RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE: RRB नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार जल्‍द ही खत्म होने वाला है। बोर्ड जुलाई के आखिर या सितंबर के पहले सप्ताह में आरआरबी की सभी रीजनल वेबसाइट्स पर एडमिट कार्ड जारी कर सकता है।  बता दें कि इसी सप्‍ताह बोर्ड ने पैरामेडिकल पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की एग्‍जाम सेंटर और सिटी की डीटेल्‍स जारी की हैं तथा एडमिट कार्ड 15 जुलाई से जारी होने हैं। एडमिट कार्ड एग्जाम से केवल 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। जब NTPC भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जाएंगे तो उम्‍मीदवारों को संबंधित रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा, क्योंकि रेलवे बोर्ड किसी भी कैंडिडेट को एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजेगा।

Sarkari Naukri-Result 2019 Notification LIVE Updates

जब तक बोर्ड कोई सूचना जारी नहीं करता, तब तक समय है परीक्षा के लिए तैयारी करने का। परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है। हम आपको बताएंगे कि परीक्षा में कहां कहां से तथा किस विषय से कितने सवाल आएंगे। बता दें कि NTPC CBT 1 परीक्षा ऑनलाइन होगी तथा 90 मिनट की होगी। एग्जाम में कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 अंक के होंगे तथा परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। और अधिक डीटेल्‍स और ताजा अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

SBI Clerk Prelims Exam Result LIVE Updates: Check Here

Live Blog

18:33 (IST)13 Jul 2019
90 मिनट और 100 सवाल

पहली स्टेज का एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें कुल 100 सवाल होंगे। इसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। परीक्षा पूरे 90 मिनट चलेगी जिसमें 100 ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍न होंगे। परीक्षा के दौरान किसी को भी बीच में उठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

17:38 (IST)13 Jul 2019
परीक्षा के दिन जरूर रखें इस बात का ख्याल

परीक्षा के दिन सेंटर पर देरी से पहुंचने पर एग्जाम हॉल में एंट्री किसी भी कीमत पर नहीं मिलेगी। इसलिए उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से पहले पहुंच जाएं। इसके लिए आपको अपने एडमिट कार्ड पर लिखे हर निर्देश को अच्छे से पढ़ना होगा। रिपोर्टिंग टाइम एडमिट कार्ड पर लिखा रहेगा।

16:56 (IST)13 Jul 2019
ऐसे मिलेगा ट्रैवेल पास

परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं दिया जाएगा। छात्रों को वेबसाइट से ही इसे डाउनलोड करना होगा। वहीं, इसके अलावा परीक्षा देने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी मिलेगा। जो एडमिट कार्ड के साथ ही अटैच होकर मिलेगा।

16:09 (IST)13 Jul 2019
एक बार में एक ही सवाल

परीक्षा ऑनलाइन होगी। परीक्षा में उम्‍मीदवार ऑफलाइन परीक्षा की तरह एक साथ कई सवाल नहीं देख पाएंगे। उन्हें स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा।

15:27 (IST)13 Jul 2019
देख लें सभी जरूरी निर्देश

उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी दिशानिर्देश अच्‍छी त‍रह पढ़ लें। परीक्षा से पहले तथा परीक्षा के दौरान क्‍या करना है अथवा क्‍या नहीं करना है, इसकी जानकारी एडमिट कार्ड पर मौजूद रहेगी।

14:50 (IST)13 Jul 2019
परीक्षा से पहले करें ये जरूरी काम

परीक्षा के दिन समय से सेंटर पर पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले सेंटर तक जाकर देख लें। इससे परीक्षा के दिन समय से एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में मदद मिलेगी। परीक्षा के दिन देरी से सेंटर पर पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

07:26 (IST)13 Jul 2019
एक्टिवेट हो गया मॉक टेस्ट

उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र, तिथि और परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी ऑफीसियल वेबसाइट पर विजट कर चेक कर सकते हैं। एससी/एसटी उम्मीदवार ट्रैवल पास डाउनलोड कर सकते हैं। हाल में मॉक टेस्ट के एक्टिवेशन के लिंक का नोटीफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

22:53 (IST)12 Jul 2019
ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर पदों से चयनित उम्मीदवार ही दे सकेंगे CBT का एग्जाम

