RRB NTPC Admit Card 2019: RRB NTPC भर्ती के तहत रेलवे में 35,000 से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिन कैंडिडे्टस ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वह अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। RRB NTPC के एडमिट कार्ड इस माह जारी होने की उम्मीद बेहद कम ही है। बोर्ड के अधिकारी ने मीडिया से बात कर यह साफ किया है इस माह एडमिट कार्ड जारी नहीं होंगे। एडमिट कार्ड आरआरबी की रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे। एनटीपीसी के माध्यम से कुल 1.3 लाख पदों पर भर्ती का विज्ञापन दिया गया था, जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। RRB NTPC 2019 exam से जुड़ी नोटिफिकेशन RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी होगी।
RRB NTPC CBT 1 Exam Date LIVE Updates: Check Here
परीक्षा की तिथि फिलहाल तय नहीं है, मगर ऐसे में उम्मीदवार CBT 1 के लिए अपनी तैयारी को अंजाम दे सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने से पहले छात्रों को परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। CBT 1 तथा CBT 2 का पैटर्न अलग अलग है। पहली परीक्षा में 100 जबकि दूसरी परीक्षा में 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। भर्ती की पूरी चयन प्रक्रिया, कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न तथा अन्य सभी जरूरी जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें। यहां क्लिक करके आप रेलवे से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल पर ले सकते हैं।
RRB NTPC Admit Card 2019 Region Wise: Check Here
Highlights
जो लोग स्टेज 1 परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा 100 नंबर की कराई जाएगी जिसके लिए कैंडिडेट्स को 90 मिनट का समय मिलेगा। वहीं पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवंटित समय 120 मिनट है जो लोग स्टेज 1 परीक्षा को निकाल ले जाएंगे, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए देना पड़ेगा।
कुल 1.3 लाख रिक्तियों का विज्ञापन एनटीपीसी के माध्यम से दिया गया था। जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था और 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया था।
अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल आएंगे। जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 नंबर के सवाल होंगे। गणित से 30 नंबर के सवाल आएंगे। एग्जाम कुल 100 नंबर का होगा। एग्जाम पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा का दिन, समय, शिफ्ट, सेंटर आदि की जानकारी चेक कर लें। परीक्षा हॉल में प्रवेश संबंधी नियम भी प्रवेश पत्र पर लिखे होंगे। प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो अवश्य रूप से चिपका लें।
अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंट आउट निकालें तथा उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो चिपका लें। एडमिट कार्ड पर बताए गए परीक्षा सेंटर पर समय से पहले उपस्थित हों और ध्यान रखें कि परीक्षा सेंटर पर कोई भी प्रतिबंधित वस्तु लेकर न पहुंचें। प्रतिबंधित वस्तुओं की जानकारी भी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी।
रेलवे भर्ती में उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 2019 का ऐलान एडमिट कार्ड जारी होने के 4 दिन बाद किया जाना है। परीक्षा में शामिल होने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर देने के लिए फ्री ट्रैवल पास भी दिया जाएगा। जो एडमिट कार्ड के साथ ही अटैच होकर मिलेगा।
आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आरआरबी जल्द ही नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी। चयन प्रक्रिया अलग अलग पदों के लिए अलग अलग है।
सीबीटी-1 परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें 40 अंक सामान्य ज्ञान, 35 अंक गणित और 35 अंक रिजनिंग के होंगे। दोनों परीक्षाओं के लिए 90-90 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्क्स नहीं होंगे। छात्र परीक्षा के लिए कमर कस लें क्योंकि अब तैयारी के लिए वक्त बहुत कम बचा है।
आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी के जरिए भारतीय रेलवे में 35,277 पदों की भर्ती करेगा। इसके अलावा छात्र एडमिट कार्ड पर फोटो चिपकाना ना भूले।
उम्मीदवार किसी भी सूचना या अपडेट के लिए केवल आधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारियों पर ही भरोसा करें। इसके लिए छात्र रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।
कटऑफ अंक श्रेणी के हिसाब से यूआर और इडब्लयूएस- 40%, ओबीसी (Non creamy layer)/एससी- 30%, एसटी- 25% अंकों लाने जारूरी हैं। जबकि इन सभी कैटेगरी में PwBD उम्मीदवारों को अलग से 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
उम्मीदवारों को सलाह है कि RRB NTPC भर्ती परीक्षा के संबंध में इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी स्रोत से प्राप्त भ्रामक जानकारी पर गौर न करें। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि या एडमिट कार्ड जारी किये जाने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ऐसे में छात्र केवल विश्वस्नीय वेबसाइट और वेबपोर्टल की जानकारी का ही भरोसा करें।
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 2019 का ऐलान एडमिट कार्ड जारी होने के 4 दिन बाद किया जाना है। परीक्षा में शामिल होने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर देने के लिए फ्री ट्रैवल पास भी दिया जाएगा। जो एडमिट कार्ड के साथ ही अटैच होकर मिलेगा।
आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि एडमिट कार्ड आज जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार अपना हॉल टिकट के साथ आईडी-प्रूफ (जैसे कि वोटर कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट) परीक्षा केंद्र पर जरूर लेकर जाएं. हॉल टिकट और आईडी-प्रूफ के बिना आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी एडमिट कार्ड जारी किए जाने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। इसके लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जरूरत नहीं है। नोटिफिकेशन मिलते ही छात्र वेबसाइट पर जाकरन अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
किसी भी समस्या के आने पर उम्मीदवार आरआरबी की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्ट इस प्रकार है-
RRB वेस्ट रीजन
02267643649
08424919268
परीक्षा हॉल में छात्र कोई भी प्रतिबंधित वस्तु लेकर न पहुंचें। प्रतिबंधित वस्तुओं की जानकारी भी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी। कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या कागज़ परीक्षा हॉल के अंदर ले जाने पर प्रतिबंध है।
उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों (CBT 1 तथा CBT 2) क्वालिफाई करने होंगे जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट होगा। इसे पास करने वाले उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
एडमिट कार्ड किसी भी छात्र को डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड करना होगा। परीक्षा सेंटर पर वेबसाइट से डाउनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड ही मान्य होगा।
एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि या फिर एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। जल्द ही कोई आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी।
RRB NTPC भर्ती के तहत जारी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दो कम्प्यूटर आधारित परीक्षाओं से गुज़रने के बाद स्किल टेस्ट देना होगा। हालांकि, स्किल टेस्ट के अंक फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े जाएंगे मगर इसे क्वालिफाई करना उम्मीदवारों के लिए जरूरी होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
RRB NTPC 2019 CBT 2 के एग्जाम में जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न, मैथ्स के 35 और जनरल इंटेलिजेन्स एंड रिजनिंग के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम कुल 90 मिनट का होगा। इस परीक्षा में 100 की बजाय 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। CBT 1 में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही CBT 2 में बैठने का मौका मिलेगा।
भर्ती परीक्षा के पहले चरण के रूप में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन अगस्त-सितम्बर में किया जाना है। परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड बेहद जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है।
रेलवे NTPC भर्ती के तहत 35 हजार से अधिक पदों पर नौकरियां दी जाएंगी। उम्मीदवार लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के पड़ावों को पार कर नौकरी पाने के पात्र होंगे। भर्ती की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति पढ़ें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले एक पासपोर्ट आकार की फोटो उसपर चिपकानी होगी। अपने एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों को परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां भी मिलेंगी जैसे परीक्षा का दिन, समय, शिफ्ट आदि।
उम्मीदवार अपने परीक्षा सेंटर और शिफ्ट आदि की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही देख सकेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, इसे डाउनलोड करने का लिंक रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
बोर्ड जुलाई माह में CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। परीक्षा तथा एडमिट कार्ड जारी होने की तिथियों की घोषणा फिलहाल बोर्ड ने नहीं की है। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
बोर्ड की तरफ से अभी तक CBT 1 की परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है लेकिन आधिकारिक विज्ञप्ति और सूत्रों की रिपोर्ट मानें तो परीक्षा सितम्बर माह में आयोजित की जाएगी जिसके एडमिट कार्ड कुछ ही दिन में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा का दिन, समय, शिफ्ट, सेंटर आदि की जानकारी चेक कर लें। अपने एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार अपना नाम और सभी डीटेल्स चेक करें। परीक्षा हॉल में प्रवेश संबंधी नियम भी प्रवेश पत्र पर दिए गए होंगे। उम्मीदवारों को सलाह है कि परीक्षा में शामिल होने से पहले प्रवेश पत्र पर सभी जरूरी जानकारियां जरूर देख लें।
उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
RRB NTPC भर्ती परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई में जारी किए जा सकते हैं। बोर्ड के अधिकारी ने जानकारी दी है कि एडमिट कार्ड इस माह जारी नहीं किए जाएंगे। इसका अर्थ है कि एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों को अगले माह तक और इंतजार करना होगा।
कटऑफ अंक श्रेणी के हिसाब से यूआर और इडब्लयूएस- 40%, ओबीसी (Non creamy layer)/एससी- 30%, एसटी- 25% अंकों लाने जारूरी हैं। जबकि इन सभी कैटेगरी में PwBD उम्मीदवारों को अलग से 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा का दिन, समय, शिफ्ट, सेंटर आदि की जानकारी चेक कर लें। परीक्षा हॉल में प्रवेश संबंधी नियम भी प्रवेश पत्र पर लिखे होंगे। प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेकर उसपर अपनी एक पासपोर्ट आकार की फोटो अवश्य रूप से चिपका लें।
रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
जो उम्मीदवार स्टेज 1 परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।
RRB NTPC भर्ती परीक्षा के पहले चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई में जारी किए जा सकते हैं। बोर्ड के अधिकारी ने जानकारी दी है कि एडमिट कार्ड इस माह जारी नहीं किए जाएंगे। इसका अर्थ है कि एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों को अगले माह तक और इंतजार करना होगा।
RRB किसी भी उम्मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।