रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board, RRB) ने एनटीपीसी ((Non-Technical Popular Categories) भर्ती को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने एनटीपीसी भर्ती परीक्षा आयोजित कराने के लिए  नई एजेंसी की तलाश कर रही है, जो इस भर्ती प्रक्रिया का सफलतापूर्वक जल्द से जल्द पूरा करने की जिम्मेदारी ले सकेगी। रेलवे बोर्ड ने नई एजेंसी हायर करने के लिए परीक्षा संचालन एजेंसी (ईसीए) (Examination Conducting Agency, ECA) कमेटी का गठन किया  है, जिसके जरिए सभी पात्रताओं को ध्यान में रखते हुए एक एजेंसी सिलेक्ट की जाएगी।

Sarkari Naukri- Sarkari Result 2019 LIVE Updates: Check Here

दरअसल, आरआरबी एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया में पिछले कुछ महीनों से लगातार देरी हो रही है। इस भर्ती की पहले चरण की परीक्षा (CBT 1) जून से अगस्त के बीच में होनी थी लेकिन रेलवे में दूसरी भर्ती के चलते और अन्य वजहों के चलते तारीख बढ़कर अक्टूबर – नवंबर में संभावित मानी जा रही थी। लेकिन अब ताजा जानकारी के मुताबिक, भर्ती परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जा सकती है। बता दें कि, हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड के उच्च अधिकारी से मिली सूचना के मुताबिक, बोर्ड अक्टूबर के इस सप्ताह में ईसीए कमेटी बुनियादी पात्रता मानदंड, अन्य नियम और शर्तें तय करेगी ताकि निविदा जारी की जा सके। इच्छुक और योग्य एजेंसियों से आवेदन प्राप्त करने के बाद, एजेंसी को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

RRB NTPC Admit Card, Exam Date LIVE Updates: Check Here

IRCTC: रेलवे ने रद्द कर दीं आज चलने वाली 150 से ज्यादा ट्रेन, कई का बदल डाला रूट और टाइम

Live Blog

09:42 (IST)11 Oct 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देख लें ऑनलाइन टेस्‍ट से जुड़ी ये जरूरी जानकारी

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

09:02 (IST)11 Oct 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, Syllabus LIVE Updates: ये गलती की तो नहीं जारी होगा आपका एडमिट कार्ड

जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

08:40 (IST)11 Oct 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानें

आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

08:18 (IST)11 Oct 2019
RRB NTPC Admit Card 2019, CBT 1 Exam Date LIVE Updates: अगले सप्‍ताह जारी हो सकते हैं CBT 1 के एडमिट कार्ड

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC भर्ती CBT 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड इसी माह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। उम्‍मीदवारों का एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है। अब बोर्ड परीक्षा की तारीख की घोषणा जल्‍द करने वाला है जिसके साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। उम्‍मीद है कि अगले सप्‍ताह तक एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।

08:03 (IST)11 Oct 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट भी है चयन प्रक्रिया में शामिल

कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को इसके बाद मेडिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए उपस्थित होना होगा। उम्‍मीदवारों को स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट से भी गुजरना होगा जिसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन का राउंड होगा और फिर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

07:43 (IST)11 Oct 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: इतने पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है परीक्षा

RRB ने हाल ही में कुल 13,487 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत जूनियर इंजीनियर (जेई) के 12,844 पद, जूनियर इंजीनियर (आईटी) के 29 पद, डिपोट मैटेरियल सुपरिन्डेंडेंट पद के लिए 227 सहित कैमिकल और मेटालर्जिकल सहायक (अस्सिटेंट) 387 पदों की वैकेंसी शामिल हैं।

07:19 (IST)11 Oct 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: किस पद पर मिलेगी कितनी सैलरी, जानें

जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/-अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19900/- जूनियर टाइम कीपर- 19900/- ट्रैन्स क्लर्क- 19900/- कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21700/- ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500/- सीनियर टाइम कीपर- 29200/- सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29200/- सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29200/- जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29200/- गुड्स गार्ड- 29200/- स्टेशन मास्टर -35400/- कॉमरशियल अप्रेंटिस -35400/-

07:01 (IST)11 Oct 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019, Syllabus, CBT 1 LIVE Updates: देख लें कैसा होगा ऑनलाइन टेस्‍ट

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

06:44 (IST)11 Oct 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: तय समय पर अपने आप सब्मिट हो जाएगा पेपर

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।

06:24 (IST)11 Oct 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: इन पदों के लिए किया है अप्‍लाई तो देना होगा टाइप टेस्‍ट

सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

22:32 (IST)10 Oct 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019, Syllabus, CBT 1 LIVE Updates: हर चरण की परीक्षा के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

चयन प्रक्रिया के हर चरण में, परीक्षा के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CBT के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड की मदद से उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट या डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

22:03 (IST)10 Oct 2019
निगेटिव मार्किंग से हो सकती है परेशानी

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

21:31 (IST)10 Oct 2019
आवेदन में गलती हुई तो नहीं जारी होगा आपका एडमिट कार्ड

जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है वे अपना एप्लिकेशन स्‍टेस्टस जरूर चेक कर लें। एडमिट कार्ड केवल उन्‍हीं उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिनका आवेदन एक्‍सेप्‍ट किया जाएगा। रिजेक्‍ट कर दिए गए आवेदन के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

21:02 (IST)10 Oct 2019
इतनी होनी चाहिए उम्‍मीदवारों की आयुसीमा और शैक्षणिक योग्‍यता

आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉनटेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

20:36 (IST)10 Oct 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019, Syllabus, CBT 1 LIVE Updates: ऑब्‍जेक्टिव टेस्‍ट में पूछे जाएंगे 100 सवाल

RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा

20:03 (IST)10 Oct 2019
परीक्षा के दौरान नहीं मिलेगा अतिरिक्‍त समय

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।

19:47 (IST)10 Oct 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019, Syllabus, CBT 1 LIVE Updates: देख लें CBT 2 का भी एग्‍जाम पैटर्न

CBT 1 क्लियर करने के बाद, CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

18:55 (IST)10 Oct 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019, Syllabus, CBT 1 LIVE Updates: देख लें ऑनलाइन परीक्षा से जु़ड़ी ये जानकारी

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

18:35 (IST)10 Oct 2019
जानें क्‍यों नहीं हुई है अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा

NTPC भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवार लंबे समय से परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड के संबंध में सूचना जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी करने में अभी समय ले रहा है। इसपर बोर्ड का कहना है अधिकारी फिलहाल रेलवे में चल रही दूसरी भर्तियों के लिए परीक्षा आयोजित कराने में व्‍यस्‍त हैं जिसके चलते एनटीपीसी परीक्षा की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई है। बोर्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर कोई घोषणा कर सकता है।

18:07 (IST)10 Oct 2019
पहले चरण की परीक्षा के संबंध में ये है जरूरी जानकारी

परीक्षा की तिथि तथा एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में बोर्ड ने अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई थी कि परीक्षा जून से सितंबर माह के बीच आयोजित की जाएगी मगर बोर्ड ने व्‍यस्‍तता के चलते परीक्षा की तिथि को फिलहाल स्‍थगित कर दिया है। परीक्षा की तारीख के संबंध में आधिकारिक जानकारी इस सप्‍ताह जारी की जा सकती है।

17:31 (IST)10 Oct 2019
Railway RRB JE Answer Key: आसंर-की जारी, यहां करें चेक

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर समेत विभिन्न पदों की भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने कुल 14033 रिक्तियों के लिए दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा दी थी, वे अब आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in/पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं। बता दें कि ये भर्ती परीक्षा 19 सितंबर 2019 को आयोजित की गई थी।

17:04 (IST)10 Oct 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019, Syllabus, CBT 1 LIVE Updates: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका, यहां जानें

RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें।- वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।- अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।- लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा।- अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

16:36 (IST)10 Oct 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019, Syllabus, CBT 1 LIVE Updates: परीक्षा के हर चरण के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

चयन प्रक्रिया के हर चरण में, परीक्षा के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CBT के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड की मदद से उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट या डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

16:02 (IST)10 Oct 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019, Syllabus, CBT 1 LIVE Updates: ये चू‍क हुई तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा

एडमिट कार्ड पर उम्‍मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा सेंटर पर तय समय पर न पहुंच पाने पर उम्‍मीदवार को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्‍जाम सेंटर पर समय से पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले ही एग्‍जाम सेंटर का ड्राई रन कर लें।

15:32 (IST)10 Oct 2019
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इन जानकारी की पड़ेगी जरूरत

RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

14:59 (IST)10 Oct 2019
परीक्षा में शामिल होने से पहले देख लें ये जरूरी जानकारी

NTPC के पदों पर भर्ती के लिए प्रथम चरण का कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) अगले माह होगा। प्रथम चरण सीबीटी के नॉर्मलाइज्‍ड स्कोर का उपयोग दूसरे चरण के सीबीटी के उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया जाएगा। सीबीटी 1 में नेगेटिव मार्किंग होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

14:25 (IST)10 Oct 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: NTPC के अंतर्गत इन पदों पर की जानी है भर्ती

NTPC का अर्थ है नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी। इसके तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले चरण की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

13:56 (IST)10 Oct 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: भूलकर भी न करें ये गलती

फ्री ट्रैवल पास का प्रयोग उम्‍मीदवार केवल परीक्षा देने जाने के लिए कर सकते हैं। पास का कोई भी अन्‍य या गलत इस्‍तेमाल करना पूरी तरह वर्जित है। रेलवे बोर्ड ने यह स्‍पष्‍ट किया है कि यदि कोई उम्‍मीदवार पास का गलत प्रयोग करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्‍मक तथा कानूनी दोनो कार्यवाही की जाएंगी। इसका अर्थ है कि उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी भी रद्द कर दी जाएगी तथा कानूनी कार्यवाही भी होगी।

