RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date, Syllabus: RRB NTPC भर्ती के लिए स्टेज-1 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का एडमिट कार्ड जल्द ही रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाने वाला है। परीक्षा की तिथि से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक RRB की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in के अलावा सभी रीजनल वेबसाइट्स पर भी लाइव कर दिया जाएगा। उम्‍मीदवार अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

RRB Paramedical Recruitment Exam Admit Card 2019: LIVE Updates

इससे पहले, बोर्ड पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का एडमिट कार्ड भी जारी करने वाला है। पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 19 जुलाई से शुरू हो रही हैं तथा परीक्षा के एडमिट कार्ड आज 15 जुलाई को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो NTPC भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड भी इसी महीन में जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड से जुड़े हर अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Sarkari Naukri-Result LIVE Updates: Click Here

Live Blog

Highlights

    21:48 (IST)16 Jul 2019
    हर चरण की परीक्षा के लिए जारी होगा अलग एडमिट कार्ड

    चयन प्रक्रिया के हर चरण में, परीक्षा के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। CBT के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड की मदद से उम्‍मीदवार फिजिकल टेस्‍ट या डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

    21:06 (IST)16 Jul 2019
    35 हजार से ज्‍यादा पदों पर होनी है भर्ती

    रेलवे भर्ती बोर्ड कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कर रहा है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे।

    19:53 (IST)16 Jul 2019
    RRB NTPC 2019: भर्ती से जुड़ी आधिकारिक जानकारी यहां होगी जारी

    बोर्ड नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगिरी (NTPC) के पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। RRB NTPC 2019 exam से जुड़ी नोटिफिकेशन RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी होगी।

    19:09 (IST)16 Jul 2019
    इन टॉपिक्‍स से होंगे 30 सवाल

    रीजनिंग के सेक्‍शन में क्‍लासिफिकेशन, इक्‍वेलिटी, सीरीज़, कोडिंग-डीकोडिंग, ब्‍लड रिलेशन, क्‍लॉक और कैलेंडर, ऑर्डर एंड रैंकिंग, दिशा एवं दूरियां, मिसिंग नंबर्स, पज़ल तथा नॉन वर्बल रीज़निंग टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्‍नों की संख्‍या 30 होगी।

    18:30 (IST)16 Jul 2019
    मोबाइल और ई-मेल पर मिलेगी ये महत्वपूर्ण सूचना

    RRB NTPC एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव होते ही, परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर डीटेल अपलोड करने के लिए SMS और ईमेल भेज दिया जाएगा।

    18:07 (IST)16 Jul 2019
    एग्जाम डेट या एडमिट कार्ड के संबंध में, सिर्फ आधिकारिक सूचना पर करें भरोसा

    परीक्षा की तिथि या एडमिट कार्ड के संबंध में किसी भी सूचना के लिए केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें। बता दें कि बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की है, न ही तय की है। ऐसे में किसी भी भ्रामक जानकारी पर भरोसा न करें।

    17:37 (IST)16 Jul 2019
    CBT के बाद इन पदों के लिए आयोजित होगा स्किल टेस्‍ट

    कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के बाद क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों के लिए टाइप टेस्‍ट/ स्किल टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। ट्रैफिक असिस्‍टेंट तथा स्‍टेशन मास्‍टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए स्किल टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा जबकि अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों को टाइप टेस्‍ट से गुज़रना होगा।

    17:10 (IST)16 Jul 2019
    कोई शिकायत होने पर बोर्ड लेगा अंतिम फैसला

    उम्‍मीदवारों द्वारा चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की विसंगति या इस संबंध में शिकायत होने पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार रेलवे भर्ती बोर्ड के पास सुरक्षित है।

    16:33 (IST)16 Jul 2019
    एडमिट कार्ड के साथ इन डॉक्यूमेंट्स की भी पड़ेगी जरूरत

    आरआरबी एनटीपीसी भर्ती एडमिट कार्ड 2019 के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के साथ कुछ और दस्तावेज भी लेकर जाने होते हैं।  इनमें आईडी प्रूफपासपोर्ट साइज फोटोएससी / एसटी ट्रेवल पासस्क्राइब के लिए आरआरबी एनटीपीसी कॉल लेटर

    15:31 (IST)16 Jul 2019
    पैरामेडिकल भर्ती के लिए एडमिट कार्ड कल हो चुके हैं जारी

    रेलवे पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए भी कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई से करने जा रहा है जिसके लिए एडमिट कार्ड कल 15 जुलाई को जारी कर दिए गए हैं। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और जरूरी जानकारियां देखने के लिए यहां क्लिक करें।

    15:04 (IST)16 Jul 2019
    बोर्ड जल्‍द लेगा NTPC भर्ती परीक्षा की तिथि पर फैसला

    NTPC भर्ती परीक्षा की तारीख जल्‍द घोषित की जा सकती है। संभावना है कि जून से सितंबर के बीच परीक्षा आयोजित की जा सकती है। हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्‍टि नहीं हुई है लेकिन उम्‍मीद जताई जा रही है कि इन तारीखों में बोर्ड एग्‍जाम करा सकता है इसलिए जरूरी है कि स्‍टूडेंट्स रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें।

    14:26 (IST)16 Jul 2019
    बोर्ड ने जारी कर दिए हैं फ्री ट्रैवल पास

    बोर्ड ने पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के एडमिट कार्ड के साथ साथ फ्री ट्रैवल पास भी जारी कर दिए हैं। उम्‍मीदवार इसकी मदद से एग्‍जाम सेंटर जाने के लिए फ्री रेलवे ट्रेवल कर सकेंगे। पास केवल आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों के लिए जारी किया जाता है।

    13:37 (IST)16 Jul 2019
    ये है पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा की तिथि

    रेलवे पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा का पहला चरण इसी सप्‍ताह आयोजित किया जाना है। परीक्षा 19 जुलाई से 21 जुलाई तक देशभर के सेंटरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड कल 15 जुलाई को जारी किए जा चुके हैं।

    12:54 (IST)16 Jul 2019
    कोई भी समस्‍या होने पर यहां से लें मदद

    किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार RRB की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है
    91 - 98400 01274
    91 - 98400 01275
    91 - 98400 01276

    12:25 (IST)16 Jul 2019
    नेगेटिव मार्किंग होगी लागू

    कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के दोनो चरणों में नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी। प्रत्‍येक प्रश्‍न 1 अंक का होगा जबकि प्रत्‍येक गलत उत्‍तर पर उम्‍मीदवार का 1/3 अंक काट लिया जाएगा।

    11:39 (IST)16 Jul 2019
    जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

    अंतरिक्ष और भारत के परमाणु कार्यक्रम सहित सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास, संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन, भारत और विश्व में बड़े पैमाने पर पर्यावरण संबंधी मुद्दे, कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोगों की मूल बातें, आम संकेतन, भारत में परिवहन प्रणाली, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियां, फ्लैगशिप सरकार के कार्यक्रम, भारत की वनस्पति और जीव, भारत की महत्वपूर्ण सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन, आदि।

    11:00 (IST)16 Jul 2019
    रीज़निंग के इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

    रीजनिंग सब्‍जेक्‍ट में क्‍लासिफिकेशन, इक्‍वेलिटी, सीरीज़, कोडिंग-डीकोडिंग, ब्‍लड रिलेशन, क्‍लॉक और कैलेंडर, ऑर्डर एंड रैंकिंग, दिशा एवं दूरियां, मिसिंग नंबर्स, पज़ल तथा नॉन वर्बल रीज़निंग टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे।

    10:17 (IST)16 Jul 2019
    मैथमेटिक्‍स के इन टॉपिक्‍स से होंगे सवाल

    मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे।

    09:31 (IST)16 Jul 2019
    प्रतिबंधित वस्‍तुओं से बनाएं दूरी

    एडमिट कार्ड पर ऐसी सभी वस्‍तुओं की जानकारी दी जाएगी जिन्‍हें परीक्षा हॉल में ले जाना वर्जित होगा। इनमें मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्‍ट्रानिक घड़ी आदि शामिल हैं। उम्‍मीदवार परीक्षा देने जाने से पहले इस बात का ध्‍यान रखें कि ऐसी कोई भी वस्‍तु उनके पास न हो।

    09:03 (IST)16 Jul 2019
    एडमिट कार्ड पर लिखे दिशानिर्देशों का रखें ख्याल

    उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे एडमिट कार्ड पर लिखे दिशानिर्देशों पर ध्‍यान दें तथा सभी को सावधानीपूर्वक फॉलो करें। एग्‍जाम हॉल में तथा परीक्षा के दौरान क्‍या करना है और क्‍या नहीं करना है इसकी पूरी जानकारी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी।

