RRB NTPC Admit Card 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC) भर्ती के लिए स्टेज-1 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करने वाला है। एडमिट कार्ड आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in के अलावा रीजनल वेबसाइट्स पर भी अपलोड किए जाएंगे। एनटीपीसी से पहले आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा। पैरामेडिकल के एडमिट कार्ड सोमवार (15 जुलाई 2019) को आरआरबी की आधिकारक वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की पूरी उम्मीद है। इसके बाद आरआरबी एनटीपीसी, मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटिड कैटेगरी और ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनटीपीसी के एडमिट कार्ड भी इसी महीन में जारी किए जा सकते हैं, जिसके 4 दिन बाद स्टेज-1 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। हालांकि आरआरबी ने एग्जाम डेट या एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
RRB NTPC Admit Card 2019: Check CBT 1 Exam Date, Center, Syllabus, Pattern & Other Details
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर विजिट करें। होमेपेज खुलने के बाद ‘RRB NTPC CBT I Admit Card 2019’ का लिंक दिखेगा। यहां क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। इसके बाद आपको जरूरी डिटेल भरनी होगी। डिटेल भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, आपको अपना एडमिट कार्ड दिख जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
अगर कोई आवेदक OBC/SC/ST/EWS/PwBD के तौर पर पहली स्टेज का सीबीटी पास करता है तो उसे भर्ती के सभी चरणों में OBC/SC/ST/EWS/PwBD ही माना जाएगा। याद रहे कि उम्मीदवार को दस्तावेज सत्यापन के समय अपनी कैटेगरी के संबंध में जरूरी सर्टिफिकेट दिखाने होंगे अन्यथा दावेदारी रद्द की जा सकती है।
भर्ती परीक्षा के संबंध में कोई भी सूचना बोर्ड की की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी। उम्मीदवार किसी भी अन्य स्रोत से प्राप्त जानकारी पर भरोसा न करें तथा केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना पर ही भरोसा करें।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड NTPC 2019 भर्ती के जरिए गुड्स गार्ड्स, ट्रैफिट अपरेंटिस, ट्रैफिक असिस्टेंट, स्टेशन मास्टर सहित कई पदों पर भर्तियां करेगा। भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड NTPC 2019 के विभिन्न पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों नियुक्तियां देशभर के विभिन्न रेलवे रीज़न्स में की जाएगी।
बोर्ड अगले सप्ताह तक एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की डेट अथवा परीक्षा के एडमिट कार्ड के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी कर सकता है। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि की आधिकारिकक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक बोर्ड कोई घोषणा जरूर कर देगा।
रेलवे पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए भी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई से करने जा रहा है जिसके लिए एडमिट कार्ड कल 15 जुलाई को जारी कर दिए गए हैं। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और जरूरी जानकारियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।
एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवारा को डाक से नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवार बताई गई आधिकारिक वेबसाइट तथा रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर विजिट करके अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड का इंतजार घर पर न करें। किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को खुद आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट लेना होगा। यही परीक्षा के दौरन प्रवेश के लिए मान्य होगा।
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों के बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि यह केवल क्वालिफाइंग नेचर का होगा। इसका मतलब है कि इस परीक्षा में प्राप्त अंक फाइनल मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे। हालांकि, आगे की चयन प्रक्रिया में बने रहने के लिए इस टेस्ट में क्वालिफाई होना जरूरी है।
जिन उम्मीदवारों ने स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है उन्हें टाइप टेस्ट नहीं देना होगा। इन सभी उम्मीदवारों के लिए स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। अन्य सभी पदों पर भर्ती के लिए टाइप टेस्ट देना होगा।
टाइप टेस्ट क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइप करने में सक्षम होना चाहिए। टाइप टेस्ट क्वालिफाई नहीं कर पाने पर उम्मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) लिए जाएंगे। जिसे क्वालिफाई करना अनिवार्य है। हालांकि, इसके नंबर फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाएंगे।
रेलवे भर्ती में उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
किसी भी समस्या के आने पर उम्मीदवार आरआरबी की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्ट इस प्रकार है- 91 - 98400 01274 सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 91 - 98400 01275 सोमवार से शनिवार 91 - 98400 01276 अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर
मैथमैटिक्स सब्जेक्ट में सरलीकरण, ब्याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे।
उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। आरआरबी एग्जाम दो फेज में आयोजित किया जाएगा।
क्लासिफिकेशन, इक्वेलिटी, सीरीज़, कोडिंग-डीकोडिंग, ब्लड रिलेशन, क्लॉक और कैलेंडर, ऑर्डर एंड रैंकिंग, दिशा एवं दूरियां, मिसिंग नंबर्स, पज़ल तथा नॉन वर्बल रीज़निंग।
अगर कोई आवेदक OBC/SC/ST/EWS/PwBD के तौर पर पहली स्टेज का सीबीटी पास करता है तो उसे भर्ती के सभी चरणों में OBC/SC/ST/EWS/PwBD ही माना जाएगा।
रेलवे भर्ती में उम्मीदवारों को कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा जिसके बाद स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
कुल 1.3 लाख रिक्तियों का विज्ञापन एनटीपीसी के माध्यम से दिया गया था। जिसमें 30,000 पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हैं। पिछले साल, रेल मंत्रालय ने ग्रुप सी में समूह के 1.2 लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था और 2.5 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किया था।
उम्मीदवारों को बता दें कि RRB NTPC CBT 1 परीक्षा का आयोजन जून-सितंबर के बीच किया जाएगा और एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। बता दें कि कॉल लेटर जारी होने की जानकारी आवेदकों को ईमेल और SMS के जरिए दे दी जाएगी।
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर अपना परीक्षा का सेंटर, परीक्षा का समय, शिफ्ट, दिन तथा अन्य जानकारी चेक कर लें। परीक्षा हॉल के अभ्यर्थियों को किस प्रकार व्यवहार करना है इसकी जानकारी भी एडमिट कार्ड में दर्ज होगी।
जिन उम्मीदवारों ने स्टेशन मास्टर तथा ट्रैफिक असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया था, उनके लिए स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। अन्य सभी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को टाइप टेस्ट से गुजरना होगा।
टाइप टेस्ट में क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइप करने में सक्षम होना चाहिए।
एग्ज़ाम पैटर्न सीबीटी 2 -1. मैथ - इसमें कुल 35 प्रश्न होते हैं जो कि 35 मार्क्स के ही होते हैं। इसे करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है।2. रीज़निंग व जनरल इंटेलीजेंस - इसमें 35 प्रश्न होते हैं जो कि 35 मार्क्स के होते हैं। इसके लिए भी 90 मिनट का समय दिया जाता है।3. जनरल अवेयरनेस - इसमें 50 प्रश्न होते हैं जो कि 50 मार्क्स के ही होते हैं। इसके लिए भी 90 मिनट का ही समय मिलता है।इस अनुसार यह परीक्षा कुल 120 मार्क्स की बन जाती है।
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के दो चरण पूरे होने के बाद उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। जिन उम्मीदवारों ने स्टेशन मास्टर तथा ट्रैफिक असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है उनके लिए स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा जबकि अन्य सभी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को टाइप टेस्ट से गुज़रना होगा।
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर उम्मीदवार का 1/3 अंक काट लिया जाएगा।
सीबीटी 2 परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी। इसमें जनरल अवेयरनेस के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक निर्धारित किए गए हैं। दोनों परीक्षाओं के लिए कुल 90-90 मिनट का समय दिया जाएगा। निगेटिव मार्किंग होगी।
अंतरिक्ष और भारत के परमाणु कार्यक्रम सहित सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास, संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन, भारत और विश्व में बड़े पैमाने पर पर्यावरण संबंधी मुद्दे, कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोगों की मूल बातें, आम संकेतन, भारत में परिवहन प्रणाली, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियां, फ्लैगशिप सरकार के कार्यक्रम, भारत की वनस्पति और जीव, भारत की महत्वपूर्ण सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन, आदि।
बोर्ड अगले सप्ताह तक एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की डेट अथवा परीक्षा के एडमिट कार्ड के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी कर सकता है। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि की आधिकारिकक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक बोर्ड कोई घोषणा जरूर कर देगा।
General Awareness का सिलेबस
1. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
2. स्पोर्ट्स
3. भारत की कला और संस्कृति
4. भारतीय साहित्य
5.भारत के स्मारक और स्थान
6.सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (10वीं सीबीएसई तक)
7.भारत और स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास
8.भारत और विश्व का सामाजिक
9.शारीरिक और आर्थिक भूगोल
10.भारतीय राजनीति और शासन – संविधान और राजनीतिक प्रणाली
रेलवे पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा का पहला चरण इसी सप्ताह आयोजित किया जाना है। परीक्षा 19 जुलाई से 21 जुलाई तक देशभर के सेंटरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।
पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए रेलवे बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर CBT 1 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अपना एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
एनटीपीसी का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इन वेबसाइट्स से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। – आरआरबी अहमदाबाद जोन http://www.rrbahmedabad.gov.in– आरआरबी अजमेर जोन http://www.rrbajmer.gov.in– आरआरबी इलाहाबाद जोन http://www.rrbald.gov.in– आरआरबी बैंगलोर जोन http://www.rrbbnc.gov.in– आरआरबी भोपाल जोन http://www.rrbbpl.nic.in– आरआरबी भुवनेश्वर जोन http://www.rrbbbs.gov.in– आरआरबी बिलासपुर जोन http://www.rrbbilaspur.gov.in– आरआरबी चंडीगढ़ जोन http://www.rrbcdg.gov.in– आरआरबी चेन्नई जोन http://www.rrbchennai.gov.in– आरआरबी गोरखपुर जोन http://www.rrbgkp.gov.in– आरआरबी गुवाहाटी जोन http://www.rrbguwahati.gov.in– आरआरबी जम्मू श्रीनगर जोन http://www.rrbjammu.nic.in– आरआरबी कोलकाता जोन http://www.rrbkolkata.gov.in– आरआरबी मालदा जोन http://www.rrbmalda.gov.in– आरआरबी मुंबई जोन http://www.rrbmumbai.gov.in– आरआरबी मुजफ्फरपुर जोन http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in– आरआरबी पटना जोन http://www.rrbpatna.gov.in– आरआरबी रांची जोन http://www.rrbranchi.gov.in– आरआरबी सिकंदराबाद जोन http://www.rrbsecunderabad.nic.in– आरआरबी सिलीगुड़ी जोन http://www.rrbsiliguri.org– आरआरबी तिरुवनंतपुरम जोन http://www.rrbthiruvananthapuram.gov.in
- जनरल अवेयरनेस से 40 अंकों के सवाल आएंगे।
- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से 30 अंकों के सवाल होंगे।
- गणित से 30 अंकों के सवाल आएंगे।-परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।
– परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
– पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 120 मिनट मिलेंगे।
NTPC भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बोर्ड जल्द परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड जारी होने के संबंध में जल्द सूचना जारी की जा सकती है।
नंबर सिस्टम, डेसीमिल्स, फ्रैक्शन, एलसीएम एंड एचसीएफ, रेशियो एंड प्रोपोर्श्न, परसेंटेज, मेनज्यूरेशन, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड टिसटेंस, सिम्पल एंड कम्पाउंड इंट्रेस्ट, प्रॉफिट एंड लॉस
एलिमेंट्री एलजेब्रा, जिमेट्री एंड ट्रिगोनमेट्री, एलिमेंट्री स्टेटिक्स
करंट इवेंट्स ऑफ नेशनल एंड इंटरनेशनल इमपोर्टेंस । गेम्स एंड स्पोर्टस, आर्ट एंड कल्चर ऑफ इंडिया । इंडियन लिट्रेचर । मोन्यूमेंट्स एंड प्लेस ऑफ इंडिया । जनरल साइंस एंड लाइफ साइंस । हिस्ट्री ऑफ इंडिया एंड फ्रिडम स्ट्रगल । फिजिकल, सोशल एंड इकोनॉमिक ज्योग्राफी ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड । इंडियन पॉलिटी एंड गर्वनेंस – कॉन्स्टिट्यूशन एंड पॉलिटिकल सिस्टम । जनरल साइंटिफिक एंड टेक्नोलॉजिकल डेवलेप्मेंट्स । इनवायरमेंटल इशूस । बेसिक ऑफ कम्प्यूटर एंड कम्प्यूट एप्लिकेशन्स् । कॉमन एब्रीवियेशन । ट्रांसपोर्ट सिस्टम इन इंडिया । इंडियन इकनॉमी । फैमस पर्सनेलिटीस् ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड । फ्लैगशिप गर्वमेंट प्रोग्राम्स । फ्ललोरा एंड फौना इंडिया । इम्पोर्टेंट गर्वमेंंट एंड पब्लिक सेक्टर ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया
एग्ज़ाम पैटर्न सीबीटी 1 -1. मैथ - इसमे कुल 30 प्रश्न होते हैं और कुल मार्क्स भी 30 होते हैं। इसे पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है।2. रीज़निंग व जनरल इंटेलीजेंस - इसमें भी कुल 30 प्रश्न हैं जो कि 30 मार्क्स के होते हैं। इसके लिए भी 90 मिनट का समय दिया जाता है।3. जनरल अवेयरनेस - इसमें 40 प्रश्न होते हैं जो कि 40 मार्क्स के होते हैं। इसके लिए भी कुल 90 मिनट का समय दिया जाता है।यह पूरा एग्ज़ाम 100 मार्क्स का होता है।
RRB Secunderabad NTPC Admit Card 2019 : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) सिकंदराबाद भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbsecunderabad.nic.in पर नॉन टेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) की परीक्षा के लिए बहुत जल्द एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। रेलवे के सभी जोन को मिला दें तो ग्रेजुएट और नॉन ग्रेजुएट मिलाकर NTPC के कुल 35000 पदों पर नियुक्ति होनी है।
सीबीटी की परीक्षा में जहां प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा। वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.3 अंक काटे जाएंगे। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जिन्होंने ट्रैफिक सहायक और स्टेशन मास्टर पदों के लिए आवेदन किया है। इसमें सफल होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 42 अंक लाने होंगे। जो सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा। इसके अलावा सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर पदों के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) लिए जाएंगे। जिसे क्वालिफाई करना अनिवार्य है। हालांकि टाइपिंग स्किल टेस्ट के अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाएगा। इसमें सफल होने के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइप करने में सक्षम होना चाहिए।