12:56 (IST)10 Oct 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड के साथ ही जारी होगा फ्री ट्रैवल पास

एडमिट कार्ड के साथ ही आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए फ्री ट्रैवल पास भी जारी किया जाएगा। इसका प्रयोग उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर तक परीक्षा देने जाने के लिए कर सकेंगे। पास की मदद से उम्‍मीदवार रेलवे में फ्री सफर कर सकेंगे। फ्री ट्रैवल पास केवल आरक्षित कैटेगरी के उन उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिन्‍होनें इसके लिए आवेदन के समय कॉलम टिक किया होगा।

12:30 (IST)10 Oct 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: पहले से नहीं होगी एग्‍जाम सेंटर की कोई जानकारी

एग्‍जाम सेंटर और सिटी की जानकारी उम्‍मीदवारों को पहले से नहीं होगी। एडमिट कार्ड जारी होने पर उम्‍मीदवार अपना एग्‍जाम सेंटर, सिटी और बाकी सभी जानकारियां चेक कर पाएंगे। उम्‍मीद है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।

11:54 (IST)10 Oct 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: 12वीं पास उम्‍मीदवारों की इन पदों पर भर्ती

आरआरबी एनटीपीसी में 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। 12वीं पास के लिए कुल सीटों की बात करें तो यहां इनके लिए 10628 पद हैं। इनमें जूनियन कलर्क कम टाइपिस्ट के 4319, अकाउंट्स कलर्क कम टाइपिस्ट 760, जूनियर टाइम कीपर 17, ट्रेन कलर्क 592 और कॉमिर्शियल कम टिकट कलर्क के 4940 पद शामिल हैं।

11:25 (IST)10 Oct 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: सभी सवाल अटेम्‍प्‍ट करने की नहीं होगी पाबंदी

RRB NTPC CBT 1 टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा। इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा। उम्‍मीदवारों को सभी सवाल अटेम्‍प्‍ट करने की पाबंदी नहीं होगी तथा जवाब नहीं आने पर सवाल स्किप कर सकते हैं।

10:56 (IST)10 Oct 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: पहले स्‍टेज की परीक्षा के बाद होगा ये

स्टेज 1 परीक्षा देने के बाद उम्‍मीदवारों को परीक्षा के रिजल्‍ट का इंतजार करना होगा और ये देखना होगा कि वे दूसरी स्‍टेज की परीक्षा के लिए शार्टलिस्‍ट हुए हैं या नहीं। शार्टलिस्‍टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। जिन उम्‍मीदवारों का नाम लिस्‍ट में होगा उन्‍हें CBT 2 के लिए उपस्थित होना होगा।

10:36 (IST)10 Oct 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: तय समय पर अपने आप सब्मिट हो जाएगा पेपर

उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि एग्‍जाम अपने तय समय पर सर्वर पर अपने आप स्‍टार्ट हो जाएगा। सभी उम्‍मीदवारों का एग्‍जाम साथ ही स्‍टार्ट होगा और कोई भी तय समय से पहले पेपर नहीं देख पाएगा। एग्‍जाम के लिए निर्धारित समय खत्‍म होने पर पेपर अपने आप सब्मिट भी हो जाएगा। इसका मतलब है कि किसी भी सूरत में उम्‍मीदवारों को परीक्षा के लिए तय समय से एक भी सेकेंड ज्‍यादा नहीं मिल सकेगा।

10:09 (IST)10 Oct 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ऑनलाइन टेस्‍ट में देना होगा एक एक सवाल का जवाब

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

09:38 (IST)10 Oct 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: नेगेटिव मार्किंग को लेकर दूर कर लें अपना भ्रम

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। हर सवाल एक नंबर का होगा तथा प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। उम्‍मीदवारों को सलाह है कि केवल उन्‍हीं सवालों के जवाब दें जिनके जवाब अच्‍छी तरह आते हों।

09:19 (IST)10 Oct 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्‍ट लिंक

रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा के एडमिट कार्ड रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी अन्‍य स्रोत से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का प्रयास कतई न करें।

08:46 (IST)10 Oct 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के ये हैं स्‍टेप्‍स

- RRB NTPC एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी RRB की रीजनल वेबसाइट को ओपन करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर RRB NTPC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होगा।
- अपना ए़डमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा लें।

08:22 (IST)10 Oct 2019
RRB Railway NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: 35 हजार पदों पर भर्ती के लिए एक करोड़ से अधिक आवेदन

35,208 रिक्तियों को भरने के लिए एनटीपीसी (गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों) के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा कुल 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए थे। रेलवे ने इस साल गैर तकनीकी श्रेणी के तहत स्नातक डिग्री धारकों से आवेदन आमंत्रित किए थे।

07:48 (IST)10 Oct 2019
RRB NTPC Exam Admit Card 2019 LIVE Updates: इतने हैं एग्‍जाम के लिए निर्धारित पासिंग मार्क्‍स

परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी।