RRB NTPC Admit Card 2019: RRB NTPC के एडमिट कार्ड का इंतजार कैंडिडेट्स लंबे समय से कर रहे हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड भी तैयारी में लगा है कि एडमिट कार्ड जल्द से जल्द जारी कर दिए जाएं। ऐसा माना जा रहा है कि एडमिट कार्ड एग्जाम से केवल 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। इसलिए कैंडिडेट्स को तैयारी करते रहना चाहिए। क्योंकि एडमिट कार्ड आने के बाद तैयारी का ज्यादा वक्त शायद न मिले। आपको बता दें कि जब एडमिट कार्ड जारी हो जाए तो उसे अपने संबंधित बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर लें, क्योंकि रेलवे बोर्ड किसी भी कैंडिडेट को एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजेगा। अगर एडमिट कार्ड जारी होने के बाद वेबसाइट स्लो हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है ऐसा इसलिए होगा क्योंकि ज्यादा लोग एक साथ वेबसाइट पर आ जाएंगे। अगर आप थोड़ी देर बाद ट्राई करेंगे तो एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

RRB NTPC Admit Card LIVE Updates: Check Here

हम आपको बताएंगे कि सवाल कहां कहां से आने वाले हैं। किस विषय से कितने सवाल आएंगे। रेलवे NTPC CBT 1 ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 90 मिनट की होगी। परीक्षा शुरू होते ही स्‍क्रीन पर ही टाइमर शुरू हो जाएगा तथा 90 मिनट पूरे होते ही बंद हो जाएगा। उम्‍मीदवारों को एक सेकेंड का भी अतिरिक्‍त समय परीक्षा के लिए नहीं मिल सकेगा। एग्जाम में कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 अंक के होंगे तथा परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। यहां क्लिक करके आप जान सकते हैं कि रेलवे में और कहां कहां आपके लिए नौकरी निकली हुई हैं।

RRB ALP, technician document verification, medical test date, admit card: Check here

Live Blog

08:09 (IST)11 Jul 2019
इन पदों पर भर्ती के लिए होगी अतिरिक्‍त परीक्षा

ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) आयोजित किया जाएगा। क्‍वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक टेस्ट बैटरी में न्यूनतम 42 अंक स्‍कोर करने की आवश्यकता होगी।

07:52 (IST)11 Jul 2019
ये होगा मार्क्‍स डिस्ट्रिब्‍यूशन

- जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल आएंगे।
- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के सवाल होंगे।
- गणित से 30 नंबर के सवाल आएंगे।
- परीक्षा कुल 100 नंबर की होगी।
- परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
- PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।

07:31 (IST)11 Jul 2019
इन सब्‍जेक्‍ट्स से होंगे सवाल

RRB NTPC एग्जाम में चार विषयों में से सवाल पूछे जाएंगे। इनमें मैथ्स (अंकगणित क्षमता), रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस और जनरल साइंस के सबजेक्स से सवाल पूछे जाएंगे।

06:26 (IST)11 Jul 2019
परीक्षा के बाद RRB NTPC के उम्मीदवारों का होगा मेडिकल टेस्ट

RRB NTPC के उम्मीदवारों की परीक्षा के दो चरणों में होगी। इनमें कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी), इसके बाद कौशल परीक्षा शामिल है। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। परिणाम घोषित होने पर योग्यता के आधार पर ही उम्मीदवार को नौकरी दी जाएगी।

22:59 (IST)10 Jul 2019
RRB NTPC CBT के पहले पेपर में पूछ जाएंगे ये सवाल


RRB NTPC CBT के पहले पेपर में जनरल अवेयरनेस से 40 सवाल, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30, गणित से 30 सहित कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। सभी सवाल हर क्षेत्र से संबंधित हो सकते हैं। 

22:02 (IST)10 Jul 2019
CBT 2 के बाद जारी होगी दूसरी मेरिट लिस्‍ट

CBT 2 के बाद क्‍वालिफाइड उम्‍मीदवारों की दूसरी मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए उम्‍मीदवारों को बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षाओं के अंक अंतिम रूप से चयनित होने के लिए जरूरी हैं।

21:36 (IST)10 Jul 2019
चेक करते रहें आधिकारिक वेबसाइट

एडमिट कार्ड परीक्षा से केवल 4 ही दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखों की घोषणा भी आधिकारिक वेबसाइठ पर की जाएगी। अधिसूचना का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbonlinereg.in पर नजर बनाए रखें।

20:47 (IST)10 Jul 2019
इन सबेक्ट्स से पूछे जाएंगे सवाल

आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम में चार विषयों में से सवाल पूछे जाएंगे। इनमें मैथ्स (अंकगणित क्षमता), रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस और जनरल साइंस के सबजेक्स से सवाल पूछे जाएंगे।

20:18 (IST)10 Jul 2019
रिजवर्ड केटेगरी के उम्मीदवारों को भी नहीं मिली छूट

ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर के पद के लिए आवेदकों को कम्प्यूटर बेस्ड एप्टिट्यूड टेस्ट सीबीटी पास करने के लिए न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे। एससी/ एसटी/ ओबीसी-एनसीएल/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूडी और भूतपूर्व सैनिकों को भी न्यूनतम स्कोर में कोई छूट नहीं दी गई है।

19:37 (IST)10 Jul 2019
टाइपिंग स्पीड के बारे में भी जानें

स्कील टाइपिंग टेस्ट में उम्मीदवार की टाइपिंग स्कील के साथ टाइपिंग स्पीड को भी देखा जाएगा। उम्मीदवार की इंग्लीश में टाइपिंग स्पीड 30 wpm की होनी चाहिए और हिंदी में टाइपिंग स्पीड 25 wpm की होनी चाहिए।

19:02 (IST)10 Jul 2019
न्यूनतम कटऑफ में लाने होंगे इतने प्रतिशत अंक

आरआरबी एनटपीसी भर्ती परीक्षाओं की पूरी प्रक्रिया होने के बाद क्वालीफाई करने वाले आवेदकों की कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। कटऑफ के मुताबिक यूआर और इडब्लयूएस 40%, ओबीसी/एससी 30% और एसटी को 25% न्यूनतम कटऑफ अंक लाने की जरूरत होगी।

18:32 (IST)10 Jul 2019
एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा स्‍क्रीन पर

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा।

18:11 (IST)10 Jul 2019
पद के हिसाब से वेतन के बारे में जानें

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पद के लिए 19,900 रुपये प्रति महीना।अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट पद के लिए 19,900 रुपये प्रति महीना।जूनियर टाइम कीपर पद के लिए 19,900 रुपये प्रति महीनाट्रैन्स क्लर्क पद के लिए 19,900 रुपये प्रति महीना।कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क पद के लिए 21,700 रुपये प्रति महीना।

17:43 (IST)10 Jul 2019
RRB NTPC Syllabus 2019: इन सबेक्ट्स से पूछे जाएंगे सवाल

आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम में चार विषयों में से सवाल पूछे जाएंगे। इनमें मैथ्स (अंकगणित क्षमता), रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस और जनरल साइंस के सबजेक्स से सवाल पूछे जाएंगे।

17:13 (IST)10 Jul 2019
डाक के माध्‍यम से नहीं मिलेगा एडमिट कार्ड

रेलवे बोर्ड किसी भी उम्‍मीदवार को डाक के माध्‍यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्‍मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

16:41 (IST)10 Jul 2019
नेगेटिव मार्किंग: सही उत्तर का एक अंक और गलत उत्तर पर कटेंगे 0.3 अंक

सीबीटी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को नेगेटिव मार्किंग का भी ध्यान रखना होगा। एक सवाल का सही उत्तर देने पर एक नंबर मिलेगा लेकिन हर एक गलत उत्तर देने पर सही उत्तर के अंक में से 0.3 अंक काट लिए जाएंगे।

16:16 (IST)10 Jul 2019
मेरिट के आधार पर मिलेगी नौकरी

आरआरबी जल्द ही नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी। चयन प्रक्रिया अलग अलग पदों के लिए अलग अलग है

15:52 (IST)10 Jul 2019
सिर्फ इन आवेदकों को देना होगा टाइपिंग टेस्ट

सीबीटी परीक्षा में पास होने वाले आवेदकों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने टाइपिस्ट पद के लिए आवेदन किया होगा उन उम्मीवारों का स्कील टाइपिंग टेस्ट लिया जाएगा। स्कील टाइपिंग टेस्ट में उम्मीदवार की टाइपिंग स्कील के साथ टाइपिंग स्पीड को भी देखा जाएगा।

15:22 (IST)10 Jul 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नज़र

ये एडमिट कार्ड नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी (NTPC) के लिए होगा। RRB NTPC 2019 exam से जुड़ी नोटिफिकेशन RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी होगी।

15:03 (IST)10 Jul 2019
ये है रेलवे की रीजनल वेबसाइट की लिस्‍ट

आरआरबी अहमदाबाद जोन http://www.rrbahmedabad.gov.in– आरआरबी अजमेर जोन http://www.rrbajmer.gov.in– आरआरबी इलाहाबाद जोन http://www.rrbald.gov.in– आरआरबी बैंगलोर जोन http://www.rrbbnc.gov.in– आरआरबी भोपाल जोन http://www.rrbbpl.nic.in– आरआरबी भुवनेश्वर जोन http://www.rrbbbs.gov.in– आरआरबी बिलासपुर जोन http://www.rrbbilaspur.gov.in– आरआरबी चंडीगढ़ जोन http://www.rrbcdg.gov.in– आरआरबी चेन्नई जोन http://www.rrbchennai.gov.in– आरआरबी गोरखपुर जोन http://www.rrbgkp.gov.in– आरआरबी गुवाहाटी जोन http://www.rrbguwahati.gov.in– आरआरबी जम्मू श्रीनगर जोन http://www.rrbjammu.nic.in– आरआरबी कोलकाता जोन http://www.rrbkolkata.gov.in– आरआरबी मालदा जोन http://www.rrbmalda.gov.in– आरआरबी मुंबई जोन http://www.rrbmumbai.gov.in– आरआरबी मुजफ्फरपुर जोन http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in– आरआरबी पटना जोन http://www.rrbpatna.gov.in– आरआरबी रांची जोन http://www.rrbranchi.gov.in– आरआरबी सिकंदराबाद जोन http://www.rrbsecunderabad.nic.in– आरआरबी सिलीगुड़ी जोन http://www.rrbsiliguri.org– आरआरबी तिरुवनंतपुरम जोन http://www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

14:45 (IST)10 Jul 2019
हर रीजनल कार्यालय से बोर्ड लेगा परामर्श

आरआरबी गुवाहाटी के अध्यक्ष चंद्रजीत सैकिया ने कहा कि बोर्ड एनटीपीसी परीक्षा की तारीख तय करके उसकी घोषणा करने से पहले पहले आरआरबी के हर रीजनल कार्यालय से परामर्श करेगा। इसके बाद की कोई आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

14:09 (IST)10 Jul 2019
इतने पद हैं भर्ती के लिए विज्ञापित

कुल 1.30 लाख रिक्तियों का विज्ञापन एनटीपीसी के माध्यम से किया जाता है, जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया, 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया।

13:57 (IST)10 Jul 2019
35 हजार से ज्‍यादा पदों पर होगी भर्ती

रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट अथवा रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

13:41 (IST)10 Jul 2019
फाइनल मेरिट के आधार पर मिलेगी नौकरी

चयन प्रक्रिया के सभी चरण पूरे होने के बाद फाइनल मेरिट लिस्‍ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर उम्‍मीदवारों को नौकरी पर रखा जाएगा। कोई भी विसंगति होने पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

13:03 (IST)10 Jul 2019
अंतिम चरण होगा डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन

स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को चयन के अंतिम चरण में डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन से गुज़रना होगा। इस दौरान उम्‍मीदवारों को अपने द्वारा दी गई सभी जानकारियों के संबंध में दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करने होंगे। ऐसा न कर पाने पर उम्‍मीदवारों की दावेदारी रद्द भी की जा सकती है।

12:25 (IST)10 Jul 2019
इन पदों के लिए नहीं होगा टाइप टेस्‍ट

जिन उम्‍मीदवारों ने स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है, उन्‍हें टाइप टेस्‍ट से नहीं गुज़रना होगा। ऐसे सभी उम्‍मीदवारों के लिए स्किल टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि स्किल टेस्‍ट भी क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा।

11:42 (IST)10 Jul 2019
टाइप टेस्‍ट में चाहिए होगी इतनी स्‍पीड

टाइप टेस्‍ट क्‍वालिफाई करने के लिए उम्‍मीदवारों की टाइपिंग स्‍पीड हिंदी में 25 शब्‍द प्रति मिनट तथा अंग्रेजी में 30 शब्‍द प्रति मिनट होनी चाहिए। उम्‍मीदवार हिंदी तथा अंग्रेजी में से किसी एक में टाइप टेस्‍ट दे सकते हैं।

11:18 (IST)10 Jul 2019
क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट

स्किल टेस्‍ट अथवा टाइप टेस्‍ट केवल क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा। इसका मतलब है कि स्किल टेस्‍ट में प्राप्‍त अंक फाइनल मेरिट लिस्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे। इस परीक्षा को केवल पास करना होगा तथा इसमें फेल होने पर उम्‍मीदवार की नौकरी के लिए दावेदारी खत्‍म हो जाएगी।

10:40 (IST)10 Jul 2019
CBT 2 के बाद होगा टाइप टेस्ट/ स्किल टेस्‍ट

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरण पास कर लेने के बाद उम्‍मीदवारों को टाइप टेस्‍ट/ स्किल टेस्‍ट से गुज़रना होगा। स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए स्किल टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा ज‍बकि अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा।

10:17 (IST)10 Jul 2019
पास होने पर दे सकेंगे CBT 2

जो उम्‍मीदवार CBT 1 परीक्षा में क्‍वालिफाई घोषित किए जाएंगे, वे ही CBT 2 में बैठने के लिए पात्र माने जाएंगे। CBT 2 भी कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा होगी तथा इसमें भी नेगेटिव मार्किंग लागू होगी।

09:54 (IST)10 Jul 2019
गलत जवाब देने पर कटेंगे नंबर

प्रत्‍येक प्रश्‍न 1 नंबर का होगा तथा गलत जवाब देने पर उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग दोनो कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं में लागू होगी।

09:29 (IST)10 Jul 2019
मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स से पूछे जाएंगे सवाल

मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। मैथ्‍स के 30 प्रश्‍नों के 30 नंबर होंगे।

09:07 (IST)10 Jul 2019
ये है CBT 1 का एग्‍जाम पैटर्न

परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल आएंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के 30 सवाल होंगे तथा गणित से 30 नंबर के 30 सवाल आएंगे। परीक्षा कुल 100 नंबर की होगी तथा इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।

08:41 (IST)10 Jul 2019
एडमिट कार्ड के साथ ही जारी होगा फ्री ट्रैवल पास

आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को पेपर देने के लिए रेलवे फ्री ट्रैवल पास भी मुहैया करेगा जो एडमिट कार्ड के साथ ही अटैच होगा। परीक्षा के दिन ई कॉल लेटर को साथ ले जाना जरूरी होगा। इसके साथ कोई वैध फोटो पहचान पत्र भी ले जाएं। पहचान पत्र की फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। एडमिट कार्ड पर आवेदक की फोटो, नाम, परीक्षा की तारीख और समय के साथ परीक्षा केन्द्र की जानकारी होगी।

08:10 (IST)10 Jul 2019
NTPC परीक्षा के संबंध में भी जल्‍द जारी हो सकती ही सूचना

बोर्ड NTPC भर्ती परीक्षा के संबंध में भी जल्‍द कोई आधिकारिक सूचना जारी कर सकता है। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि अथवा एडमिट कार्ड जारी किए जाने के संबंध में कोई भी सूचना जारी नहीं की है। सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

07:35 (IST)10 Jul 2019
पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा के लिए एग्‍जाम सिटी और डेट की डीटेल जारी

रेलवे बोर्ड में इस समय पैरामेडिकल पदों पर भर्ती भी जारी है। बोर्ड ने 19 से 21 जुलाई तक आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए एग्‍जाम सिटी और डेट की जानकारी जारी कर दी है। साथ ही साथ आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए ट्रैवल पास भी बोर्ड ने जारी कर दिया है।

07:02 (IST)10 Jul 2019
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ये है तरीका

– सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर या रीजनल वेबसाइट पर जाएं।
– होमपेज पर RRB NTPC CBT I एडमिट कार्ड 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
– अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
– सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट ले लें।

23:52 (IST)09 Jul 2019
परीक्षा का पैटर्न

जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल आएंगे।- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के सवाल होंगे।- गणित से 30 नंबर के सवाल आएंगे।- परीक्षा कुल 100 नंबर की होगी।- परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा।- PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।

23:21 (IST)09 Jul 2019
अनुमति लेकर ही छोड सकेंगे परीक्षा हॉल

उम्‍मीदवार पेपर पूरा करने के बाद परीक्षा हॉल में मौजूद इंविजिलेटर की अनुमति लेकर ही परीक्षा हॉल छोड सकेंगे। परीक्षा से पहले तथा परीक्षा के दौरन उम्‍मीदवारों को इंविजिलेटर द्वारा दिए गए हर इंस्‍ट्रक्‍शन को फॉलो करना होगा।

22:42 (IST)09 Jul 2019
अपने आप सब्मिट हो जाएगा पेपर

हालांकि, स्‍क्रीन पर सब्मिट का बटन उम्‍मीदवारों के लिए मौजूद रहेगा मगर 90 मिनट का समय पूरा हो जाने के बाद पेपर अपने आप सब्मिट हो जाएगा जिसके बाद अपने आंसर्स में उम्‍मीदवार कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे।