RRB Railway NTPC Admit Card 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया था। जिसमें RRB NTPC के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी गई थी। नोटिस में कहा गया कि ‘उम्मीदवार अपने पद के हिसाब से अपन एडमिट कार्ड बहुत ध्यान से डाउनलोड करें। पद, जिसकी वह शैक्षणिक योग्यता रखते हैं, का चयन करके ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। अगर चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण के दौरान उम्मीदवार द्वारा दी गई जानकारी गलत पाई गई तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।’ जल्द ही RRB NTPC का एडमिट कार्ड जारी होने वाले हैं। एडमिट कार्ड रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ के अलावा क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर भी जारी किए जाएंगे। यहां क्लिक करके रेलवे से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।

Sarkari Naukri, Result LIVE Updates: Check Here

RRB NTPC पहले स्टेज की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी CBT होगी। इसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा कुल 35,277 जूनियर क्लर्क, गुड्स गार्डस और ट्रेनी क्लर्क व अन्य कई पदों पर भर्ती की जानी है।

RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date: Check here

Live Blog

Highlights

    14:26 (IST)28 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: अलग अलग पदों पर अलग अलग मिलेगी सैलरी

    जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/- जूनियर टाइम कीपर- 19900/- ट्रैन्स क्लर्क- 19900/- कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700/- ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500/- सीनियर टाइम कीपर- 29200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200/- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200/- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200/- गुड्स गार्ड- 29200/- स्टेशन मास्टर -35400/- कॉमरशियल अप्रेंटिस -35400/-

    13:56 (IST)28 Jul 2019
    इतने पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है परीक्षा

    RRB ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।

    13:34 (IST)28 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates:एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्‍टेप्‍स

    RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें। - वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें। - अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। - लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा। - अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

    13:14 (IST)28 Jul 2019
    मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट भी है चयन प्रक्रिया में शामिल

    कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए उपस्थित होना होगा। उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा जिसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड होगा और फिर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

    12:51 (IST)28 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates:इन पदों पर उम्‍मीदवारों को मिलेगी नौकरी

    NTPC के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

    12:27 (IST)28 Jul 2019
    अगले सप्‍ताह जारी होंगे CBT 1 के एडमिट कार्ड

    रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC भर्ती CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड इसी माह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। उम्‍मीदवारों का एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है। अब बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है जिसके साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्‍मीद है कि अगले सप्‍ताह तक एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।

    12:02 (IST)28 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates:आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानें

    आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

    11:40 (IST)28 Jul 2019
    ये चीजें लेकर भूलकर भी न ले जाएं एग्‍जाम सेंटर

    उम्‍मीदवार परीक्षा के लिए जाने से पहले एक बार अच्‍छे से चेक कर लें कि आपके पास ऐसी कोई भी वस्‍तु न हो जो परीक्षा हॉल में ले जाने पर प्रतिबंध हो। अपना मोबाइल, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी तथा दूसरी इलेक्‍ट्रानिक चीज़ें पहले से ही अलग रख दें।

    11:19 (IST)28 Jul 2019
    PDF में जारी की जाएगी क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स की लिस्ट

    रिजल्‍ट pdf फॅार्मेट में जारी किया जाएगा जिसमें परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी की जाएगी। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

    10:57 (IST)28 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एक दिन पहले कर लें एग्‍जाम सेंटर पर विजिट

    उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर परीक्षा से एक दिन पहले विजिट कर लें जिससे कि परीक्षा के दिन एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में देरी न हो। एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हाल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

    10:37 (IST)28 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: चेक कर लें अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस

    बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का मौका दिया है। एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है। अपना स्‍टेटस अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें। https://rrbonlinereg.co.in/print.html

    10:18 (IST)28 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: फाइनल मेरिट के आधार पर मिलेगी नौकरी

    उम्‍मीदवारों को नौकरी फाइनल मेरिट लिस्‍ट के आधार पर मिलेगी। फाइनल मेरिट लिस्‍ट डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद तैयार की जाएगी। कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं में उम्‍मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट में उन्‍हें वरीयता दी जाएगी ज‍बकि, स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट के अंक फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे।

    10:02 (IST)28 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: अगले सप्‍ताह जारी हो सकते हैं CBT 1 के एडमिट कार्ड

    रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC भर्ती CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड इसी माह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। उम्‍मीदवारों का एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है। अब बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है जिसके साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्‍मीद है कि अगले सप्‍ताह तक एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।

    09:36 (IST)28 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इतने पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है परीक्षा

    RRB ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।

    09:07 (IST)28 Jul 2019
    अलग अलग पदों पर अलग अलग मिलेगी सैलरी

    जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/- जूनियर टाइम कीपर- 19900/- ट्रैन्स क्लर्क- 19900/- कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700/- ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500/- सीनियर टाइम कीपर- 29200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200/- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200/- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200/- गुड्स गार्ड- 29200/- स्टेशन मास्टर -35400/- कॉमरशियल अप्रेंटिस -35400/-

    08:46 (IST)28 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: हर फेस का होगा अलग एडमिट कार्ड

    चयन प्रक्रिया के हर चरण में, परीक्षा के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CBT के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड की मदद से उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट या डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

    08:24 (IST)28 Jul 2019
    ये उम्‍मीदवार होंगे नौकरी के हकदार

    उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों में शामिल होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। सफल हुए उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और डाक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

    08:04 (IST)28 Jul 2019
    किसी भी वर्ग के परीक्षार्थियों को मार्क्स में नहीं मिलेगी छूट

    आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम में पास होने के लिए विध्यार्थियों को 42 मार्क्स ले आना जरूरी होगा। किसी भी वर्ग के विध्यार्थियों को मार्क्स में कोई छूट नहीं दी जाएगी।

    07:37 (IST)28 Jul 2019
    रजिस्‍टर्ड मोबाइल और ईमेल पर मिल जाएगी सूचना

    RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर के बीच किया जाएगा और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए दे दी जाएगी।

    07:18 (IST)28 Jul 2019
    किसी भी विसंगति की स्थिति में बोर्ड का फैसला होगा अंतिम

    RRB NTPC चयन प्रक्रिया के दौरान यदि कोई विसंगति होती है, किसी उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी रद्द होती है, किसी उम्‍मीदवार को चयन प्रक्रिया से कोई शिकायत हो या और कोई भी समस्‍या होती है, तो ऐसी स्थिति में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार रेलवे बोर्ड के पास सुरक्षित है।

    06:58 (IST)28 Jul 2019
    निगेटिव मार्किंग का रखें ख्याल

    परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

    23:04 (IST)27 Jul 2019
    12वीं पास उम्मीदवारों की इन पदों पर होगी भर्ती

    आरआरबी एनटीपीसी में 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। 12वीं पास के लिए कुल सीटों की बात करें तो यहां इनके लिए 10628 पद हैं। इनमें जूनियन कलर्क कम टाइपिस्ट के 4319, अकाउंट्स कलर्क कम टाइपिस्ट 760, जूनियर टाइम कीपर 17, ट्रेन कलर्क 592 और कॉमिर्शियल कम टिकट कलर्क के 4940 पद शामिल हैं।

    22:37 (IST)27 Jul 2019
    नेत्रहीनों के लिए निकाली गई 66 रिक्तियां

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नेत्रहीनों उम्मीदवारों के लिए 66 रिक्तियां निकाली हैं, जिससे यह 236 पदों से बढ़कर 302 पद हो गया है। यह भर्ती अभियान भारतीय रेलवे में 35,277 पदों को भरेगा।

    21:54 (IST)27 Jul 2019
    पहले हफ्ते में जारी करेगा रिजल्ट

    भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), आरआरबी जेई परीक्षा का रिजल्ट ऑपइशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर अगस्त के पहले सप्ताह में जारी करेगा।

    19:47 (IST)27 Jul 2019
    एक करोड़ 47 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किये

    रेलवे के पदाधिकारियों के अनुसार 35 हजार पदों के लिए देशभर से लगभग एक करोड़ 47 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किये हैं। सीटजूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 4319एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट -760जूनियर टाइपकीपर - 17ट्रेन क्लर्क - 592कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क - 4940कुल - 10628 ।

    19:13 (IST)27 Jul 2019
    ऐसे करें डाउनलोड

    आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाएं।
    आरआरबी एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
    अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर कर सबमिट करें।
    आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड आपके सामने होगा।
    आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि एग्जाम के समय जरूरत पड़ेगी।

    18:24 (IST)27 Jul 2019
    42 नंबर लाना है जरुरी

    आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को 42 मार्क्स लाना जरूरी होगा। किसी भी वर्ग के अभ्यर्थियों को मार्क्स में कोई छूट नहीं दी जाएगी। इसके अलावा सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर एकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर सहित पदों पर आवेदन हैं उनकी टाइपिंग टेस्ट की मार्किंग भी मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाएगा।

    17:45 (IST)27 Jul 2019
    90 मिनट चलेगी परीक्षा

    परीक्षा पूरे 90 मिनट चलेगी जिसमें 100 ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍न होंगे। परीक्षा के दौरान किसी को भी बीच में उठने, पानी पीने जाने या वॉशरूम इस्‍तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा समाप्‍त हो जाने पर इंविजिलेटर की इजाजत मिलने के बाद ही उम्‍मीदवार परीक्षा हॉल छोड सकेंगे।

    17:29 (IST)27 Jul 2019
    अंडर-ग्रेजुएट के इन पदों पर होगी नियुक्तियां

    पद                        -                         सीट
    जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 4319
    एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट -760
    जूनियर टाइपकीपर - 17
    ट्रेन क्लर्क - 592
    कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क - 4940
    कुल - 10628

    16:59 (IST)27 Jul 2019
    ग्रेजुएट में इतने पदों पर होगी नियुक्ति

    ग्रेजुएट के 24,649 पदों पर भर्तियां होनी है, इनमें ट्रैफिक असिसटेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शियल क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर एकाउंट असिसटेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइमकीपर, कॉमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर आदि पद शामिल हैं.

    16:31 (IST)27 Jul 2019
    कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा

    जिन उम्मीदवारों इन पदों के लिए अप्लाई किया है, उन्हें पहले कम्प्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT) देना होगा। इसके बाद स्किल टेस्ट होगा। जल्द ही RRB NTPC Exam Dates व RRB NTPC Exam schedule जारी किया जाएगा। RRB NTPC Admit Card डाउलोड करने की तिथि भी जारी होगी।

    16:10 (IST)27 Jul 2019
    परीक्षा से इतने दिन पहले आएगा एडमिट कार्ड

    जिस दिन जिस उम्मीदवार की परीक्षा होगी, उससे ठीक चार दिन पहले उसका एडमिट कार्ड जारी होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपने रीजन की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

    15:18 (IST)27 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates:भरे जाएंगे 35 हजार से ज्‍यादा पद

    रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

    14:44 (IST)27 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: पैरामेडिकल पदों पर भी जारी है भर्ती

    रेलवे पैरामेडिकल पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी फिलहाल जारी है। पैरामेडिकल CBT 1 परीक्षा 19 जुलाई से 21 जुलाई तक आयोजित की गई है। बोर्ड NTPC भर्ती के एडमिट कार्ड भी जल्‍द जारी करने वाला है।

    14:23 (IST)27 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates:ये है भर्ती के लिए विज्ञापित पदों का विवरण

    ट्रैफिक असिस्टेंट- 88गुड्स गार्ड- 5748सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क- 5648सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 2873जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 14कॉमर्शियल अप्रैंटिस- 259स्टेशन मास्टर-6865

    13:58 (IST)27 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इन पदों पर भर्ती के लिए होगा स्किल टेस्‍ट

    स्‍टेशन मास्‍टर तथा ट्रैफिक असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दो चरणों के बाद स्किल टेस्‍ट से गुजरना होगा। अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को टाइप टेस्‍ट देना होगा।

    13:28 (IST)27 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट

    दो कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाएं पास करने के बाद उम्‍मीदवार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट तक पहुंचेंगे। टाइप टेस्‍ट क्‍वालिफाइंग नेचर का होगा। इसका मतलब है कि टाइप टेस्‍ट के स्‍कोर फाइनल मेरिट लिस्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे।

    13:16 (IST)27 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: अभी नहीं हुई है परीक्षा की तारीख की घोषणा

    रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई सूचना जारी नहीं की है मगर उम्‍मीद है कि प‍रीक्षा अगस्‍त माह में आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक जारी कर दिया है और अब चयन प्रक्रिया का अगला स्‍टेप परीक्षा की तिथि की घोषणा करना ही है।

    13:05 (IST)27 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019: ये है CBT 2 का परीक्षा पैटर्न

    आरआरबी एनटीपीसी 2019 सीबीटी 2 के एग्जाम में जनरल अवेयरनेस के 50 नंबर के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, मैथ्स 35 और जनरल इंटेलिजेन्स एंड रिजनिंग के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा।

    12:52 (IST)27 Jul 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019: CBT 2 में भी लागू होगी नेगेटिव मार्किंग

    बता दें कि CBT 2 परीक्षा में भी नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।