RRB में CBT एग्जाम उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिनका चयन  ट्रैफिक असिस्टेंट और स्टेशन मास्टर पदों के लिए किया गया है। यह एग्जाम पास करने के लिए  उम्मीदवार को 42 अंक लाने जरूरी है। 

18:48 (IST)12 Jul 2019
ऐसा होगा एग्जाम, 90 मिनट और 100 सवाल

पहली स्टेज का एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें कुल 100 सवाल होंगे। इसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। परीक्षा पूरे 90 मिनट चलेगी जिसमें 100 ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍न होंगे। परीक्षा के दौरान किसी को भी बीच में उठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

17:29 (IST)12 Jul 2019
सिर्फ इन्हें मिलेगा फ्री ट्रैवेल पास

परीक्षा में शामिल होने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर देने के लिए फ्री ट्रैवल पास भी दिया जाएगा। जो एडमिट कार्ड के साथ ही अटैच होकर मिलेगा।

16:20 (IST)12 Jul 2019
पहला 100 नंबर का पेपर होगा ऑब्जेक्टिव टाइप

पहली स्टेज की परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी। इसमें कुल 100 सवाल होंगे। इसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे।

15:24 (IST)12 Jul 2019
अभ्यर्थी नहीं देख पाएंगे एक साथ कई सवाल

परीक्षा ऑनलाइन होगी। परीक्षा में उम्‍मीदवार ऑफलाइन परीक्षा की तरह एक साथ कई सवाल नहीं देख पाएंगे। उन्हें स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा।

14:53 (IST)12 Jul 2019
इस माध्यम से मिलेगा एडमिट कार्ड, साथ में होगा ट्रैवेल पास

परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं दिया जाएगा। छात्रों को वेबसाइट से ही इसे डाउनलोड करना होगा। वहीं, इसके अलावा परीक्षा देने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी मिलेगा। जो एडमिट कार्ड के साथ ही अटैच होकर मिलेगा।

14:25 (IST)12 Jul 2019
एडमिट कार्ड के लिए करना होगा करीब दो हफ्ते का इंतजार

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जुलाई के आखिरी सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। हालांकि इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। पहले बोर्ड की तरफ से बताया गया था कि, परीक्षा से करीब 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

13:42 (IST)12 Jul 2019
परीक्षा के दिन रखें ख्याल, नहीं तो एग्जाम देने से रह जाएंगे वंचित

परीक्षा के दिन सेंटर पर देरी से पहुंचने पर एग्जाम हॉल में एंट्री किसी भी कीमत पर नहीं मिलेगी। इसलिए उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से पहले पहुंच जाएं। इसके लिए आपको अपने एडमिट कार्ड पर लिखे हर निर्देश को अच्छे से पढ़ना होगा। रिपोर्टिंग टाइम एडमिट कार्ड पर लिखा रहेगा।

13:13 (IST)12 Jul 2019
स्‍क्रीन पर दिखेगा एक बार में एक ही सवाल

ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा।

12:29 (IST)12 Jul 2019
90 मिनट की परीक्षा में होंगे 100 सवाल

परीक्षा पूरे 90 मिनट चलेगी जिसमें 100 ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍न होंगे। परीक्षा के दौरान किसी को भी बीच में उठने, पानी पीने जाने या वॉशरूम इस्‍तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा समाप्‍त हो जाने पर इंविजिलेटर की इजाजत मिलने के बाद ही उम्‍मीदवार परीक्षा हॉल छोड सकेंगे।

12:10 (IST)12 Jul 2019
एग्‍जाम सेंटर पर समय से पहुंचना है जरूरी

उम्‍मीदवार परीक्षा हॉल में हर हाल में समय पर पहुंचें। परीक्षा हॉल में देर से पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को परीक्षा हॉल में किसी भी सूरत में एंट्री नहीं दी जाएगी। परीक्षा हॉल में पहुंचने का समय एडमिट कार्ड पर दिया जाएगा।

11:30 (IST)12 Jul 2019
डाक के माध्‍यम से नहीं मिलेगा एडमिट कार्ड

रेलवे बोर्ड किसी भी उम्‍मीदवार को डाक के माध्‍यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्‍मीदवारों को वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

11:05 (IST)12 Jul 2019
A4 शीट पर निकालें एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट

एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं। उम्‍मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट A4 शीट पर निकाल लें। एडमिट कार्ड किसी को भी डाक से नहीं भेजा जाएगा तथा ऑनलाइन एडमिट कार्ड ही परीक्षा केन्‍द्र पर मान्‍य होगा। एडमिट कार्ड पर अपनी फोटो चिपकाना भी न भूलें।

10:13 (IST)12 Jul 2019
ऑब्‍जेक्टिव टाइप होगा पहला 100 नंबर का पेपर

पहली स्टेज का एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें कुल 100 सवाल होंगे। इसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे।

09:38 (IST)12 Jul 2019
एग्‍जाम सेंटर का कर लें ड्राई रन

परीक्षा के दिन समय से सेंटर पर पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले सेंटर तक जाकर देख लें। इससे परीक्षा के दिन समय से एग्‍जाम सेंटर तक पहुंचने में मदद मिलेगी। परीक्षा के दिन देरी से सेंटर पर पहुंचने पर उम्‍मीदवारों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

08:51 (IST)12 Jul 2019
एडमिट कार्ड पर देख लें सभी जरूरी निर्देश

उम्‍मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर परीक्षा से जुड़े सभी जरूरी दिशानिर्देश अच्‍छी त‍रह पढ़ लें। परीक्षा से पहले तथा परीक्षा के दौरान क्‍या करना है अथवा क्‍या नहीं करना है, इसकी जानकारी एडमिट कार्ड पर मौजूद रहेगी।

08:03 (IST)12 Jul 2019
यहां जानें पूरी भर्ती प्रक्रिया

कंप्यूटर-आधारित परीक्षा यानी CBT दो स्टेज में होगा। इसके बाद स्किल टेस्‍ट/टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को फिर एक मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी परीक्षाओं के बाद, अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा और सफल हुए उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

07:41 (IST)12 Jul 2019
बोर्ड अधिकारी ने दी है ये जानकारी

यह पूछे जाने पर कि एडमिट कार्ड छात्रों के लिए कब जारी किया जाएगा, मध्य भारतीय रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमने अभी तारीखों पर अभी फैसला नहीं किया है।" बोर्ड ने साफ किया है कि अभी तारीखें तय नहीं हैं लेकिन बेहद जल्‍द कोई आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

21:59 (IST)11 Jul 2019
एडमिट कार्ड पर ही मिलेगी परीक्षा सेंटर की जानकारी

उम्‍मीदवार अपने परीक्षा सेंटर और शिफ्ट आदि की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही देख सकेंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, इसे डाउनलोड करने का लिंक रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

21:34 (IST)11 Jul 2019
CBT 2 के बाद देना होगा स्किल टेस्‍ट

RRB NTPC भर्ती के तहत जारी पदों पर आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों को दो कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षाओं से गुज़रने के बाद स्किल टेस्‍ट देना होगा। हालांकि, स्किल टेस्‍ट के अंक फाइनल रिजल्‍ट में नहीं जोड़े जाएंगे मगर इसे क्‍वालिफाई करना उम्‍मीदवारों के लिए जरूरी होगा। इसके बाद डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और योग्‍य उम्‍मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।

21:01 (IST)11 Jul 2019
एग्जाम देने के लिए मिलेगा फ्री ट्रैवल पास, जानिए कैसे

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 2019 का ऐलान एडमिट कार्ड जारी होने के 4 दिन बाद किया जाना है। परीक्षा में शामिल होने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को पेपर देने के लिए फ्री ट्रैवल पास भी दिया जाएगा। जो एडमिट कार्ड के साथ ही अटैच होकर मिलेगा।

20:30 (IST)11 Jul 2019
आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर

RRB वेस्‍ट रीजनकिसी भी समस्‍या के आने पर उम्‍मीदवार आरआरबी की हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की लिस्‍ट इस प्रकार है-RRB वेस्‍ट रीजन 02267643649, 08424919268

19:39 (IST)11 Jul 2019
कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा

जो लोग स्टेज 1 परीक्षा को क्लियर करते हैं, उन्हें स्टेज 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नकारात्मक अंकन होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

19:16 (IST)11 Jul 2019
देर से पहुंचने पर नहीं मिलेगी एंट्री

उम्‍मीदवार इस बात का ख्‍याल रखें कि परीक्षा के दिन सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा हॉल में एंट्री किसी भी कीमत पर नहीं दी जाएगी। बेहतर होगा कि उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से 15 मिनट पहले पहुंच जाएं। रिपोर्टिंग टाइम एडमिट कार्ड पर लिखा रहेगा।

18:37 (IST)11 Jul 2019
भ्रामक जानकारी से रहें सावधान

उम्‍मीदवारों को सलाह है कि RRB NTPC भर्ती परीक्षा के संबंध में इंटरनेट पर उपलब्‍ध किसी भी स्रोत से प्राप्‍त भ्रामक जानकारी पर गौर न करें। बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तिथि या एडमिट कार्ड जारी किये जाने के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। ऐसे में छात्र केवल विश्‍वस्‍नीय वेबसाइट और वेबपोर्टल की जानकारी का ही भरोसा करें।

18:04 (IST)11 Jul 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर बनाकर रखें नज़र

उम्‍मीदवार किसी भी सूचना या अपडेट के लिए केवल आधिकृत स्रोतों से प्राप्‍त जानकारियों पर ही भरोसा करें। इसके लिए छात्र रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें।

16:45 (IST)11 Jul 2019
इस गलती पर नहीं मिलेगी एग्जाम हॉल में एंट्री

उम्‍मीदवार इस बात का ख्‍याल रखें कि परीक्षा के दिन सेंटर पर देरी से पहुंचने पर परीक्षा हॉल में एंट्री किसी भी कीमत पर नहीं दी जाएगी। बेहतर होगा कि उम्‍मीदवार एग्‍जाम सेंटर पर तय समय से 15 मिनट पहले पहुंच जाएं। रिपोर्टिंग टाइम एडमिट कार्ड पर लिखा रहेगा।

16:12 (IST)11 Jul 2019
एडमिट कार्ड पर मिलेगी ये जरूरी जानकारी

अभ्‍यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसपर अपना परीक्षा का सेंटर, परीक्षा का समय, शिफ्ट, दिन तथा अन्‍य जानकारी चेक कर लें। परीक्षा हॉल के अभ्‍यर्थियों को किस प्रकार व्‍यवहार करना है इसकी जानकारी भी एडमिट कार्ड में दर्ज होगी।

15:32 (IST)11 Jul 2019
बोर्ड अधिकारी ने दी ये जरूरी जानकारी

बोर्ड अधिकारी ने जानकारी दी है कि अभी तक बोर्ड ने परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है। अधिकारी ने छात्रों को सुझाव दिया है कि वे किसी भी अनाधिकृत जानकारी पर भरोसा न करें तथा केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी जानकारी पर ही यकीन करें।

14:41 (IST)11 Jul 2019
कब जारी हो सकते हैं CBT 1 के एडमिट कार्ड

बोर्ड ने अभी तक NTPC भर्ती परीक्षा की तिथि तय नहीं की है। बोर्ड जल्‍द परीक्षा की तिथि के संबंध में कोई फैसला ले सकता है। इसके तुरंत बाद एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि की घोषणा भी कर दी जाएगी। एडमिट कार्ड इस माह के अंत तक जारी किए जा सकते हैं।

14:12 (IST)11 Jul 2019
क्‍वालिफाईड कैंडिडेट्स दे सकेंगे CBT 2

CBT 1 में पास होने वाले उम्‍मीदवार CBT 2 में बैठने के पात्र माने जाएंगे। बोर्ड परीक्षा के बाद रिजल्‍ट जारी करेगा तथा मेरिट के आधार पर CBT 2 के लिए उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई होंगे। CBT 2 भी कम्‍प्‍यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी।

13:38 (IST)11 Jul 2019
लागू होगी नेगेटिव मार्किंग

छात्र इस बात का ख्‍याल रखें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 1 अंक निर्धारित है जबकि हर गलत उत्‍तर पर उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग CBT 1 तथा CBT 2 दोनो में लागू होगी।

13:03 (IST)11 Jul 2019
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में छात्रों को पास होने के लिए न्‍यूनतम 42 अंक लाने होते हैं। न्‍यूनतम अंकों में एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्‍ल्‍यूएस/पीडब्‍ल्‍यूडी/एक्‍स सर्विसमैन श्रेणी के अभ्‍यर्थियों के लिए कोई छूट नहीं है।