    08:34 (IST)16 Jul 2019
    एडमिट कार्ड पर होनी चाहिए पासपोर्ट आकार की फोटो

    अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्‍मीदवार उसका प्रिंट आउट लें तथा उसपर अपना एक पासपोर्ट आकार का फोटो चिपका लें। एग्‍जाम सेंटर पर बगैर फोटो लगा एडमिट कार्ड लेकर जाने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

    08:08 (IST)16 Jul 2019
    देर से आने पर भी नहीं मिलेगी एंट्री

    परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को बता दें कि परीक्षा हॉल में देर से आने पर भी सेंटर में ऐंट्री नहीं मिलेगी। एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचने के लिए तय समय एडमिट कार्ड पर दिया जाएगा। उम्‍मीदवार इस बात का पूरा ध्‍यान रखें कि तय समय से पहले सेंटर पर जरूर पहुंच जाएं।

    07:30 (IST)16 Jul 2019
    बिना एडमिट कार्ड के नहीं मिलेगी एंट्री

    उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड पर अपनी पासपोर्ट आकार की फोटो लगाना भी न भूलें। RRB एग्जाम दो फेज में आयोजित किया जाएगा।

    21:48 (IST)15 Jul 2019
    इन टॉपिक्‍स से होंगे 30 सवाल

    रीजनिंग के सेक्‍शन में क्‍लासिफिकेशन, इक्‍वेलिटी, सीरीज़, कोडिंग-डीकोडिंग, ब्‍लड रिलेशन, क्‍लॉक और कैलेंडर, ऑर्डर एंड रैंकिंग, दिशा एवं दूरियां, मिसिंग नंबर्स, पज़ल तथा नॉन वर्बल रीज़निंग टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्‍नों की संख्‍या 30 होगी।

    21:03 (IST)15 Jul 2019
    बोर्ड डाक से नहीं भेजेगा एडमिट कार्ड

    रेलवे बोर्ड किसी भी उम्‍मीदवार को डाक के माध्‍यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्‍मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

    20:36 (IST)15 Jul 2019
    अलग-अलग एडमिट कार्ड होंगे जारी

    उम्मीदवारों को बता दें की एनटीपीसी सीबीटी 1, सीबीटी 2, CBAT, और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के एडमिट कार्ड अलग-अलग ज़ारी किये जाएंगे।

    19:34 (IST)15 Jul 2019
    गणित के इन चैप्‍टर्स से पूछे जाएंगे सवाल

    मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे।

    19:05 (IST)15 Jul 2019
    रेलवे ने फिर निकालीं नई नौकरी

    रेलवे ट्रे़ड अप्रेंटिस के 432 पदों पर भर्ती करेगा। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक लोग 15 जुलाई शाम 6 बजे तक आवेदन कर पाएंगे। चयनित होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के बिलासपुर छत्तीसगढ़ डिवीजन में होगी।

    18:29 (IST)15 Jul 2019
    RRB, ईस्‍ट सेंट्रल रीजन के लिए इन हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

    आरआरबी ने भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उससे निजात पाने के लिए हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए हैं। जहां कॉल करके मदद ले सकते हैं-RRB, ईस्‍ट सेंट्रल रीजन 0612-25600290612-2560035

    17:35 (IST)15 Jul 2019
    ये हैं RRB के हेल्‍पलाइन नंबर

    किसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है-91 - 98400 01274 सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 91 - 98400 01275 सोमवार से शनिवार 91 - 98400 01276 अतिरिक्‍त हेल्‍पलाइन नंबर

    16:51 (IST)15 Jul 2019
    कहां मिलेगा एग्‍जाम सेंटर का पता?

    परीक्षा के सेंटर की जानकारी के लिए उम्‍मीदवार को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसे चेक करना होगा। एडमिट कार्ड पर परीक्षा का सेंटर, शिफ्ट और परीक्षा की टाइमिंग आदि की पूरी डीटेल मिल जाएगी।

    16:12 (IST)15 Jul 2019
    ये है परीक्षा की संभावित तारीख

    एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की तारीख जल्‍द घोषित की जा सकती है। ताजा अपडेट्स के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि जून से सितंबर के बीच एग्‍जाम कराया जा सकता है। हालांकि अभी बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्‍टि नहीं हुई है लेकिन उम्‍मीद जताई जा रही है कि इन तारीखों में बोर्ड एग्‍जाम करा सकता है। इसलिए जरूरी है कि स्‍टूडेंट्स रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें।

    15:49 (IST)15 Jul 2019
    इन वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

    एनटीपीसी का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इन वेबसाइट्स से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। – आरआरबी अहमदाबाद जोन http://www.rrbahmedabad.gov.in– आरआरबी अजमेर जोन http://www.rrbajmer.gov.in– आरआरबी इलाहाबाद जोन http://www.rrbald.gov.in– आरआरबी बैंगलोर जोन http://www.rrbbnc.gov.in– आरआरबी भोपाल जोन http://www.rrbbpl.nic.in– आरआरबी भुवनेश्वर जोन http://www.rrbbbs.gov.in– आरआरबी बिलासपुर जोन http://www.rrbbilaspur.gov.in– आरआरबी चंडीगढ़ जोन http://www.rrbcdg.gov.in– आरआरबी चेन्नई जोन http://www.rrbchennai.gov.in– आरआरबी गोरखपुर जोन http://www.rrbgkp.gov.in– आरआरबी गुवाहाटी जोन http://www.rrbguwahati.gov.in– आरआरबी जम्मू श्रीनगर जोन http://www.rrbjammu.nic.in– आरआरबी कोलकाता जोन http://www.rrbkolkata.gov.in– आरआरबी मालदा जोन http://www.rrbmalda.gov.in– आरआरबी मुंबई जोन http://www.rrbmumbai.gov.in– आरआरबी मुजफ्फरपुर जोन http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in– आरआरबी पटना जोन http://www.rrbpatna.gov.in– आरआरबी रांची जोन http://www.rrbranchi.gov.in– आरआरबी सिकंदराबाद जोन http://www.rrbsecunderabad.nic.in– आरआरबी सिलीगुड़ी जोन http://www.rrbsiliguri.org– आरआरबी तिरुवनंतपुरम जोन http://www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

    15:22 (IST)15 Jul 2019
    केवल आधिकृत जानकारी पर ही करें भरोसा

    रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने छात्रों को कहा है कि वे केवल आधिकृत स्रोत से मिली जानकारी पर भरोसा करें तथा किसी भी अन्‍य सूचना अथवा भ्रामक जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की है तथा इसकी जानकारी केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी।

    15:00 (IST)15 Jul 2019
    एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर बोर्ड अधिकारी ने दी थी ये ताजा अपडेट

    एनटीपीसी के एडमिट कार्ड भी इसी महीन में जारी किए जा सकते हैं। हालांकि आरआरबी ने एग्जाम डेट या एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। बोर्ड अधिकारी ने पहले दी गई जानकारी में कहा था कि एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं।

    14:12 (IST)15 Jul 2019
    ये है भर्ती की पूरी चयन प्रक्रिया

    उम्मीदवारों को परीक्षा के दो चरणों के लिए उपस्थित होना होगा - कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT), इसके बाद स्किल टेस्‍ट। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी।

    13:47 (IST)15 Jul 2019
    ये पद हैं भर्ती प्रक्रिया में शामिल

    भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड NTPC 2019 भर्ती के जरिए गुड्स गार्ड्स, ट्रैफिट अपरेंटिस, ट्रैफिक असिस्टेंट, स्टेशन मास्टर सहित कई पदों पर भर्तियां करेगा। भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड NTPC 2019 के विभिन्न पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों नियुक्तियां देशभर के विभिन्न रेलवे रीज़न्स में की जाएगी।

    13:11 (IST)15 Jul 2019
    मेरिट के आधार पर उम्‍मीदवारों को मिलेगी नौकरी

    आरआरबी जल्द ही नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी। चयन प्रक्रिया अलग अलग पदों के लिए अलग अलग है।

    12:26 (IST)15 Jul 2019
    ये है भर्ती परीक्षा का पैटर्न

    परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और स्किल टेस्ट। CBT परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसमें 100 प्रश्न होंगे। जिसमें जनरल अवेयरनेस के 40, मैथ्स के 30 और रीजनिंग के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा लिखने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा।

    11:50 (IST)15 Jul 2019
    पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी

    रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। उॅम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड फौरन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें