RRB NTPC भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा के एडमिट कार्ड फिलहाल जारी नहीं जारी हुए हैं। बोर्ड नवंबर माह में परीक्षा आयोजित करने वाला था मगर परीक्षा समय से आयोजित नहीं की जा सकी। उम्‍मीद है कि दिसंबर के अंतिम सप्‍ताह तक बोर्ड परीक्षा की तिथि और एडमिट कार्ड के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी जारी कर सकता है। परीक्षा से 10 से 15 दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं।

35 हजार से अधिक पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए बोर्ड के पास ढ़ेरों आवेदन पहले ही आ चुके हैं। इसके चलते बोर्ड एक परीक्षा एजेंसी को यह परीक्षा आयोजित कराने का जिम्‍मा सौंपने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में परीक्षा एजेंसी के नाम पर मुहर लगते ही परीक्षा की तिथि की घोषणा भी कर दी जाएगी। उम्‍मीदवारों को सुझाव है कि वे एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार न करें तथा अपनी परीक्षा की तैयारी पूरी रखें।

Live Blog

Highlights

    10:52 (IST)20 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इन पदों पर की जानी है भर्ती

    रेलवे भर्ती बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। भर्ती कुल 35,277 पदों पर की जाएगी।

    10:27 (IST)20 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: CBT 2 के पैटर्न पर भी डाल लें नजर

    जो उम्‍मीदवारा CBT 1 क्लियर करेंगे, उन्हें CBT 2 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। 120 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित छात्रों के लिए परीक्षा का समय 120 मिनट तक बढ़ाया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

    10:09 (IST)20 Dec 2019
    CBT 1 के बाद क्‍या होगा चयन प्रक्रिया का अगला चरण

    RRB NTPC CBT 1 परीक्षा संभावित रूप में सितंबर माह में आयोजित की जाएगी। इसमें पास होने वाले उम्‍मीदवार CBT 2 में उपस्थित होने के पात्र होंगे। दोनों CBT क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए पदानुसार स्किल टेस्‍ट/ टाइप टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा।

    09:48 (IST)20 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: न करें डाक से एडमिट कार्ड आने का इंतजार

    RRB किसी भी उम्‍मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्‍त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी।

    09:29 (IST)20 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इतने होंगे परीक्षा में मैक्सिमम मार्क्‍स

    परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी।

    09:07 (IST)20 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: एडमिट कार्ड पर मिलेंगी ये जरूरी जानकारी

    परीक्षा के सेंटर शिफ्ट और टाइमिंग की जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्‍मीदवार उसपर ये सभी जानकारियां चेक कर सकेंगे। एडमिट कार्ड जल्‍द जारी किए जाने वाले हैं।

    08:49 (IST)20 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इतने नंबर लाने पर माने जाएंगे पास

    परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्‍येक टेस्‍ट बैटरी में न्यूनतम 42 अंक प्राप्त करने होंगे। परीक्षाएं उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएंगी जिन्होंने ट्रैफ़िक असिस्‍टेंट और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किया है।

    08:28 (IST)20 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: मैथमेटिक्‍स के इन सब्‍जेक्‍ट से पूछे जाएंगे सवाल

    मैथमैटिक्‍स सब्‍जेक्‍ट में सरलीकरण, ब्‍याज, प्रतिशत, अनुपात, औसत, आयु, चाल दूरी समय, बीजगणित, लाभ-हानि, नंबर सीरीज़, ज्‍योमेट्री, कार्य एवं समय तथा मिसेलीनियस टॉपिक्‍स से प्रश्‍न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्‍न 1-1 नंबर के होंगे।

    08:00 (IST)20 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देना होगा टाइप टेस्‍ट

    सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइम कीपर, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के पदों पर भर्ती के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) क्वालिफाइंग नेचर का होगा जिसका अर्थ है कि टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।

    07:44 (IST)20 Dec 2019
    CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी

    परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों को बता दें कि CBT 1 और CBT 2 में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक गलत उत्‍तर देने पर उम्‍मीदवारों के 0.33 अंक काट लिए जाएंगे। CBT 1 100 अंकों की तथा CBT 2 120 अंकों की होगी।

    07:23 (IST)20 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: डाक से नहीं भेजे जाएंगे एडमिट कार्ड

    RRB किसी भी उम्‍मीदवार को डाक से कॉल लेटर नहीं भेजेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को नियमित रूप से आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए क्योंकि यदि किसी कारणवश उम्‍मीदवार को SMS या ई-मेल प्राप्‍त नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी।

    07:08 (IST)20 Dec 2019
    एनटीपीसी के एग्जाम में पूछे जाएंगे 100 नंबर के सवाल

    रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल, रीजनिंग से 30 नंबर, गणित से 30 नंबर सहित कुल 100 अंकों के सावल पूछे जाएंगे। पेपर को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट का टाइम मिलेगा।

    06:54 (IST)20 Dec 2019
    35,000 से ज्यादा पदों पर निकलीं रेलवे एनटीपीसी में भर्तियां

    रेलवे एनटीपीसी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जुनियर टाइम कीपर, सिनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, सिनियर टाइम कीपर आदि कई पदों पर 35,000 से अधिक भर्तियां निकली हैं।

    06:43 (IST)20 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: 12वीं पास उम्मीदवारों की इन पदों पर होगी भर्ती

    आरआरबी एनटीपीसी में 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है। 12वीं पास के लिए कुल सीटों की बात करें तो यहां इनके लिए 10628 पद हैं। इनमें जूनियन कलर्क कम टाइपिस्ट के 4319, अकाउंट्स कलर्क कम टाइपिस्ट 760, जूनियर टाइम कीपर 17, ट्रेन कलर्क 592 और कॉमिर्शियल कम टिकट कलर्क के 4940 पद शामिल हैं।

    06:28 (IST)20 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इन वर्गों के उम्मीदवारों को मिलेगी इतनी छूट

    कटऑफ अंक श्रेणी के हिसाब से यूआर और इडब्लयूएस- 40%, ओबीसी (Non creamy layer)/एससी- 30%, एसटी- 25% अंकों लाने जारूरी हैं। जबकि इन सभी कैटेगरी में PwBD उम्मीदवारों को अलग से 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

    06:15 (IST)20 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: जल्‍द खत्‍म होगा छात्रों का इंतजार

    RRB NTPC भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार जल्‍द खत्‍म होने वाला है। बोर्ड ने उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया है तथा अब बोर्ड बहुत ही जल्‍द परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

    22:25 (IST)19 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देखें कौन उठा सकेगा फ्री ट्रैवल पास का लाभ

    परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए रेलवे बोर्ड आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी मुहैया कराएगा। पास की मदद से उम्‍मीदवार फ्री में रेलवे का सफर कर एग्‍जाम सिटी जा सकेंगे। याद रहे कि फ्री ट्रैवल पास का किसी अन्‍य काम के लिए उपयोग करने पर बोर्ड सख्‍त कार्यवाई करेगा।

    22:15 (IST)19 Dec 2019
    स्‍क्रीन पर दिखाई देगा एक बार में एक सवाल

    ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

    21:39 (IST)19 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: टाइम पर एग्‍जाम सेंटर पहुंचना होगा जरूरी

    एडमिट कार्ड पर उम्‍मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी दी जाएगी। परीक्षा सेंटर पर तय समय पर न पहुंच पाने पर उम्‍मीदवार को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्‍जाम सेंटर पर समय से पहुंचने के लिए उम्‍मीदवार एक दिन पहले ही एग्‍जाम सेंटर का ड्राई रन कर लें।

    20:58 (IST)19 Dec 2019
    जल्‍द खत्‍म होगा एडमिट कार्ड का इंतजार, परीक्षा आयोजित कराने के लिए कभी भी लग सकती है मुहर

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए संस्‍थान के नाम पर जल्‍द मुहर लगाने वाला है जो भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर देगा। इसके बाद बोर्ड परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर देगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट rrbonlinereg.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। कोई भी जानकारी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी।

    20:25 (IST)19 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: देखें किसे मिलेगी आयुसीमा में छूट

    आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉन-टेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

    19:46 (IST)19 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: समय समय पर चेक करते रहें अपना रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर

    NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी‍ किए जाते ही इसकी सूचना उम्‍मीदवारों को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर मिल जाएगी। वे सभी छात्र जिन्‍होनें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपने मोबाइल नंबर और ईमेल को समय समय पर चेक करते रहें।

    19:09 (IST)19 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: 4 दिन के समय में ही करनी होगी तैयारी

    रेलवे भर्ती परीक्षा से 4 दिन पहले ही परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करेगा। परीक्षा सेंटर की जानकारी एडमिट कार्ड पर ही दी जाएगी। ऐसे में उम्‍मीदवारों के पास एग्‍जाम सेंटर जाने की तैयारी करने के लिए केवल 4 दिन का समय होगा। इस समस्‍या को दूर करने के लिए रेलवे आरक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को फ्री ट्रैवल पास भी देगी।

    18:49 (IST)19 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: इन पदों पर होगी उम्‍मीदवारों की नियुक्ति

    बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

    17:33 (IST)19 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: कई वेबसाइटों पर मौजूद है भ्रामक जानकारी

    बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्‍यान दें तथा किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा। किसी भी अनाधिकृत स्रोत अथवा वेबसाइट से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें।

    17:07 (IST)19 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये है जनरल अवेयनेस सब्‍जेक्‍ट का सिलेबस

    CBT 1 परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के इन टॉपिक्‍स से सवाल पूछे जाएंगे- इकोनॉमिक्स, इतिहास, भूगोल, भारतीय रेलवे से संबंधित तथ्य और आंकड़े व इतिहास, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान से संबंधित सामान्य ज्ञान, भारतीय राजनीति, भारतीय सांस्कृतिक धरोहर, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, विशेष व्यक्तित्व, मृत्यु, पुरस्कार, खेल, सरकार की नीतियां, अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, संस्थाएं, पुरस्कार और सम्मान, महत्वपूर्ण तिथियां, महत्वपूर्ण दिन आदि।

    16:40 (IST)19 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: ये है CBT 1 परीक्षा का एग्‍जाम पैटर्न

    RRB NTPC CBT 1 के एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होने वाले हैं। टेस्‍ट ऑब्जेक्टिव होगा, इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 नंबर जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 नंबर की रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के होंगे। उम्‍मीदवारों को बता दें कि पेपर में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्‍येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।

    16:05 (IST)19 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: तय समय पर अपने आप सब्मिट हो जाएगा पेपर

    ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

    15:31 (IST)19 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: जानें किसे मिलेगी अधिकतम आयुसीमा में छूट

    आरआरबी एनटीपीसी 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी नॉन-टेक्निकल पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

    14:58 (IST)19 Dec 2019
    केवल आधिकारिक जानकारी पर ही करें भरोसा

    बोर्ड CBT 1 परीक्षा की तिथि की घोषणा जल्‍द करने वाला है। ऐसे में उम्‍मीदवारों को इस बात का ध्‍यान रखना होगा कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई सूचना पर ही ध्‍यान दें तथा किसी भी अन्‍य स्रोत से प्राप्‍त जानकारी पर भरोसा न करें। बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ही कोई सूचना जारी करेगा।

    14:37 (IST)19 Dec 2019
    जल्‍द खत्‍म होगा छात्रों का इंतजार

    RRB NTPC भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार जल्‍द खत्‍म होने वाला है। बोर्ड ने उम्‍मीदवारों के लिए एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करने का लिंक एक्टिव कर दिया है तथा अब बोर्ड बहुत ही जल्‍द परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

    13:30 (IST)19 Dec 2019
    परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होंगे एडमिट कार्ड

    उम्‍मीदवारों को बता दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा से केवल 4 दिन पहले जारी किया जाएगा। ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्‍मीदवारों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए केवल 4 दिन होंगे। इन 4 दिनों में उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम सिटी तक पहुंचने की तैयारी करनी होगी और एक दिन पहले एग्‍जाम सेंटर का दौरा कर लेना होगा।

    13:12 (IST)19 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: डाक के माध्‍यम से नहीं भेजे जाएंगे एडमिट कार्ड

    उम्‍मीदवारों को बता दें कि किसी को भी एडमिट कार्ड डाक के माध्‍यम से घर पर नहीं भेजा जाएगा। उम्‍मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

    12:37 (IST)19 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: रेलवे के इन पदों पर की जाएंगी भर्तियां

    बोर्ड एनटीपीसी (RRB NTPC) के तहत जूनियर क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेनी क्लर्क, टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट और गुड्स गार्ड्स समेत विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा। इस भर्ती अभियान द्वारा कुल 35,277 रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

    12:12 (IST)19 Dec 2019
    दो चरणों में होगी ऑनलाइन परीक्षा

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी की परीक्षा की सूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी है। इस बार कुल 35,277 खाली पोस्ट के लिए ये परीक्षा हो रही है। एनटीपीसी, पैरा मेडिकल स्टाफ, मेटीरियल व आइसोलेटिड कैटेगरी और लेवल-1 की पोस्ट के लिए सिलेबस और परीक्षा के पैटर्न इस तरह होगा। रेलवे इस परीक्षा को 2 स्टेज में करवाता है- स्टेज 1 और स्टेज 2। इन दोनों स्टेज के स्लेबस एक ही हैं, बस इनके परीक्षा का पैटर्न अलग है। ये परीक्षा 3 सेक्शन में करवाई जाती है- मैथ, रीज़निंग व जनरल इंटेलीजेंस और जनरल अवेयरनेस।

    11:42 (IST)19 Dec 2019
    इन तीन सब्‍जेक्‍ट्स से पूछे जाएंगे परीक्षा में सवाल

    एनटीपीसी एग्जाम के लिए परीक्षार्थी आखिरी वक्त में सिलेबस जरूर देख लें। ताकि आपकी तैयारी में कोई कमी न रहे। इस परीक्षा में तीन विषय पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और रीजनिंग।

    11:16 (IST)19 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: CBT 1 में पूछे जाएंगे 100 नंबर के 100 सवाल

    रेलवे एनटीपीसी की परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से 40 नंबर के सवाल, रीजनिंग से 30 नंबर, गणित से 30 नंबर सहित कुल 100 नंबर के सावल पूछे जाएंगे। पेपर को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। जबकि PwD उम्मीदवारों को 120 मिनट का टाइम मिलेगा।

    10:47 (IST)19 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: परीक्षा में लागू रहेगी नेगेटिव मार्किंग

    छात्र इस बात का ख्‍याल रखें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू होगी। प्रत्‍येक प्रश्‍न के लिए 1 अंक निर्धारित है जबकि हर गलत उत्‍तर पर उम्‍मीदवार के 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग CBT 1 तथा CBT 2 दोनो में लागू होगी।

    10:17 (IST)19 Dec 2019
    RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates: अपने आप सब्मिट हो जाएगा पेपर

    हालांकि, स्‍क्रीन पर सब्मिट का बटन उम्‍मीदवारों के लिए मौजूद रहेगा मगर 90 मिनट का समय पूरा हो जाने के बाद पेपर अपने आप सब्मिट हो जाएगा जिसके बाद अपने आंसर्स में उम्‍मीदवार कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे।

    09:52 (IST)19 Dec 2019
    ऐसे देना होगा CBT 1 एग्‍जाम

    ऑनलाइन परीक्षा में उम्‍मीदवारों को स्‍क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्‍क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्‍मीदवार एक बार में एक ही सब्‍जेक्‍ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्‍जेक्‍ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।