोर्टस, आर्ट एंड कल्चर ऑफ इंडिया, इंडियन लिट्रेचर, मोन्यूमेंट्स एंड प्लेस ऑफ इंडिया, जनरल साइंस एंड लाइफ साइंस (क्लास 10वीं सीबीएसई से), हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड फ्रिडम स्ट्रगल, फिजिकल, सोशल एंड इकोनॉमिक ज्योग्राफी ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, इंडियन पॉलिटी एंड गर्वनेंस-कॉन्स्टिट्यूशन एंड पॉलिटिकल सिस्टम, जनरल साइंटिफिक एंड, टेक्नोलॉजिकल डेवलेप्मेंट्स, इनवायरमेंटल इशूस, बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एंड कम्प्यूट एप्लिकेशन्स्, कॉमन एब्रीवियेशन, ट्रांसपोर्ट सिस्टम इन इंडिया, इंडियन इकनॉमी, फैमस पर्सनेलिटीस् ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, फ्लैगशिप गर्वमेंट प्रोग्राम्स, फ्ललोरा एंड फौना इंडिया, इम्पोर्टेंट गवर्नमेंट एंड पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया।

16:06 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: ऑनलाइन एग्‍जाम में दिखेगा एक बार में एक ही सवाल

ऑनलाइन माध्‍यम से परीक्षा देते समय उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा जिसे उम्‍मीदवार हिंदी तथा अंग्रेजी जिसमें चाहे देख सकेंगे। उम्‍मीदवार चाहे तो सवाल का जवाब दे सकते हैं, अथवा सवाल स्किप करके आगे भी बढ़ सकते हैं।

15:31 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: फिटनेस टेस्‍ट पास करने पर ही मिलेगी नौकरी

लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को संबंधित बोर्ड द्वारा स्थापित संकाय सदस्यों के मेडिकल बोर्ड के सामने फिटनेस टेस्‍ट भी से भी गुज़रना होगा। इसके बाद ही उम्‍मीदवार नौकरी पाने के पात्र माने जाएंगे। नौकरी पाने के लिए उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

14:50 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: अनाधिकृत जानकारी पर न करें भरोसा

बता दें कि अभी तक बोर्ड ने परीक्षा की तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बोर्ड ने यह भी कहा है कि उम्‍मीदवार किसी भी अनाधिकृत जानकारी से भ्रमित न हों तथा केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें।

14:16 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: कैसे मिलेगी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें। इस संबंध में किसी भी अन्‍य अनाधिकृत स्रोत पर भरोसा न करें।

13:47 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: NTPC के अंतर्गत आते हैं रेलवे के ये पद

NTPC का अर्थ है नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी। इसके तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले चरण की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

13:23 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: एग्‍जाम सेंटर पर ले जाने होंगे ये डॉक्‍यूमेंट्स

परीक्षा के दिन ई कॉल लैटर को साथ ले जाना जरूरी होगा। इसके साथ कोई वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाएं। पहचान पत्र की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। ऐडमिट कार्ड पर आवेदक की फोटो, नाम, परीक्षा की तारीख और समय के साथ परीक्षा केन्द्र की जानकारी होगी।

12:47 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स से होंगे परीक्षा में सवाल

गणित विषय में अंक प्रणाली, बॉडमास, दशमलव, भिन्न, लघुत्तम समापवर्तक और महत्तम समपवर्तक, अनुपात और समानुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति, समय तथा कार्य, समय तथा दूरी, सामान्य तथा चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ-हानि, सामान्य बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति और सांखिकीय आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जानेंगे।

12:23 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Latest Update: जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

करंट इवेंट्स ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इमपोर्टेंस, गेम्स एंड स्पोर्टस, आर्ट एंड कल्चर ऑफ इंडिया, इंडियन लिट्रेचर, मोन्यूमेंट्स एंड प्लेस ऑफ इंडिया, जनरल साइंस एंड लाइफ साइंस (क्लास 10वीं सीबीएसई से), हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड फ्रिडम स्ट्रगल, फिजिकल, सोशल एंड इकोनॉमिक ज्योग्राफी ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, इंडियन पॉलिटी एंड गर्वनेंस-कॉन्स्टिट्यूशन एंड पॉलिटिकल सिस्टम, जनरल साइंटिफिक एंड, टेक्नोलॉजिकल डेवलेप्मेंट्स, इनवायरमेंटल इशूस, बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एंड कम्प्यूट एप्लिकेशन्स्, कॉमन एब्रीवियेशन, ट्रांसपोर्ट सिस्टम इन इंडिया, इंडियन इकनॉमी, फैमस पर्सनेलिटीस् ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड, फ्लैगशिप गर्वमेंट प्रोग्राम्स, फ्ललोरा एंड फौना इंडिया, इम्पोर्टेंट गवर्नमेंट एंड पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया।

11:48 (IST)15 Apr 2020
कैसे मिलेगी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना

NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें। इस संबंध में किसी भी अन्‍य अनाधिकृत स्रोत पर भरोसा न करें।

11:23 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Latest Update: बोर्ड कर चुका है रद्द हुए आवेदनों पर पुर्नविचार

बोर्ड ने पिछले माह उम्‍मीदवारों को उनके एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिए थे तथा इसके बाद यह भी कहा था कि रद्द हुए आवेदनों पर अभी पुर्नविचार किया जाएगा। तकरीबन 4 लाख रद्द हुए आवेदनों पर पुर्नविचार करने के बाद अब बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा करने के लिए तैयार है। आवेदन करने वाले सभी उम्‍मीदवार लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

11:05 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Latest Update: बोर्ड रद्द कर चुका है 4 लाख से अधिक आवेदन

RRB ने करीब 4 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदन पात्रता को पूरा न करने की वजह से रद्द किए थे। जिससे ये उम्मीदवार एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो चुके हैं। जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

10:39 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: क्‍यों हो रही है एडमिट कार्ड जारी करने में देरी

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार लंबे समय से अपने परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है। बोर्ड के अधिकारी ने जानकारी दी है कि जल्‍द ही परीक्षा की तिथि पर फैसला लेने के बाद परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

10:16 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update: चेक कर लें अपने एप्लिकेशन का स्‍टेटस

जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

09:52 (IST)15 Apr 2020
इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाएगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

09:18 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Latest Update: शहर से बाहर भी पड़ सकता है एग्‍जाम सेंटर

रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे उम्‍मीदवारों को यह याद रखना होगा कि परीक्षा केन्‍द्र दूसरे शहरों में भी पड़ स‍कता है। परीक्षा केंद्र/शहर का आवंटन तकनीकी और तार्किक व्यवहार्यता पर निर्भर करेगा। चूंकि रेलवे भर्ती में रिक्‍त पदों से कई गुना अधिक संख्‍या में आवेदन होते हैं, इसलिए अपने शहर से अन्‍य शहरों में परीक्षा केन्‍द्र मिलना आम बात है।

08:54 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Latest Update: एक के बाद एक इतने होंगे स्‍टेप्‍स

उम्‍मीदवारों को बता दें कि कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद एक मेडिकल टेस्‍ट का भी आयोजन किया जाएगा। मेडिकल टेस्‍ट में पास होने के बाद ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र माने जाएंगे। अंत में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल रिजल्‍ट जारी किया जाएगा जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा।

08:22 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Latest Update: बोर्ड ने अपने पास सुरक्षित रखा है ये अधिकार

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो या ऐसा कुछ भी, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

07:53 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Latest Update: इस गलती से रुक सकता है सेलेक्‍शन

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी। नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए छात्रों को केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब देने चाहिए, जिनके जवाब उन्‍हें अच्‍छी तरह पता हों। ज्‍यादा गलत जवाब देने से उम्‍मीदवारों का सेलेक्‍शन भी रुक सकता है।

07:25 (IST)15 Apr 2020
कब आयोजित की जाएगी पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा

बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है। अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों को ज्‍यादा समय नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि मई में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना बोर्ड ही जारी करेगा।

06:56 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Latest Update: नोटिफिकेशन में इतने पर थे विज्ञापित

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

06:30 (IST)15 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Latest Update: इन सब्‍जेक्‍ट्स की तैयारी पर लगा दें ज़ोर

आरआरबी जेई सीबीटी-1 परीक्षा का आंसर-की जारी कर दी गई है। जिसके बाद उम्मीदवार सीबीटी-2 परीक्षा की तैयारी शुरू कर दिए होंगे। ऐसे में हर आवेदकों के लिए यह जानना आवश्यक हो जाता है कि परीक्षा में किन-किन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। आवेदकों की सुविधा के लिए बता दें कि सीबीटी-2 परीक्षा में भौतिकी और रसायन शास्त्र, कंप्यूटर और एप्लिकेशन की मूल बातें, विज्ञान पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण की मूल बातें और तकनीकी क्षमता से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

06:08 (IST)15 Apr 2020
एग्‍जाम शुरू होने से 1 घण्‍टा पहले करना होगा रिपोर्ट

रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी उम्‍मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। परीक्षा के समय से 1 घण्‍टे पहले उम्‍मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को एग्‍जाम सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

22:30 (IST)14 Apr 2020
कोई भी विसंगत‍ि होने पर कैसे निकलेगा रास्‍ता

आवेदन प्रक्रिया या चयन प्रक्रिया के दौरान उम्‍मीदवार को यदि कोई परेशानी होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है या किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया मे कोई शिकायत हो, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

22:02 (IST)14 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Latest Update: मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स की करें तैयारी

पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा में मैथमेटिक्‍स सबसे स्‍कोरिंग सब्‍जेक्‍ट होगा। मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

21:18 (IST)14 Apr 2020
35 हजार से अधिक पदों पर होनी है भर्ती

रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर आदि कई पदों पर 35,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जानी हैं। पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा अगले माह आयोजित की जा सकती है। परीक्षा की डेट के संबंध में आधिकारि‍क जानकारी जल्‍द जारी हो सकती है।

20:31 (IST)14 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Latest Update: देशभर में निकली हैं अन्‍य सरकारी विभागों में नौकरियां

केन्‍द्र और राज्‍य सरकार के कई विभागों में सरकारी पदों पर भर्तियां जारी हैं। सरकारी नौकरी पाने की तैयारी में जुटे उम्‍मीदवार सभी सरकारी नौकरियों की जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें

20:08 (IST)14 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Latest Update: कैसे मिलेगी एग्‍जाम सेंटर, शिफ्ट आदि की जानकारी

परीक्षा के सेंटर की जानकारी के लिए उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसपर चेक करें। एडमिट कार्ड पर परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट और परीक्षा की टाइमिंग आदि की पूरी डीटेल मिल जाएगी। एडमिट कार्ड जल्‍द रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट तथा रीजनल वेबसाइट पर जारी किए जाने वाले हैं।

19:39 (IST)14 Apr 2020
कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में मिलेगा इतना समय

जो लोग स्टेज 1 परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

19:10 (IST)14 Apr 2020
रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगी एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी

RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने पर, सभी पात्र उम्मीदवारों को ई-कॉल पत्र और उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर विवरण अपलोड करने के लिए एक SMS और ईमेल भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने की आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई है।

18:41 (IST)14 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Latest Update: एग्‍जाम पैटर्न की पूरी जानकारी से मिलेगी मदद

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

18:09 (IST)14 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Latest Update: कहां तक पहुंची है रेलवे बोर्ड की तैयारी

बोर्ड ने परीक्षा संचालक एजेंसी के चयन के लिए टेंडर जारी कर दिया है तथा एजेंसी की तलाश जारी है। अगले माह तक एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी। परीक्षा की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों को ज्‍यादा समय नहीं दिया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि मई में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक सूचना बोर्ड ही जारी करेगा।

17:46 (IST)14 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Latest Update: इन पदों पर नौकरी के लिए देना होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा । जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

17:22 (IST)14 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card 2020 Latest Update: इन पदों पर की जानी है भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। भर्ती कुल 35,277 पदों पर की जाएगी।

16:57 (IST)14 Apr 2020
RRB NTPC Admit Card, Exam Date 2020 Latest Update:

एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही मिलेगी एंट्री
उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकालना होगा। एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा देने जाएं क्‍योंकि बगैर वैध एडमिट कार्ड के किसी भी उम्‍मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री की गुंजाइश नहीं होगी। उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड पर अपना फोटो चिपकाना भी न भूलें।